/financial-express-hindi/media/post_banners/pQ35aL2Bh6dC7btBkIgH.jpg)
Stock Market Closed: आज के कारोबार में सेंसेक्स और निफ्टी दोनों इंडेक्स कमजोर होकर बंद हुए हैं
Stock Market Closed: मजबूत ग्लोबल संकेतों के बीच भारतीय शेयर बाजार में आज गिरावट देखने को मिली. आज के कारोबार में सेंसेक्स और निफ्टी दोनों इंडेक्स कमजोर होकर बंद हुए हैं. सेंसेक्स में 308 अंकों से ज्यादा की गिरावट देखने को मिली है. जबकि निफ्टी भी 18,196 के करीब बंद हुआ है. आज के कारोबार में निफ्टी पर बैंक, आईटी, फाइनेंशियल सर्विसेज, मेटल और फार्मा इंडेक्स लाल निशान में बंद हुए हैं. जबकि ऑटो और एफएमसीजी हरे निशान में बंद हुए. ग्लोबल संकेतों की बात करें तो आज के कारोबार में प्रमुख एशियाई बाजारों में मिला-जुला कारोबार देखने को मिला. फिलहाल सेंसेक्स में 308 (-50%) अंकों की गिरावट रही है और यह 61,623.67 के लेवल पर बंद हुआ है. जबकि निफ्टी-90.40 (-0.49%)अंक गिरकर 18,196 के लेवल पर बंद हुआ है. आज के टॉप गेनर्स में HEROMOTOCO, INDUSINDBK, UPL, ITC, BHARTIARTL और BPCL शामिल हैं. जबकि टॉप लूजर्स में KOTAKBANK, APOLLOHOSP, SBILIFE और TCS शामिल हैं.
दूसरी तरफ, अमेरिकी बाजार ने रात भर के सत्र को गिरावट के साथ समाप्त किया. डॉव जोन्स इंडस्ट्रियल एवरेज (डीजेआईए) 1.01 फीसदी, एसएंडपी 500 0.64 फीसदी और टेक-हैवी नैस्डैक 0.18 फीसदी गिरा. मंगलवार को एनएसई निफ्टी 50 112.35 अंक या 0.61 फीसदी गिरकर 18,286.5 पर और बीएसई सेंसेक्स 413.24 अंक या 0.66 फीसदी गिरकर 61,932.47 पर बंद हुआ. सेक्टोरल इंडेक्स में, बैंक निफ्टी 168.40 अंक या 0.38 फीसदी गिरकर 43,903.70 पर, निफ्टी ऑटो 130.15 अंक या 0.93 फीसदी गिरकर 13,877.70 पर जबकि निफ्टी पीएसयू बैंक 28.90 अंक या 0.72 फीसदी बढ़कर 4,049.70 पर बंद हुआ.
- 14:33 (IST) 17 May 2023LIC Housing Finance का शेयर 7% गिरा
LIC Housing Finance के शेयर में आज 7% से ज्यादा की गिरावट आई है. शेयरों में यह गिरावट रिजल्ट जारी करने के एक दिन बाद देखने को मिल रही है.
- 14:33 (IST) 17 May 2023LIC Housing Finance का शेयर 7% गिरा
LIC Housing Finance के शेयर में आज 7% से ज्यादा की गिरावट आई है. शेयरों में यह गिरावट रिजल्ट जारी करने के एक दिन बाद देखने को मिल रही है.
- 13:37 (IST) 17 May 2023Shoonya एआई-आधारित सिग्नल्स की पेशकश करने वाला पहला ट्रेडिंग प्लेटफॉर्म बना.
Shoonya एआई-आधारित सिग्नल्स की पेशकश करने वाला भारत का पहला ट्रेडिंग प्लेटफॉर्म बना. कंपनी ने इसके लिए कंपनी ने आई नो फर्स्ट (आईकेएफ) के साथ साझेदारी की है.
- 12:44 (IST) 17 May 2023निफ्टी में गिरावट लगातार जारी
इंट्राडे ट्रेड में बेंचमार्क इंडेक्स दबाव में रहे. एनएसई निफ्टी 50 123.85 अंक या 0.68% गिरकर 18,161.1 के निचले स्तर पर पहुंच गया.
- 11:50 (IST) 17 May 2023एलआईसी हाउसिंग फाइनेंस के शेयरों में 6% की तेजी
एलआईसी हाउसिंग फाइनेंस शेयर की कीमत आज 6.15% गिरकर 370.8 रुपये हो गई. कंपनी के बोर्ड ने FY23 के लिए प्रत्येक 2 रुपये के इक्विटी शेयर पर 8.50 रुपये के डिविडेंड का सुझाव दिया. एलआईसी हाउसिंग फाइनेंस ने अपने नेट प्रॉफिट में 5.5% की छलांग दर्ज की, जो पिछले वर्ष की इसी अवधि में 1,118.6 करोड़ रुपये की तुलना में 1,180.3 करोड़ रुपये पर आ गया.
- 11:06 (IST) 17 May 2023बैंक निफ्टी 100 अंक गिरा
बैंक निफ्टी 104.25 अंक या 0.24% गिरकर 43,799.45 पर आ गया. टॉप लूजर्स में आईडीएफसी फर्स्ट बैंक, कोटक बैंक, एयू बैंक, बंधन बैंक और आईसीआईसीआई बैंक थे जबकि टॉप गेनर्स में इंडसइंड बैंक, पीएनबी, एसबीआईएन, बैंक ऑफ बड़ौदा और एक्सिस बैंक थे.
- 10:14 (IST) 17 May 2023भारती एयरटेल के शेयर में 1% का उछाल
कंपनी के Q4FY23 के मुनाफे में 3,005.60 करोड़ रुपये होने के बाद भारती एयरटेल के शेयर की कीमत 1 फीसदी बढ़कर 797.4 रुपये हो गई, जो पिछले साल की समान तिमाही में 2,007.80 करोड़ रुपये से 49.7 फीसदी अधिक थी.
- 10:13 (IST) 17 May 2023टॉप गेनर्स, टॉप लूजर्स
निफ्टी 50 पर टॉप गेनर्स में बीपीसीएल, भारती एयरटेल, बजाज ऑटो, कोल इंडिया और हीरो मोटोकॉर्प थे जबकि टॉप लूजर्स में जेएसडब्ल्यू स्टील, टेक महिंद्रा, हिंडाल्को, आयशर मोटर्स और इंफोसिस थे.
- 09:57 (IST) 17 May 2023भारती एयरटेल के शेयर में 1% का उछाल
कंपनी के Q4FY23 के मुनाफे में 3,005.60 करोड़ रुपये होने के बाद भारती एयरटेल के शेयर की कीमत 1 फीसदी बढ़कर 797.4 रुपये हो गई, जो पिछले साल की समान तिमाही में 2,007.80 करोड़ रुपये से 49.7 फीसदी अधिक थी.
- 09:55 (IST) 17 May 2023फ्लैट खुले शेयर बाजार
पॉजिटिव वैश्विक संकेतों के बावजूद बुधवार को बैंचमार्क सूचकांक फ्लैट खुले. फिलहाल NSE निफ्टी 20 अंकों की गिरावट के साथ 18268 पर और BSE सेंसेक्स 65 अंकों की गिरावट के साथ 61870 पर ट्रेड कर रहा है.
- 09:21 (IST) 17 May 2023FII/DII data
एनएसई पर उपलब्ध आंकड़ों के अनुसार, विदेशी संस्थागत निवेशकों (FII) ने शुद्ध रूप से 1,406.86 करोड़ रुपये के शेयर खरीदे, जबकि घरेलू संस्थागत निवेशकों (DII) ने 16 मई को शुद्ध रूप से 886.17 करोड़ रुपये के शेयर बेचे.
- 09:03 (IST) 17 May 2023SGX Nifty 40 अंक गिरा
सिंगापुर एक्सचेंज (SGX) पर निफ्टी वायदा आज सुबह के कारोबार में 40 अंक या 0.22 फीसदी की गिरावट के साथ 18,289.5 पर कारोबार कर रहा था.
- 09:03 (IST) 17 May 2023एशियाई बाजार में मिक्स्ड ट्रेड
एशियाई बाजार मिश्रित कारोबार कर रहे थे. हांगकांग का हैंग सेंग 0.33 फीसदी गिर गया और चीन का शंघाई कंपोजिट सूचकांक 0.33 फीसदी गिर गया, जबकि दक्षिण कोरिया का KOSPI 0.47 फीसदी और जापान का निक्केई 225 0.73 फीसदी चढ़ गया.
- 09:02 (IST) 17 May 2023अमेरिकी बाजार में गिरावट
अमेरिकी बाजार ने रात भर के सत्र को गिरावट के साथ समाप्त किया. डॉव जोन्स इंडस्ट्रियल एवरेज (डीजेआईए) 1.01 फीसदी, एसएंडपी 500 0.64 फीसदी और टेक-हैवी नैस्डैक 0.18 फीसदी गिरा.