/financial-express-hindi/media/post_banners/ML81vsAWpUwiDPn2kdut.jpg)
Stock Market Live: शेयर बाजार की हर खबर का अपडेट
/financial-express-hindi/media/post_attachments/OZi7rv8hh7Bd4RLv1Ugz.jpg)
Stock Market Updates in Hindi: बेहतर ग्लोबल मार्केट सेंटीमेंट के बीच घरेलू शेयर बाजार में आज लगातार दूसरे दिन तेजी देखने को मिली है. भारत सहित दुनियाभर में इकोनॉमिक गतिविधियां धीरे धीरे शुरू हो रही हैं. वहीं कोरोना वैक्सीन के बाजार में जल्द आने को लेकर उम्मीद बंधी है. इससे ग्लोबल बाजारों में तेजी देखने को मिल रही है. आज के कारोबार में सेंसेक्स में करीब 595 अंकों की तेजी रही है और यह 32,200.59 के स्तर पर बंद हुआ है. वहीं निफ्टी भी 174 अंकों की तेजी के साथ 9,488.45 के स्तर पर बंद हुआ है. इसके पहले बुधवार को भी सेंसेक्स 996 अंक मजबूत होकर बंद हुआ था. ग्लोबल बाजारों की बात करें तो बुधवार को डाउ जोंस 553.16 अंकों यानी 2.2 फीसदी की तेजी के साथ बंद हुआ. आज एशियाई बाजारों में भी खरीददारी देखने को मिली है.
आज के कारोबार में बैंक और फाइनेंशियल शेयरों में शानदार तेजी देखने को मिली है. निफ्टी पर दोनों ही इंडेक्स 2.3 फीसदी और 2.75 फीसदी के करीब मजबूत हुए हैं. आटो इंडेक्स में भी 2 फीसदी तेजी रही है. मेटल और रियल्टी इंडेक्स में भी 2 फीसदी से ज्यादा तेजी रही है. सिर्फ पीएसयू बैंक इंडेक्स ही लाल निशान में बुद हुआ है. फार्मा और एफएमसीजी भी बढ़त के साथ बंद हुए. सेंसेक्स 30 के 27 शेयरों में तेजी रही है. LT, हीरो मोटोकॉर्प, HDFC बैंक, इंडसइंड बैंक, मारुति और एचडीएफसी आज के ITC, एसबीआई और एयरटेल आज के टॉप लूजर्स हैं.