scorecardresearch

RIL ने बिगाड़ा मूड: सेंसेक्स 190 अंक टूटकर बंद, निफ्टी 9200 के नीचे; NTPC टॉप गेनर

Stock Market Live: शेयर बाजार की हर खबर का अपडेट

Stock Market Live: शेयर बाजार की हर खबर का अपडेट

author-image
Sushil Tripathi
New Update
Share Market Live, Stock Market Live, Nifty Live, NSE live, BSE live, Live Market Update, Market Today, stock market update in hindi, स्टॉक मार्केट, शेयर बाजार, Indian Share Market Live, Indian Stock Market Live, बीएसई, एनएसई, सेंसेक्स, निफ्टी

Ownership of foreign investors stood at 21.9% at the end of December last year, by the end of March the same dropped to 20.4%.

Share Market Live, Stock Market Live, Nifty Live, NSE live, BSE live, Live Market Update, Market Today, stock market update in hindi, स्टॉक मार्केट, शेयर बाजार, Indian Share Market Live, Indian Stock Market Live, बीएसई, एनएसई, सेंसेक्स, निफ्टी Stock Market: शेयर बाजार की हर खबर का अपडेट

Stock Market Updates in Hindi: कमजोर ग्लोबल मार्केट संकेतों के बीच घरेलू शेयर बाजार में पूरे दिन दबाव नजर आया. हालांकि कारोबार के अंत में बाजार ने अपनी गिरावट कम की. मेटल, आटो और एफएमसीजी ने गिरावट थामने का काम किया, लेकिन रिलायंस इंडस्ट्रीज ने बाजार का मूड बिगाड़ दिया. फिलहाल कारोबार के अंत में सेंसेक्स करीब 190 अंकों की गिरावट के साथ 31,371.12 के स्तर पर बंद हुआ. निफ्टी भी 43 अंक कमजोर होकर 9197 के स्तर पर बंद हुआ. आज बैंक, फाइनेंशियल और फार्मा शेयरों में कमजोरी रही है. हालांकि आटो, आईटी, मेटल शेयरों में तेजी रही. आरआईएल आज का टॉप लूजर रहा और इसमें 6 फीसदी गिरावट रही है.

भारत सहित दुनियाभर में अर्थव्यवस्था को धीरे धीरे खोले जाने के बीच निवेशक अभी सतर्क हैं. कोरोना के बढ़ते मामलों ने भी घरेलू बाजार की चिंता बढ़ाई है. पिछले कुछ दिनों से रोज औसतन 3000 मामले सामने आ रहे हैं. ग्लोबल संकेतों की बात करें तो सोमवार को डाउ जोंस में 100 अंकों से ज्यादा गिरावट रही. वहीं आज एशियाई बाजारों में भी बिकवाली देखी गई है.

Advertisment

आज के कारोबार में सेंसेक्स 30 के 20 शेयरों में तेजी रही है. एनटीपीसी में 6 फीसदी, एयरटेल में 4 फीसदी तेजी रही है. आईटीसी, इंडसइंड बैंक, पावरग्रिड और बजाज फाइनेंस आज के टॉप गेनर्स रहे. आरआईएल, एशियन पेंट्स कोटक बैंक, एचडीएफसी बैंक, एचयूएल और ओएनजीसी आज के टॉप लूजर्स हैं. निफ्टी पर 11 प्रमुख इंडेक्स में 7 हरे निशान में बंद हुए.

Nse Nifty Bse Sensex