scorecardresearch

सेंसेक्स 552 अंक गिरकर बंद, निफ्टी 9818 पर; बैंक शेयरों में बिकवाली, इंडसइंड बैंक 7% टूटा

Stock Market Live: शेयर बाजार की हर खबर का अपडेट

Stock Market Live: शेयर बाजार की हर खबर का अपडेट

author-image
FE Online
New Update
Share Market Live, Stock Market Live, Nifty Live, NSE live, BSE live, Live Market Update, Market Today, stock market update in hindi, स्टॉक मार्केट, शेयर बाजार, Indian Share Market Live, Indian Stock Market Live, बीएसई, एनएसई, सेंसेक्स, निफ्टी

Nikkei 225 slipped 3.47%, Hang Seng fell 2.16%, while the Shanghai Composite was down 1%.

Share Market Live, Stock Market Live, Nifty Live, NSE live, BSE live, Live Market Update, Market Today, stock market update in hindi, स्टॉक मार्केट, शेयर बाजार, Indian Share Market Live, Indian Stock Market Live, बीएसई, एनएसई, सेंसेक्स, निफ्टी Stock Market: शेयर बाजार की हर खबर का अपडेट

Stock Market Updates in Hindi: कमजोर ग्लोबल संकेतों के बीच आज घरेलू शेयर बाजार में भी कमजोरी देखने को मिली है. पूरे दिन कारोबार में सेंसेक्स और निफ्टी दोनों लाल निशान में ट्रेड करते दिखे. कारोबार के अंत में सेंसेक्स में करीब 552 अंकों की कमजोरी रही है और यह 33,228.80 के स्तर पर बंद हुआ. वहीं निफ्टी भी 155 अंकों से ज्यादा कमजोर होकर 9,817.65 के स्तर पर बंद हुआ है. आज के कारोबार में बैंक और फाइनेंशियल शेयरों में बिकवाली देखी गई है. सिर्फ सरकारी बैंकों में कुछ खरीददारी देखने को मिली. इसके पहले शुक्रवार को भी बाजार में कमजोरी रही थी. ग्लोबल संकेतों की बात करें तो डाउ फ्यूचर्स करीब 300 अंक नीचे दिख रहा है. हालांकि शुक्रवार को डाउ जोंस 477 अंकों की तेजी के साथ बंद हुआ. आज एशियाई बाजारों में गिरावट दिखी है.

आज के कारोबार में बाजार में पहले मिला जुला रुख देखने को मिला, लेकिन बाद में बिकवाली आ गई. तकरीबन सभी प्रमुख सेकटर लाल निशान में बंद हुए. बैंक और फाइनेंशिसल शेयरों में बिकवाली ज्यादा दिखी है. निफ्टी पर बैंक इंडेक्स में 3.5 फीसदी और फाइनेंशियल इंडेक्स में 2.83 फीसदी कमजोरी देखी गई. आटो इंडेक्स में 1.65 फीसदी गिरावट रही है. FMCG इंडेक्स में भी 1 फीसदी से ज्यादा गिरावट रही. रियल्टी इंडेक्स 3 फीसदी टूटकर बंद हुआ. आईटी में मामूली दबाव दिखा. सेंसेक्स 30 के 26 शेयर लाल निशान में बंद हुए हैं. इंडसइंड बैंक में 7 फीसदी गिरावट रही. एक्सिस बैंक और बजाज फाइनेंस में 4 फीसदी से ज्यादा गिरावट रही है. आरआईएल में 1.65 फीसदी तेजी रही. एचसीएल टेक, सनफार्मा और ओएनजीसी में ही आज बढ़त रही.

Advertisment
Nse Nifty Bse Sensex