/financial-express-hindi/media/post_banners/KWRcRl8fjt1ni46xO97Z.jpg)
/financial-express-hindi/media/post_attachments/fUqrJNTx5p7utQnbqiGU.jpg)
Stock Market Updates in Hindi: वित्त मंत्री निर्मला सीतारमन ने बुधवार को सरकार के आर्थिक पैकेज के पहले चरण के बारे में विस्तार से जानकारी दी, जिसमें एमएसएमई सेक्टर को बड़ी राहत दी गई है. हालांकि इस पैकेज का आज बाजार ने स्वागत नहीं किया. खराब ग्लोबल संकेतों के बीच घरेलू शेयर बाजार में भी कमजोरी देखने को मिली. कारोबार के अंत में सेंसेक्स में करीब 886 अंकों की गिरावट रही है और यह 31,122.89 के स्तर पर बंद हुआ. निफ्टी में भी 233 अंकों की गिरावट रही है और यह 9,150.10 के स्तर पर बंद हुआ. आज कारोबार में बैंक, आईटी और फाइनेंशियल शेयरों में बिकवाली देखी गई है. आज वित्त मंत्री राहत पैकेज के दूसरे चरण के बारे में जानकारी देंगी. ग्लोबल संकेतों की बात करें तो बुधवार को डाउ जोंस में 517 अंकों की गिरावट रही है. आज एशियाई बाजारों में बिकवाली रही है.
आज के कारोबार में सेंसेक्स 30 के 23 शेयरों में गिरावट रही है. इंफोसिस में 5 फीसदी कमजोरी देखने को मिली है तो टेक महिंद्रा भी 5 फीसदी से ज्यादा कमजोर हुआ है. रिलायंस इंडस्ट्रीज में 3 फीसदी से ज्यादा गिरावट रही है. एचडीएफसी बैंक और एचडीएफसी दोनों टॉप लूजर्स में हैं. इंडसइंड बैंक, पावरग्रिड में भी गिरावट देखी गई है. हीरो मामटोकॉर्प, एलएंडटी, मारुति और अल्ट्राटेक सीमेंट में तेजी देखने को मिली है. निफ्टी पर प्रमुख 11 इंडेक्स में 9 लाल निशान में बंद हुए हैं. एफएमसीजी और फार्मा में हल्की तेजी रही है. निफ्टी बैंक, आईटी और फाइनेंशियल इंडेक्स में 2 से 3 फीसदी के करीब गिरावट रही है. आटो, मेटल और रियल्टी भी कमजोर हुए हैं.