/financial-express-hindi/media/post_banners/SSYuLaL36sLLZSYBMTYm.jpg)
/financial-express-hindi/media/post_attachments/22IN7AwaeHWZJog50VEZ.jpg)
Stock Market Updates in Hindi: मजबूत ग्लोबल संकेतों के बीच आज घरेलू शेयर बाजार में अच्छी तेजी देखने को मिली है. आज के कारोबार में सेंसेक्स और निफ्टी दोनों में पूरे दिन तेजी रही. इंट्राडे में निफ्टी 10 हजार के पार निकलने में कामयाब रहा. हालांकि बाद में दोनों इंडेक्स में कुछ कमजोरी आई. कारोबार के अंत में सेंसेक्स 376 अंकों की तेजी के साथ 33,605.22 के स्तर पर बंद हुआ. वहीं निफ्टी भी 100 अंकों की तेजी के साथ 9914 के स्तर पर बंद हुआ. आज के कारोबार में मिला जुला रुख देखने को मिला है. बैंक और फाइनेंशियल शेयरों में तेजी रही, जबकि फार्मा, रियल्टी और एफएमसीजी में कमजोरी. ग्लोबल संकेतों की बात करें तो सोमवार को अमेरिकी बाजारों में शानदार रिकवरी दिखी थी. डाउ निचले स्तरों से करीब 900 अंक सुधरकर बंद हुआ. वहीं आज एशियाई बाजारों में भी बढ़त रही है.
आज के कारोबार में मिला जुला रुख देखने को मिला है. निफ्टी पर प्रमुख 11 इंडेक्स में से 6 हरे निशान में बंद हुए हैं. बैंक और फाइनेंशियल इंडेक्स 1.68 फीसदी और 2.63 फीसदी मजबूत होकर बंद हुए हैं. मेटल इंडेक्स में भी 1.28 फीसदी मजबूत हुआ. आटो, फार्मा, एफएमसीजी और रियल्टी इंडेक्स कमजोर हुए. सेंसेक्स 30 के 15 शेयरों में तेजी रही है. HDFC ट्विंस टॉप गेनर्स रहे. ICICI बैंक, इंफोसिस, कोटल बैंक और हीरो मोटोकॉर्प में भी तेजी रही है. जबकि टेक महिंद्रा, एक्सिस बैंक, इंडसइंड बैंक और आईटीसी टॉप लूजर रहे.