/financial-express-hindi/media/post_banners/RdVF0RA0mKpapLPq19Hb.jpg)
Stock Market Live: शेयर बाजार की हर खबर का अपडेट
/financial-express-hindi/media/post_attachments/sWsb4UqtKy5gwRHrnVKm.jpg)
Stock Market Updates in Hindi: बेहतर ग्लोबल संकेतों के बीच घरेलू शेयर बाजार में भी तेजी देखने को मिली है. आज पूरे दिन कारोबार में सेंसेक्स और निफ्टी दोनों में अच्छी बढ़त देखने को मिली है. निफ्टी 10600 के पार बंद हुआ. निफ्टी में आज 52 अंकों की तेजी रही है और यह 10603 के स्तर पर बंद हुआ. सेंसेक्स में 178 अंकों की तेजी रही और यह 36021 के स्तर पर बंद हुआ. आज के कारोबार में बाजार में खरीददारी देखने को मिली है. आईटी और आटो शेयरों में अच्छी तेजी देखने को मिली है. बैंक, फाइनेंशियल में कमजोरी रही है. इसके पहले गुरूवार को भी शेयर बाजार मजबूत होकर बंद हुआ था. ग्लोबल संकेतों की बात करें तो डाउ जोंस गुरूवार को 92 अंकों की तेजी के साथ बंद हुआ. वहीं आज एशियाई बाजारों में भी खरीददारी देखी गई है.
आज के कारोबार में सेंसेक्स 30 के करीब 19 शेयरों में तेजी देखने को मिली है. एयरटेल, बजाज आटो, टीसीएस, टाइटन, HCL टेक और आरआईएल आज के टॉप गेनर्स हैं. वहीं इंडसइंड बैंक, टाटा स्टील, HDFC बैंक, बजाज फाइनेंस, बजाज फिनसर्व और मारुति सुजुकी आज के टॉप लूजर्स हैं. आज के कारोबार में निफ्टी के प्रमुख 11 इंडेक्स में 5 में तेजी दिखी है. आईटी और आटो इंडेक्स मजबूत हुए हैं. बैंक व फाइनेंशियल के अलावा मेटल इंडेक्स में भी गिरावट रही है. एफएमसीजी और फार्मा इंडेक्स भी मजबूत होकर बंद हुए.