/financial-express-hindi/media/post_banners/8KkyuZpIGvGFtKwVW7O5.jpg)
Stock Market Live: शेयर बाजार की हर खबर का अपडेट
/financial-express-hindi/media/post_attachments/rshRl1Gn9g0VZDZOjUCC.jpg)
Stock Market Updates in Hindi: दुनियाभर के बाजारों में बढ़त के बीच घरेलू शेयर बाजार में भी शानदार तेजी रही है. श्ह
शेयर बाजार लगातार 5वें दिन भी मजबूत होकर बंद हुआ है. कारोबार की शुरूआत दायरे में हुई थी, लेकिन इंट्राडे में सेंसेक्स 550 अंक से ज्यादा मजबूत हुआ. जबकि निफ्टी 10 हजार के करीब पहुंचा. कारोबार के अंत में सेंसेक्स करीब 522 अंक मजबूत होकर 33,825.53 के स्तर पर बंद हुआ. वहीं निफ्टी में 169 अंकों के करीब तेजी रही है और यह 9,995 के स्तर पर बंद हुआ. आज के कारोबार में बैंक, फाइनेंशियल, आईटी और रियल्टी शेयरों में सबसे ज्यादा खरीददारी देखी गई है. हालांकि एफएमसीजी और मेटल पर दबाव दिखा है. ग्लोबल संकेतों की बात करें तो सोमवार को डाउ जोंस 92 अंकों की तेजी के साथ बंद हुआ. वहीं आज ज्यादातर एशियाई बाजारों में तेजी देखने को मिली है. अमेरिका में जहां विरोध प्रदर्शन तेज हुआ है, वहीं अर्थव्यवस्था में रिकवरी की उम्मीद से निवेशक पैसे लगा रहे हैं.
आज के कारोबार में निफ्टी पर प्रमुख 11 इंडेक्स में 10 हरे निशान में बंद हुए हैं. बैंक और फाइनेंशियल इंडेक्स में 3 फीसदी से ज्यादा तेजी रही है. रियल्टी इंडेक्स भी 3 फीसदी मजबूत हुआ है. एफएमसीजी इंडेक्स लाल निशान में बंद हुआ, जबकि मेटल में हल्की तेजी रही. आईटी इंडेक्स 1 फीसदी के करीब मजबूत हुआ है. आटो और फार्मा इंडेक्स भी हरे निशान में बंद हुए. सेंसेक्स 30 के 23 शेयर बढ़त के साथ बंद हुए हैं. बजाज फाइनेंस में 8 फीसदी से ज्यादा तेजी रही और कोटक बैंक 7.5 फीसदी के करीब मजबूत हुए हैं. अंडसइंड बैंक, HDFC, एक्सिस बैंक, पावरग्रिड और ICICI बैंक टॉप गेनर्स रहे. मारुति, आईटीसी, नेस्ले इंडिया और एनटीपीसी आज के टॉप लूजर्स रहे.