/financial-express-hindi/media/post_banners/81hCP1CYa5IRCFJ6VyFp.jpg)
/financial-express-hindi/media/post_attachments/LLwF3NaK50rXuY1DMwO8.jpg)
Stock Market Updates in Hindi: खराब ग्लोबल संकेतों के बीच आज घरेलू शेयर बाजार की शुरूआत कमजोरी के साथ हुई, लेकिन कारोबार के अंत में दोनों प्रमुख इंडेक्स मजबूत होकर बंद हुए. फार्मा शेयरों में शानदार तेजी से बाजार को सपोर्ट मिला है. आटो, एफएमसीजी और रियल्टी में भी अच्छी खरीददारी देखने को मिली. फिलहाल आज के कारोबार में सेंसेक्स करीब 224 अंक मजबूत होकर 32,424.10 के करीब बंद हुआ. वहीं निफ्टी भी 90 अंकों की तेजी के साथ 9580 के स्तर पर बंद हुआ है. इसके पहले लगातार 2 दिन शेयर बाजार में तेजी देखने को मिली थी. ग्लोबल संकेतों की बात करें तो यूएस और चीन के बीच टेंशन बढ़ रही है. प्रेसिडेंट ट्रंप आज यूएस-चीन संबंध पर कॉन्फ्रेंस करेंगे. वहीं यूएस में जॉब डाटा भी खराब आया है. गुरूवार को डाउ जोंस गुरूवार को करीब 148 अंक टूटकर बंद हुआ. वहीं आज एशियाई बाजारों में भी बिकवाली देखी गई.
आज के कारोबार में सेंसेक्स 30 के 22 शेयरों में तेजी देखने को मिली है. ONGC, बजाज आटो, ITC, सनफार्मा, नेस्ले इंडिया और LT आज के टॉप गेनर्स रहे हैं. वहीं, इंफोसिस, एक्सिस बैंक, एयरटेल, टीसीएस, टाइटन और महिंद्रा एंड महिंद्रा टॉप लूजर्स में शामिल हैं. निफ्टी पर प्रमुख 11 इंडेक्स में 9 इंडेक्स हरे निशान में बंद हुए हैं. फार्मा इंडेक्स में 3 फीसदी से ज्यादा मजबूती आई है. एफएमसीजी में 4 फीसदी से ज्यादा, जबकि मेटल में 3 फीसदी से ज्यादा तेजी रही है. एफएमसीजी इंडेक्स में 2 फीसदी से ज्यादा तेजी रही है. बैंक, आटो, फाइनेंशियन में भी तेजी रही. आईटी इंडेक्स में हल्की गिरावट है.