/financial-express-hindi/media/post_banners/WkuXx9CYrAb6cFApcdYG.jpg)
/financial-express-hindi/media/post_attachments/48S4QEIbwOfpa56FOxFD.jpg)
Stock Market Live Updates in Hindi: मजबूत ग्लोबल रुझानों के दम पर भारतीय शेयर बाजार (Indian Stock Market) मंगलवार को शानदार तेजी दर्ज करते हुए प्री-बजट लेवल पर पहुंच गए. बीएसई (BSE) का सेंसेक्स (Sensex) 917 अंक की जबरदस्त तेजी लेकर 40,789.38 पर बंद हुआ. सत्र के दौरान सेंसेक्स 40,818.94 अंक लेवल छुआ. वहीं, एनएसई (NSE) का निफ्टी (Nifty) 271.75 की उछाल लेकर 11,979.65 पर बंद हुआ. सेंसेक्स में टाइटन टॉप गेनर रहा. टाइटन के शेयरों में 7.5 फीसदी से ज्यादा की तेजी दर्ज की गई. बता दें, बजट के दिन शेयर बाजारों में तगड़ी गिरावट दर्ज की गई थी.
इससे पहले मंगलवार को बीएसई का सेंसेक्स 306 अंक की मजबूती लेकर 40,178.74 और एनएसई का निफ्टी 78.35 अंक उछलकर 11,783.40 पर खुला. बैंकिंग और ऑटो कंपनियों के शेयरों तगड़ा उछला रहा.
सेंसेक्स में टाइटन टॉप गेनर
सेंसेकस में टाइटन टॉप गेनर रहा. करोबारी सत्र के दौरान इसमें 7.79 फीसदी का उछाल आया. सेंसेक्स में टॉप गेनर्स में इसके अलावा आईटीसी, एचडीएफसी, बजाज फाइनेंस और टाटा स्टील शामिल रहे. रिलायंस इंडस्ट्रीज के शेयरों में 2.89 फीसदी की तेजी दर्ज की गई. सेंसेक्स की 30 में से 28 कंपनियों के शेयरों में तेजी रही. सिर्फ बजाज आटो और हिंदुस्तान यूनिलीवर में गिरावट रही0
NSE के सभी सेक्टोरल इंडेक्स हरे निशान में
कारोबारी सत्र के दौरान एनएसई के सभी सेक्टोरल इंडेक्स हरे निशान में रहे. निफ्टी मेटल में सबसे ज्यादा 3.32 फीसदी की तेजी दर्ज की गई. इसके अलावा, निफ्टी बैंक में 2.21 फीसदी, निफ्टी फाइनेंशियल सर्विसेज में 2.87 फीसदी, निफ्टी रियल्टी 2.77 फीसदी और निफ्टी फार्मा 1.94 फीसदी की बढ़त रही.
बाजार में क्यों आई तेजी?
बाजार के जानकारों के अनुसार, घातक कोरोनावायरस के निपटने की कोशिशें और हाल के दिनों में क्रूड की कीमतों में अच्छी खासी गिरावट से निवेशकों को भरोसा बेहतर हुआ है. इस बीच, शंघाई, हांगकांग, टोक्यो और सियोल के बाजारों में मजबूती देखी गई. यूरोपी बाजारों में भी सकारात्मक नोट पर कारोबार की शुरुआत हुई. ब्रेंड क्रूड फ्यूचर 54.97 डॉलर प्रति बैरल पर रहा. वहीं, डॉलर के मुकाबले 16 पैसे बढ़कर 71.22 रुपये प्रति डॉलर पर रहा.