/financial-express-hindi/media/post_banners/jYKz8IOetKZLG7WHVEta.jpg)
/financial-express-hindi/media/post_attachments/JB9KzpOMtlAbip6spssx.jpg)
Stock Market Updates in Hindi: बेहतर ग्लोबल संकेतों के बीच घरेलू शेयर बाजार में शानदार तेजी देखने को मिली है. ग्लोबल स्तर पर अर्थव्यवस्था धीरे धीरे खुल रही है. वहीं कोरोना वायरस की वैक्सीन भी जल्द बाजार में आने की उम्मीद में निवेशकों में सेंटीमेंट बदला है. फिलहाल कारोबार के अंत में सेंसेक्स में करीब 996 अंकों की तेजी रही है और यह 31,605.22 के स्तर पर बंद हुआ है. वहीं निफ्टी भी 287 अंक मजबूत होकर 9300 के पार 9,316 के स्तर पर बंद हुआ है. इसके पहले मंगलवार को शेयर बाजार लाल निशान में बंद हुए थे. जबकि सोमवार को ईद के अवसर पर बाजार बंद थे. ग्लोबल संकेतों की बात करें तो मंगलवार को डाउ जोंस करीब 530 अंक मजबूत होकर बंद हुआ था. वहीं, आज एसजीएक्स निफ्टी में तेजी है. लेकिन दूसरे एशियाई बाजारों में मिला जुला कारोबार देखने को मिला है.
आज के कारोबार में बैंक और फाइनेंशियल शेयरों में तेजी देखने को मिली है. निफ्टी बैंक इंडेक्स 7 फीसदी से ज्यादा मजबूत हुआ है. फाइनेंशियल इंडेक्स में भी करीब 6 फीसदी तेजी रही है. निजी बैंक शेयरों में अच्छी खरीददारी देखने को मिल रही है. निफ्टी पर फार्मा सहित सिर्फ 2 इंडेक्स लाल निशान में बंद हुए है, अन्य प्रमुख इंडेक्स हरे निशान में बंद हुए. आईटी, मेटल और एफएमसीजी के अलावा रियल्टी इंडेक्स में भी तेजी रही है. सेंसेक्स 30 के 24 शेयर हरे निशान में बंद हुए हैं. टॉप गेनर्स में एक्सिस बैंक: 14.15%, ICICI बैंक: 8.89%, कोटक बैंक: 5.85%, बजाज फाइनेंस: 5.74%, HDFC बैंक 5.70% और इंडसइंड बैंक: 5.69% शामिल हैं.