/financial-express-hindi/media/post_banners/45tJsn20K6kJfX8ctXIe.jpg)
/financial-express-hindi/media/post_attachments/2KlXaIEAmsSgx2cMqEjv.jpg)
Stock Market Updates in Hindi: मिले जुले ग्लोबल संकेतों के बीच घरेलू शेयर बाजार में आज पूरे दिन तेजी रही है. कारोबार के अंत में सेंसेक्स में करीब 114 अंकों की तेजी रही है और यह 30,932.90 के स्तर पर बंद हुआ है. वहीं निफ्टी भी 34 अंकों की हल्की तेजी के साथ 9101 के स्तर पर बंद हुआ है. आज के कारोबार में आटो, एफएमसीजी, मेटल, फार्मा और रियल्टी शेयरों में तेजी देखने को मिली है. आईटीसी और एशियन पेंट्स आज के टॉप गेनर्स हैं. घरेलू स्तर पर निवेशकों को इकोनॉमी के पटरी पर लौटने को लेकर चिंता है. हालांकि धीरे धीरे दुनियाभर में अर्थव्यवस्था खुलने से सेंटीमेंट कुछ सुधरे हैं. ग्लोबल बाजारों की बात करें तो बुधवार को डाउ जोंस करीब 369 अंक मजबूत होकर बंद हुआ. वहीं आज एशिश्याई बाजारों में मिला जुला रुख देखने को मिला है.
आज के कारोबार में सेंसेक्स 30 के 16 शेयरों में तेजी रही है. आटो और एफएमसीजी शेयर टॉप गेनर्स में हैं. ITC में 7 फीसदी और एशियन पेंट्स में 5 फीसदी तेजी रही है. मारुति, बजाज आटो और सनफार्मा आज के टॉप गेनर्स में शामिल हैं. HDFC बैंक, एशियन पेंट्स, कोटक बैंक और मारुति भी टॉप गेनर्स में शामिल हैं. वहीं, बजाज फाइनेंस, इंडसइंड बैंक, NTPC, HDFC, एक्सिस बैंक और एल एंड टी टॉप लूजर्स में शामिल हैं. पर प्रमुख 11 में से 8 इंडेक्स हरे निशान में रहे हैं. निफ्टी आटो इंडेक्स और एफएमसीजी इंडेक्स दोनों में 2 फीसदी से ज्यादा तेजी रही है. मेटल, फार्मा और रियल्टी इंडेक्स में भी आधे फीसदी से 1.5 फीसदी तक तेजी रही. निफ्टी बैंक और फाइनेंशियल इंडेक्स लाल निशान में बंद हुए.