/financial-express-hindi/media/post_banners/g7xJwMtSyFn5vwqybT2v.jpg)
Stock Market Live: शेयर बाजार की हर खबर का अपडेट
/financial-express-hindi/media/post_attachments/u0mhTNeNzDaoKS7Y6nff.jpg)
Stock Market Updates in Hindi: कमजोर ग्लोबल संकेतों के बीच घरेलू शेयर बाजार में भी कमजोरी देखने को मिली है. कारोबार में सेंसेक्स और निफ्टी दोनों में ​पूरे दिन गिरावट रही है. सेंसेक्स करीब 209 अंकों की गिरावट के साथ 34,961.52 के स्तर पर बंद हुआ है. वहीं निफ्टी भी 71 अंक गिरकर 10,312.40 के स्तर पर बंद हुआ है. आज के कारोबार में बैंक और फाइनेंशियल शेयरों में फिर दबाव देखने को मिला है. आईटी शेयरों में भी बिकवाली देखी गई. हालांकि एफएमसीजी शेयरों में कुछ खरीददारी देखी गई है. पिछले हफ्ते भी बाजार में उतार चढ़ाव देखने को मिला था. ग्लोबल संकेतों की बात करें तो दुनियाभर के बाजारों में कोरोना वायरस का डर एक बार फिर दिख रहा है. शुक्रवार को डाउ जोंस में 730.05 अंकों यानी 2.84 फीसदी गिरावट रही और यह 25,015.55 के स्तर पर बंद हुआ. वहीं आज एशियाई बाजारों में गिरावट देखने को मिली है.
आज के कारोबार में सेंसेक्स 30 के 21 शेयरों में कमजोरी रही है. टॉप लूजर्स में एक्सिस बैंक, टेक महिंद्रा, एसबीआई, एल एंड टी, ओएनजीसी और इंफोसिस शामिल हैं. वहीं टॉप गेनर्स में एचडीएफसी बैंक, ITC, कोटक बैंक, एचयूएल, एयरटेल और M&M शामिल हैं. निफ्टी पर प्रमुख 11 में से 10 इंडेक्स लाल निशान में बंद हुए हैं. आईटी इंडेक्स में 1 फीसदी से ज्यादा गिरावट रही है. बैंक और फाइनेंशियल इंडेक्स में 1 फीसदी तक, आटो इंडेक्स में 1 फीसदी से ज्यादा गिरावट रही है. एफएमसीजी इंडेक्स हरे निशान में बंद हुआ है.