/financial-express-hindi/media/post_banners/aUqyPpAkmc9aGM46lTo6.jpg)
Stock Market Closed: आज के कारोबार में सेंसेक्स और निफ्टी दोनों इंडेक्स मजबूत होकर बंद हुए हैं
Stock Market Update Today: मिले-जुले ग्लोबल संकेतों के बावजूद भारतीय शेयर बाजार में आज तेजी देखने को मिली. आज के कारोबार में सेंसेक्स और निफ्टी दोनों इंडेक्स मजबूत होकर बंद हुए हैं. सेंसेक्स में 234 अंकों से ज्यादा तेजी देखने को मिली है. जबकि निफ्टी भी 18314 के करीब बंद हुआ है. आज के कारोबार में निफ्टी पर बैंक और फाइनेंशियल सर्विस इंडेक्स लाल निशान में बंद हुए हैं. जबकि आईटी, बैंक और एफएमसीजी हरे निशान में बंद हुए हैं. फिलहाल सेंसेक्स में 234 (+0.38%) अंकों की तेजी रही है और यह 61,963 के लेवल पर बंद हुआ है. जबकि निफ्टी 111 (0.61%) अंक बढ़कर 18314 के लेवल पर बंद हुआ है. आज के टॉप गेनर्स में ADANIENT, ADANIPORTS, DIVISLAB, APOLLOSHOP और TECHM शामिल हैं. जबकि टॉप लूजर्स में HEROMOTOCO, AXISBANK और NESTLEIND शामिल हैं.
दूसरी तरफ, सिंगापुर एक्सचेंज (SGX) पर निफ्टी वायदा आज सुबह के कारोबार में 26 अंक या 0.14 फीसदी की गिरावट के साथ 18,212 पर कारोबार कर रहा था. एशियाई बाजार हरे रंग में कारोबार कर रहे थे. हांगकांग का हैंग सेंग 0.4 फीसदी बढ़ा, चीन का शंघाई कंपोजिट सूचकांक 0.41 फीसदी ऊपर था, दक्षिण कोरिया का KOSPI 0.72 फीसदी चढ़ गया और जापान का निक्केई 225 सपाट कारोबार कर रहा था. अमेरिकी बाजार में शुक्रवार के सत्र को लाल रंग में समाप्त हुआ.डॉव जोन्स इंडस्ट्रियल एवरेज (डीजेआईए) 0.33 फीसदी गिर गया, एसएंडपी 500 0.14 फीसदी गिर गया और टेक-हैवी नैस्डैक 0.24 फीसदी गिर गया.
- 15:55 (IST) 22 May 2023टॉप गेनर्स/ टॉप लूजर्स
आज के टॉप गेनर्स में ADANIENT, ADANIPORTS, DIVISLAB, APOLLOSHOP और TECHM शामिल हैं. जबकि टॉप लूजर्स में HEROMOTOCO, AXISBANK और NESTLEIND शामिल हैं.
- 15:55 (IST) 22 May 2023आईटी सेक्टर हरे रंग में बंद
आज के कारोबार में निफ्टी पर बैंक और फाइनेंशियल सर्विस इंडेक्स लाल निशान में बंद हुए हैं. जबकि आईटी, बैंक और एफएमसीजी हरे निशान में बंद हुए हैं.
- 15:54 (IST) 22 May 2023शेयर बाजार में रही आज तेजी
मिले-जुले ग्लोबल संकेतों के बावजूद भारतीय शेयर बाजार में आज तेजी देखने को मिली. आज के कारोबार में सेंसेक्स और निफ्टी दोनों इंडेक्स मजबूत होकर बंद हुए हैं. सेंसेक्स में 234 अंकों से ज्यादा तेजी देखने को मिली है. जबकि निफ्टी भी 18314 के करीब बंद हुआ है.
- 13:47 (IST) 22 May 2023अडानी एंटरप्राइजेज के शेयर में 15% का उछाल
अडानी एंटरप्राइजेज के शेयर में आज 15% का उछाल देखा गया है. अडानी एंटरप्राइजेज के शेयर की कीमत आज 15 फीसदी बढ़कर 2244.85 रुपये हो गई, जिसमें अडानी पोर्ट्स एंड स्पेशल इकोनॉमिक ज़ोन के शेयर लगभग 10 फीसदी बढ़कर 752.55 रुपये, अडानी पावर के शेयर 5 फीसदी उछलकर 248 रुपये, अडानी ट्रांसमिशन के शेयर 5 फीसदी बढ़कर 825.35 रुपये, अडानी ग्रीन एनर्जी के शेयर 5 फीसदी बढ़कर 942.4 रुपये, अडानी टोटल गैस के शेयर 5% बढ़कर 721.35 रुपये हो गया.
- 10:42 (IST) 22 May 2023पावर ग्रिड शेयर की कीमत 2% का उछाल
मार्च को समाप्त तिमाही में गिरावट के बावजूद पावर ग्रिड शेयर की कीमत आज 2% उछलकर 238.5 रुपये हो गई. पावर ग्रिड कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया ने मार्च में समाप्त तिमाही में अपने स्टैंडअलोन नेट प्रॉफिट में 2.5 फीसदी की गिरावट देखी गई. इस दौरान इसकी नेट प्रॉफिट 4,214.40 रही. वहीं, वित्त वर्ष 2023 की चौथी तिमाही में ऑपेरशन रेवेन्यू 12.5 फीसदी ​​की वृद्धि के साथ 11,494.90 करोड़ रुपये की वृद्धि हुई.
- 10:02 (IST) 22 May 2023Top Gainers/Top Losers
निफ्टी 50 पर Top Gainers में अडानी एटरप्राइजेज, अदानी पोर्ट्स, एनटीपीसी, बजाज ऑटो और पावर ग्रिड थे, जबकि Top Losers में एशियन पेंट्स, हिंडाल्को, भारती एयरटेल, एक्सिस बैंक और महिंद्रा एंड महिंद्रा थे.
- 09:59 (IST) 22 May 2023निफ्टी आईटी में उछाल
सेक्टोरल इंडेक्स में, बैंक निफ्टी 33.55 अंक या 0.08 फीसदी गिरकर 43,935.85 पर आ गया, जबकि निफ्टी आईटी 140.40 अंक या 0.50 फीसदी उछलकर 28,444.05 पर आ गया.
- 09:35 (IST) 22 May 2023बढ़त के साथ खुला शेयर बाजार
मिले-जुले वैश्विक संकेतों के बाबजूद आज यानी सोमवार को शेयर बाजार पॉजिटीव नोट पर खुले. फिलहाल NSE निफ्टी 40 अंक बढ़कर 18251 पर और BSE सेंसेक्स 135 अंक बढ़कर 61864 पर कारोबार कर रहा है.
- 09:03 (IST) 22 May 2023अमेरिकी बाजार में गिरावट
अमेरिकी बाजार में शुक्रवार के सत्र को लाल रंग में समाप्त हुआ.डॉव जोन्स इंडस्ट्रियल एवरेज (डीजेआईए) 0.33 फीसदी गिर गया, एसएंडपी 500 0.14 फीसदी गिर गया और टेक-हैवी नैस्डैक 0.24 फीसदी गिर गया
- 09:03 (IST) 22 May 2023एशियाई बाजार में रहा पॉजिटिव ट्रेंड
एशियाई बाजार हरे रंग में कारोबार कर रहे थे. हांगकांग का हैंग सेंग 0.4 फीसदी बढ़ा, चीन का शंघाई कंपोजिट सूचकांक 0.41 फीसदी ऊपर था, दक्षिण कोरिया का KOSPI 0.72 फीसदी चढ़ गया और जापान का निक्केई 225 सपाट कारोबार कर रहा था.
- 09:02 (IST) 22 May 2023पिछला कारोबार बढ़त के साथ हुआ था बंद
शुक्रवार को, एनएसई निफ्टी 50 73.45 अंक या 0.41 फीसदी बढ़कर 18,203.40 पर और बीएसई सेंसेक्स 297.94 अंक या 0.48 फीसदी बढ़कर 61,729.68 पर पहुंच गया. सेक्टोरल इंडेक्स में, बैंक निफ्टी 217.1 अंक या 0.50 फीसदी बढ़कर 43,969.40 पर, निफ्टी आईटी 1.47 फीसदी जबकि निफ्टी फार्मा 0.96 फीसदी गिर गया
- 09:02 (IST) 22 May 2023सपाट खुल सकता है शेयर बाजार
मिले-जुले वैश्विक संकेतों के बीच घरेलू सूचकांक सपाट शुरुआत कर सकते हैं. सिंगापुर एक्सचेंज (SGX) पर निफ्टी वायदा आज सुबह के कारोबार में 26 अंक या 0.14 फीसदी की गिरावट के साथ 18,212 पर कारोबार कर रहा था.