/financial-express-hindi/media/post_banners/5yDLtF6rMIAWpYpAKc58.jpg)
Global cues look negative with US markets showing some signs of losing steam now.
/financial-express-hindi/media/post_attachments/xc6iBQGfobo3n2QSC4FP.jpg)
Stock Market Updates in Hindi: बेहतर ग्लोबल संकेतों के बीच घरेलू शेयर बाजार में भी आज अच्छी तेजी देखने को मिल रही है. कारोबार में सेंसेक्स और निफ्टी दोनों में मजबूत होकर बंद हुए. सेंसेक्स में करीब 409 अंकों की तेजी रही है और यह 36,737.69 के सतर पर बंद हुआ. वहीं निफ्टी में 108 अंकों की तेजी रही है और यह 10813 के स्तर पर बंद हुआ. आज के कारोबार में बाजार में चौतरफा तेजी है. बैंक, फाइनेंशियल, मेटल और रियल्टी शेयरों में अच्छा एक्शन देखने को मिला है. सरकारी बैंकों में खरीददारी रही है. इसके पहले बुधवार को बाजार में लगातार 5 दिन की तेजी पर ब्रेक लगा था. ग्लोबल संकेतों की बात करें तो बुधवार को डाउ जोंस 177.10 अंकों की तेजी के साथ 26,067.28 के स्तर पर बंद हुआ. एशियाई बाजारों में तेजी रही है.
आज के कारोबार में सेंसेक्स 30 के 22 शेयरों में तेजी रही है. आज के टॉप गेनर्स में बजाज फाइनेंस, एसबीआई, टाटा स्टील, HDFC, बजाज फिनसर्व और HCL टेक​ शामिल हैं. जबकि टॉप लूजर्स में ONGC, टेक महिंद्रा, मारुति, टीसीएस, एचयूएल और आईटीसी शामिल हैं. निफ्टी के प्रमुख 11 इंडेक्स में 10 इंडेक्स में तेजी रही है. एफएमसीजी इंडेक्स में 0.33 फीसदी गिरावट है. बैंक और फाइनेंशियल इंडेक्स में 1.43 फीसदी और 1.58 फीसदी की तेजी है. मेटल इंडेक्स में करीब 2 फीसदी की तेजी रही है. आईटी, आटो, रियल्टी सभी हरे निशान में बंद हुए हैं.