/financial-express-hindi/media/post_banners/3ZHkH63yXrWVVYAMSPKD.jpg)
/financial-express-hindi/media/post_attachments/TT4OZLDFXPZP0NvdxK6i.jpg)
Stock Market Updates in Hindi: शेयर बाजार में आज पूरे दिन तेजी देखने को मिली है. बाजार की शुरूआत शानदार तेजी के साथ हुई, हालांकि बाद में यह अपन उपरी स्तरों से कमजोर होकर बंद हुआ. मजबूत ग्लोबल संकेतों के चलते घरेलू बाजार को शुरूआती घंटों में बल मिला. दिग्गज शेयरों में बढ़त से भी बाजार में मजबूती आई है. कारोबार के अंत में सेंसेक्स 88 अंकों की तेजी के साथ 34,370.58 के स्तर पर बंद हुआ. वहीं निफ्टी 25 अंकों की तेजी के साथ 10150 के पार 10,167.45 के स्तर पर बंद हुआ. शुक्रवार को भी शेयर बाजार मजबूत होकर बंद हुए थे. फार्मा सेक्टर को छोड़कर हर सेक्टर में आज खरीददारी है. ग्लोबल संकेतों की बात करें तो शुक्रवार को रोजगार संबंधी आंकड़े बेहतर आने से अमेरिकी बाजरों में तेजी रही. वहीं आज प्रमुख एशियाई बाजारों में भी तेजी देखने को मिली है.
आज के कारोबार में बाजार में मिला जुलख रुख रहा है. निफ्टी के 11 में से 6 प्रमुख इंडेक्स में तेजी रही है. निफ्टी बैंक करीब 1 फीसदी मजबूत हुआ है. आईटी इंडेक्स में 1.8 फीसदी तेजी रही है. फाइनेंशियल इंडेक्स आधे फीसदी से ज्यादा मजबूत हुआ. फार्मा इंडेक्स 1.5 फीसदी से ज्यादा अूटा है. आटो और एफएमसीजी में भी कमजोरी रही है. सेंसेक्स 30 के 16 शेयरों में खरीददारी रही है. इंडसइंड बैंक 7 फीसदी मजबूत हुआ है तो एक्सिस बैंक में 6 फीसदी तेजी रही है. बजाज फाइनेंस 5 फीसदी मजबूत हुआ है. ओएनजीसी में 4.5 फीसदी तेजी रही. महिंद्रा एंड महिंद्रा टॉप लूजर रहा है. एचडीएफसी बैंक, टाटा स्टील, नेस्ले और अल्ट्राटेक सीमेंट टॉप लूजर्स में शामिल हैं.