/financial-express-hindi/media/post_banners/y1pRxy6fkYdpDXfLbNm2.jpg)
/financial-express-hindi/media/post_attachments/iabbNQHsacn6joHsKPKs.jpg)
Stock Market Updates in Hindi: बेहतर ग्लोबल संकेतों के बीच घरेलू शेयर बाजार में भी आज मजबूती रही है. कारोबार में सेंसेक्स और निफ्टी दोनों में शानदार तेजी देखने को मिली है. कारोबार के अंत में सेंसेक्स में 429 अंकों की तेजी रही है और यह 35,843.70 के स्तर पर बंद हुआ है. निफ्टी में करीब 122 अंकों की तेजी रही है और यह 10550 के पार 10,551.70 के स्तर पर बंद हुआ है. आज के कारोबार में आईटी और आटो शेयर फोकस में रहे हैं. बैंक शेयरों में दबाव रहा है. महिंद्रा एंड महिंद्रा और टाइटन कंपनी आज के टॉप गेनर्स में शामिल हैं. कारोबार में बैंक व रियल्टी को छोड़कर हर प्रमुख सेक्टर में खरीददारी देखने को मिल रही है. इसके पहले बुधवार को बाजार दायरे में बंद हुए थे. ग्लोबल संकेतों की बात करें तो कोरोना की वैक्सीन में तेजी से दुनियाभर के बाजारों का मूड अच्छा दिख रहा है. बुधवार को नैसडेक रिकॉर्ड हाई पर बंद हुआ. वहीं आज एशियाई बाजारों में तेजी देखी जा रही है.
आज के कारोबार में सेंसेक्स 30 के 22 शेयरों में तेजी रही है. M&M, टाइटन कंपनी, एचसीएल टेक, टाटा स्टील, इंफोसिस और टीसीएस आज के टॉप गेनर्स रहे हैं. जबकि एक्सिस बैंक, एचयूएल, आईसीआईसीआई बैंक, कोटक बैंक, एयरटेल और आईटीसी आज के टॉप लूजर्स रहे हैं. निफ्टी के प्रमुख 11 इंडेक्स में 8 में तेजी रही है. बैंक और रियल्टी इंडेक्स लाल निशान में बंद हुए हैं. आईटी और आटो इंडेक्स में 2 फीसदी तेजी रही है. फाइनेंशियल इंडेक्स, एफएमसीजी और मेटल भी मजबूत होकर बंद हुए.