/financial-express-hindi/media/post_banners/FvKcaXK6h6CSRv5AY1gn.jpg)
At the end of last week’s trading, volatility tanked over 4 points while most sectoral indices gained over a per cent each.
/financial-express-hindi/media/post_attachments/pmgn7hzARPWn2Zr6DLN0.jpg)
Stock Market Live Updates in Hindi: मिले जुले ग्लोबल संकतों के बीच घरेलू शेयर बाजार में आज शानदार तेजी देखने को मिली है. कारोबार में रिलायंस इंडस्ट्रीज का शेयर 4 फीसदी मजबूत होकर बंद हुआ. वहीं बैंक व फाइनेंशियल शेयरों में भी शानदार तेजी रही. फिलहाल सेंसेक्स में 548 अंकों की तेजी है और यह 37,020.14 के स्तर पर बंद हुआ. वहीं निफ्टी भी करीब 162 अंकों की तेजी के साथ 10902 के स्तर पर बंद हुआ. आज के कारोबार में आईटी सेक्टर में मुनाफा वसूली देखने को मिली है. हालांकि आईटी को छोड़कर अन्य सभी प्रमुख सेक्टर में बढ़त रही है. इसके पहले गुरूवार को भी शेयर बाजार मजबूत होकर बंद हुआ था. ग्लोबल संकेतों की बात करें तो गुरूवार को टेक शेयरों में बिकवाली और कमजोर आर्थिक आंकड़ों के चलते यूएस मार्केट में कमजोरी रही. हालांकि आज एशियाई बाजारों में तेजी है.
आज के कारोबार में सेंसेक्स 30 के 25 शेयरों में बढ़त देखने को मिली है. ONGC, रिलायंस इंडस्ट्रीज, टाइटन एचडीएफसी बैंक, बजाज फाइनेंस, महिंद्रा एंड महिंद्रा और टाटा स्टीज आज के टॉप गेनर्स हैं. वहीं, TCS, नेस्ले इंडिया, HCL टेक और एक्सिस बैंक आज के टॉप लूजर्स हैं. निफ्टी पर प्रमुख 11 इंडेक्स में से 10 इंडेक्स हरे निशान में बंद हुए हैं. आईटी इंडेक्स में करीब आधे फीसदी की गिरावट रही है. बैंक और फाइनेंशियल इंडेक्स में 1.7 फीसदी और 1.9 फीसदी तेजी रही है. आटो इंडेक्स में भी 1.7 फीसदी तेजी रही है. फार्मा, मेटल, एफएमसीजी और रियल्टी इंडेक्स भी मजबूत होकर बंद हुए हैं.