/financial-express-hindi/media/post_banners/TFbJjmjPh8Dg9HC8WF4P.jpg)
/financial-express-hindi/media/post_attachments/fGNyIHyvlw9f3K7LkgaQ.jpg)
Stock Market Updates in Hindi: मिले जुले ग्लोबल संकेतों के बीच घरेलू शेयर बाजार में आज कमजोर होकर बंद हुआ. दिन भर के कारोबार में बाजार में उतार चढ़ाव नजर आया. एक बार बाजार में तेजी भी आई, हालांकि कारोबार के अंत में सेंसेक्स और निफ्टी लाल निशान में बुद हुए. सेंसेक्स में करीब 97 अंकों की गिरावट दिख रही है और यह 33,507.92 के स्तर पर बंद हुआ. वहीं निफ्टी भी करीब 33 अंक टूटकर 9900 के नीचे 9,881.15 के स्तर पर बंद हुआ. आज के कारोबार में बैंक और फाइनेंशियल शेयरों में गिरावट रही है. वहीं, आटो और फार्मा शेयरों में खरीददारी दिखी. इसके पहले मंगलवार को शेयर बाजार बढ़त के साथ बंद हुआ था. घरेलू बाजार के लिए ग्लोबल संकेत मिले जुले हैं. रिटेल सेल्स में रिकॉर्ड उछाल से जहां अमेरिकी बाजार मजबूत होकर बंद हुए. वहीं आज प्रमुख एशियाई बाजारों में बिकवाली देखने को मिली है. मंगलवार को डाउ जोंस 527 अंक बढ़कर बंद हुआ था.
आज के कारोबार में निफ्टी पर आटो, फार्मा, आईटी और रियल्टी इंडेक्स हरे निशान में बंद हुए. निफ्टी पर बैंक इंडेक्स 0.47 फीसदी टूटा है. फाइनेंशियल इंडेक्स में 0.82 फीसदी और एफएमसीजी इंडेक्स में 0.50 फीसदी गिरावट रही है. सेंसेक्स 30 के 14 शेयरों में बढ़त रही है. मारुति, एयरटेल, एक्सिस बैंक, इंस्इंड बैंक और बजाज फाइनेंस टॉप गेनर्स रहे. जबकि कोटक बैंक, पावरग्रिड, आईटीसी, महिंद्रा एंड महिंद्रा और एचडीएफसी टॉप लूजर्स रहे हैं.