/financial-express-hindi/media/post_banners/WJJYJ3FDQnCFk3ctoJpM.jpg)
Stock Market Live: शेयर बाजार की हर खबर का अपडेट
/financial-express-hindi/media/post_attachments/IAb9crxrQN0hLlRhZVBN.jpg)
Stock Market Updates in Hindi: कमजोर ग्लोबल संकेतों के बीच कोविड-19 को लेकर आरबीआई ने कुछ बड़े एलान किए हैं. रेपो रेट में 40 अंकों की कटौती हुई है. लोन मोरेटोरियम की अवधि को 3 महीने और बढ़ाया गया है. फिलहाल बैंक सेक्टर के लिए कुछ अलग से एलान नहीं हुआ. आरबीआई के एलान से बाजार को निराशा हुई. घरेलू शेयर बाजार पर भी दबाव देखने को मिला. फिलहाल कारोबार के अंत में सेंसेक्स में करीब 260 अंकों की गिरावट रही है और यह 30,672.59 के स्तर पर बंद हुआ है. निफ्टी भी करीब 67 अंक कमजोर होकर 9039 के स्तर पर बंद हुआ है. बैंक, फाइनेंशियल और मेटल शेयरों में सबसे ज्यादा बिकवाली देखने को मिली है. ग्लोबल संकेतों की बात करें तो गुरूवार को डाउ जोंस में 102 अंकों की गिरावट रही थी. वहीं आज एशियाई बाजारों में जमकर बिकवाली देखी गई.
सेंसेक्स 30 के 18 शेयर लाल निशान में बंद हुए हैं. केकेआर के साथ जियो प्लेटफॉर्म में डील के बाद भी रिलायंस इंडस्ट्रीज में आधे फीसदी कमजोरी रही है. एक्सिस बैंक और एचडीएफसी में 5 फीसद की गिरावट रही. बजाज फाइनेंस, आईसीआईसीआई बैंक, बजाज आटो और टाटा स्टील भी टॉप लूजर्स में रहे हैं. दूसरी ओर M&M में 4 फीसदी, इंफोसिस में 3 फीसदी की तेजी रही है. आज के टॉप गेनर्स रहे. निफ्टी पर प्रमुख 11 में से 7 इंडेक्स लाल निशान में बंद हुए हैं. निफ्टी बैंक, फाइनेंशियल और मेटल इंडेक्स में 3 फीसदी तक गिरावट रही. आईटी, फार्मा और आटो इंडेक्स हरे निशान में बंद हुए हैं.