/financial-express-hindi/media/post_banners/HFCkVrlwtj1v7bdsoCgK.jpg)
Stock Market Live: शेयर बाजार की हर खबर का अपडेट
/financial-express-hindi/media/post_attachments/T40vDItAiI3aQalDI4VC.jpg)
Stock Market Updates in Hindi: मजबूत ग्लोबल संकेतों के बीच शेयर बाजार में आज शानदार तेजी देखने को मिली है. पूरे दिन बाजार में बढ़त के साथ कारोबार हुआ. बैंक और फाइनेंशियल शेयरों में अच्छी खरीददारी देखने को मिली है, जिससे बाजार को अच्छा सपोर्ट मिला. हालांकि बजाज फाइनेंस के नतीजे अनुमान से कमजोर रहने की वजह शेयर में 4 फीसदी तक गिरावट आई. कारोबार के अंत में सेंसेक्स में 500 अंकों और यह 37900 के पार बंद हुआ. निफ्टी में भी 135 अंकों की तेजी रही और यह 11,158 के स्तर पर बंद हुआ. आज के कारोबार में पावरग्रिड, मारुति और एचडीएफसी में अच्छी तेजी देखी गई है. आज हर सेक्टर में खरीददारी देखने को मिली है. ग्लोबल संकेतों की बात करें तो सोमवार को नैसडेक रिकॉर्ड हाई पर बंद हुआ. अन्य अमेरिकी बाजार भी मजबूत रहे. वहीं आज प्रमुख एशियाई बाजारों में भी खरीददारी देखने को मिली है.
आज के कारोबार में सेंसेक्स 30 के 20 शेयरों में तेजी देखने को मिली है. पावरग्रिड, मारुति, ICICI बैंक, HDFC, कोटक बैंक और रिलायंस इंडस्ट्रीज आज के टॉप गेनर्स रहे हैं. वहीं, बजाज फाइनेंस, बजाज फिनसर्व, एशियन पेंट्स, सनफार्मा, एयरटेल और इंडसइंड बैंक आज के टॉप लूजर्स दिख रहे हैं. निफ्टी के प्रमुख 11 इंडेक्स में 9 में तेजी देखने को मिली है. बैंक इंडेक्स 2 फीसदी तो फाइनेंशियल इंडेक्स भी 2 फीसदी मजबूत हुआ है. आटो इंडेक्स में 1.73 फीसदी तेजी है. फार्मा और एफएमसीजी इंडेक्स लाल निशान में बंद हुए. आईटी, मेटल और रियल्टी इंडेक्स में तेजी देखी गई है.