/financial-express-hindi/media/post_banners/nQkXDKrpT2BlSwz1h3Bm.jpg)
/financial-express-hindi/media/post_attachments/StUeb2kjBYgBhawCJQJB.jpg)
Stock Market Updates in Hindi: कमजोर ग्लोबल संकेतों के बीच घरेलू शेयर बाजार में भी आज कमजोरी देखने को मिली है. पूरे दिन बाजार में उतार चढ़ाव रहा. अंत में दोनों प्रमुख इंडेक्स सेंसेक्स और निफ्टी गिरावट कम करने में सफल रहे, लेकिन लाल निशान में बंद हुए. सेंसेक्स में 27 अंकों की गिरावट रही है और यह 34,842.10 के स्तर पर बंद हुआ है. वहीं निफ्टी में 20 अंकों की गिरावट रही है और यह 10,285.05 के स्तर पर बंद हुआ. इसके पहले बुधवार को भी शेयर बाजार कमजोर होकर बंद हुए थे. आज के कारोबार में आईटी शेयरों में गिरावट देखने को मिली है, जबकि एफएमसीजी शेयरों में खरीददारी. ग्लोबल संकेतों की बात करें तो बुधवार को डाउ जोंस में 710.16 अंकों यानी 2.7 फीसद गिरावट रही और यह 25,445.94 के स्तर पर बंद हुआ. S&P 500 इंडेक्स के सभी 11 इंडेक्स लाल निशान में बंद हुए. वहीं आज एशियाई बाजारों में गिरावट रही है.
आज के कारोबार में सेंसेक्स 30 के 11 शेयर हरे निशान में बंद हुए हैं, जबकि 19 शेयर लाल निशान में. एशियन पेंट्स, इंफोसिस, एचसीएल टेक, महिंद्रा एंड महिंद्रा, एनटीपीसी और TCS आज के टॉप लूजर्स हैं. जबकि ITC, बजरज फाइनेंस, कोटक बैंक, एचयूएल, सनफार्मा और ICICI बैंक टॉप गेनर्स हैं. निफ्टी पर प्रमुख 11 में 5 इंडेक्स हरे निशान में बंद हुए हैं. एफएमसीजी इंडेक्स में 2 फीसदी तेजी रही है. आईटी इंडेक्स में 1 फीसदी से ज्यादा गिरावट रही है. बेंक और फाइनेंशियल इंडेक्स मजबूत हुए हैं. आटो, मेटल और रियल्टी में कमजोरी रही है. फार्मा इंडेक्स भी हरे निशान में बंद हुआ.