/financial-express-hindi/media/post_banners/dELpb6lbqPWVaQTOxE07.jpg)
/financial-express-hindi/media/post_attachments/Mqu0Aebv9E0qGr7ahXim.jpg)
Stock Market Updates in Hindi: पीएम मोदी द्वारा कोरोना महामारी को देखते हुए करीब 20 लाख करोड़ के कुल राहत पैकेज के एलान से शेयर बाजार में शानदार तेजी रही है. सेंसेक्स करीब 637 अंकों की तेजी के साथ 32,008.61 के स्तर पर बंद हुआ. वहीं निफ्टी भी 187 अंकों के करीब मजबूत होकर 9,383.40 के स्तर पर बंद हुआ है. आर्थिक पैकेज के बारे में वित्त मंत्री निर्मला सीतारमन थोड़ी देर बाद जानकारी देंगी. पीएम ने लॉकडाउन 4 में ज्यादा छूट देने के भी संकेत दिए हैं. अर्थव्यवस्था खोले जाने के संकेत से भी बाजार सेंटीमेंट बेहतर हुआ है. आज शेयर बाजार में अच्छी खरीददारी देखी गई. बैंक, आटो और फाइनेंशियल शेयरों में सबसे ज्यादा तेजी है. ग्लोबल संकेतों की बात करें तो मंगलवार को डाउ जोंस करीब 457 अंक गिरकर बंद हुआ. वहीं आज एशियाई बाजारों में मिजा जुला कारोबार देखने को मिला है.
सेंसेक्स 30 के 25 शेयरों में आज तेजी रही, 5 लाल निशान में बंद हुए हैं. आज के कारोबार में एक्सिस बैंक, LT, अल्ट्राटेक सीमेंट, महिंद्रा एंड महिंद्रा, ICICI बैंक और SBI में 4.5 से 7 फीसदी तक तेजी रही है. वहीं, नेस्ले, सनफार्मा, एयरटेल, एचयूएल और टीसीएस आज के टॉप लूजर्स रहे हैं. निफ्टी पर प्रमुख 11 इंडेक्स में 9 हरे निशान में बंद हुए हैं. सिर्फ एफएमसीजी और फार्मा शेयरों में हल्की गिरावट रही है. निफ्टी बैंक 4 फीसदी से ज्यादा मजबूत हुआ है. आटो और फाइनेंशियल इंडेक्स में 2.25 फीसदी और 3.3 फीसदी तेजी रही. रियल्टी इंडेक्स भी करीब 4 फीसदी मजबूत हुआ. मेटल इंडेक्स में 3 फीसदी से ज्यादा तेजी रही है. आईटी इंडेक्स में आधे फीसदी की तेजी रही है.