scorecardresearch

सेंसेक्स 700 अंक बढ़कर बंद, निफ्टी 10091 पर; RIL रिकॉर्ड हाई पर, बैंक शेयरों में रैली

Stock Market Live: शेयर बाजार की हर खबर का अपडेट

Stock Market Live: शेयर बाजार की हर खबर का अपडेट

author-image
FE Online
New Update
Share Market Today, Share Market Live

Stock Market Live: Global stock markets were giving mixed signals as Dow Jones slipped 0.15% but S&P; 500 and NASDAQ gained.

Share Market Live, Stock Market Live, Nifty Live, NSE live, BSE live, Live Market Update, Market Today, stock market update in hindi, स्टॉक मार्केट, शेयर बाजार, Indian Share Market Live, Indian Stock Market Live, बीएसई, एनएसई, सेंसेक्स, निफ्टी Stock Market: शेयर बाजार की हर खबर का अपडेट

Stock Market Updates n Hindi: कमजोर ग्लोबल संकेतों के चलते शुरूआत में घरेलू शेयर बाजार में आज निवेशक सतर्क दिखे, लेकिन दोपहर बाद बाजार में अच्छी खरीददारी लौट आई है. सेंसेक्स और निफ्टी दोनों में शानदार रिकवरी देखने को मिली. कारोबार के अंत में सेंसेक्स में 700 अंकों की तेजी रही है और यह 34 हजार के पार 34,208.05 के स्तर पर बंद हुआ. वहीं निफ्टी भी 209 अंकों की तेजी के साथ 10 हजार के पार 10,090.50 के स्तर पर बंद हुआ. आज के कारोबार में बैंक और फाइनेंशियल शेयरों में शानदार रिकवरी आ गई. बाजार में चौतरफा खरीददारी के बीच मेटल शेयरों में भी अच्छी तेजी रही. इसके पहले बुधवार को भी शेयर बाजार कमजोर होकर बंद हुआ था. ग्लोबल संकेतों की बात करें तो डाउ फ्यूचर करीब 200 अंक फिसला है. बुधवार को डाउ जोंस में 170.37 अंकों यानी 0.65 फीसदी गिरावट रही है. आज एशियाई बाजारों में गिरावट देखने को मिली है.

आज के कारोबार में सेंसेक्स 30 के 22 शेयर हरे निशान में बंद हुए. बजाज फाइनेंस, कोटक बैंक, एसबीआई, पावरग्रिड, एक्सिस बैंक और एचडीएफसी बैंक आज के टॉप गेनर्स हैं. वहीं, ONGC, एचयूएल, टीसीएस, मारुति, एएयरटेल और सनफार्मा आज के टॉप लूजर्स हैं. निफ्टी पर प्रमुख 11 इंडेक्स में 11 हरे निशान में बंद हुए हैं. बैंक, फाइनेंशियल, आटो और मेटल में अच्छी तेजी रही है.

Advertisment
Nse Nifty Bse Sensex