/financial-express-hindi/media/post_banners/h20FP3Xksm4nJv7ETbqE.jpg)
Nifty closed yesterday’s trading session above the 11,200 mark for the first time in 5 months, on the charts momentum has now extended towards 11,500.
/financial-express-hindi/media/post_attachments/WY1UX5FeU3r9KmobLB1H.jpg)
Stock Market News Update: मिले जुले ग्लोबल संकेतों के बीच घरेलू शेयर बाजार में आज तेजी रही है. आरआईएल, आईसीआईसीआई बैंक और एसबीआई जैसे दिग्गज शेयरों के दम पर बाजार में रौनक आ गई. सेंसेक्स में करीब 269 अंकों की तेजी है और यह 38140 के स्तर पर बंद हुआ. वहीं निफ्टी भी 83 अंकों की बढ़त के साथ 11200 के पार 11215 के स्तर पर बंद हुआ. आज के कारोबार में फार्मा और आटो शेयरों में तेजी देखने को मिली है. आरआईएल का शेयर आज 2078 के रिकॉर्ड हाई पर पहुंच गया और इसी के साथ 13 लाख करोड़ माके्रट कैप वाली पहली कंपनी बन गई है. ग्लोबल संकेतों की बात करें तो एक और आर्थिक पैकेज मिलने की उम्मीद में अमेरिकी बाजारों में तेजी देखने को मिली है. वहीं आज एशियाई बाजारों में सुस्त कारोबार होता दिख रहा है.
SBI, ICICI बैंक, आरआईएल, टेक महिंद्रा, कोटक बैंक और ITC आज के टॉप गेनर्स रहे हैं. वहीं, एक्सिस बैंक, एचयूएल, इंफोसिस, टीसीएस, अलट्राटेक सीमेंट और एलएंटी टॉप लूजर्स हैं. निफ्टी पर आईटी को छोड़कर सभी इंडेक्स हरे निशान में बंद हुए हैं. आटो, रियल्टी और फार्मा इंडेक्स में 1 फीसदी से ज्यादा तेजी रही है. बैंक, फाइनेंशियल भी करीब 1 फीसदी मजबूत हुए हैं.