scorecardresearch

Stock Market Closed: सेंसेक्स 128 अंक गिरा, निफ्टी 18,134 पर बंद, BAJAJFINANCE, KOTAKBANK टॉप गेनर्स, टॉप लूजर्स में रहा ADANIPORTS

Stock Market Closed: मजबूत ग्लोबल संकेतों के बीच भारतीय शेयर बाजार में आज गिरावट देखने को मिली.

Stock Market Closed: मजबूत ग्लोबल संकेतों के बीच भारतीय शेयर बाजार में आज गिरावट देखने को मिली.

author-image
FE Hindi Desk
New Update
stock market

Stock Market Closed: आज के कारोबार में सेंसेक्‍स और निफ्टी दोनों इंडेक्‍स कमजोर होकर बंद हुए हैं

Stock Market Closed: मजबूत ग्लोबल संकेतों के बावजूद भारतीय शेयर बाजार में आज गिरावट देखने को मिली. आज के कारोबार में सेंसेक्‍स और निफ्टी दोनों इंडेक्‍स कमजोर होकर बंद हुए हैं. सेंसेक्‍स में 128 अंकों से ज्‍यादा की गिरावट देखने को मिली है. जबकि निफ्टी भी 18,134 के करीब बंद हुआ है. आज के कारोबार में निफ्टी पर एफएमसीजी, आईटी, मेटल और फार्मा और ऑटो इंडेक्स लाल निशान में बंद हुए हैं. जबकि फाइनेंशियल सर्विसेज हरे निशान में बंद हुआ. ग्‍लोबल संकेतों की बात करें तो आज के कारोबार में प्रमुख एशियाई बाजारों में आज सकारात्मक रुख देखने को मिला. फिलहाल सेंसेक्‍स में 128 (-0.21%) अंकों की गिरावट रही है और यह 61,431 के लेवल पर बंद हुआ है. जबकि निफ्टी 47.25 (-0.26%) अंक गिरकर 18,134 के लेवल पर बंद हुआ है. आज के टॉप गेनर्स में BAJAJFINANCE, KOTAKBANK, BHARTIARTL, ICICIBANK और ASIANPAINT शामिल हैं. जबकि टॉप लूजर्स में ADANIPORTS, DIVISLAB और ITC शामिल हैं.

दूसरी तरफ एशियाई बाजार भी पॉजिटिव नोट पर कारोबार कर रहे थे. हांगकांग का हैंग सेंग 0.78 फीसदी, चीन का शंघाई कंपोजिट सूचकांक 0.58 फीसदी चढ़ गया, दक्षिण कोरिया का KOSPI 0.47 फीसदी और जापान का निक्केई 225 1.24 फीसदी उछल गया. अमेरिकी बाजार ने ओवरनाइट सत्र को मोटे तौर पर हरे रंग में समाप्त किया. डॉव जोन्स इंडस्ट्रियल एवरेज (डीजेआईए) 1.24 फीसदी, एसएंडपी 500 1.19 फीसदी और टेक-हैवी नैस्डैक 1.28 फीसदी उछल गया.
बुधवार को एनएसई निफ्टी 50 104.75 अंक या 0.57 फीसदी गिरकर 18,181.75 पर और बीएसई सेंसेक्स 371.83 अंक या 0.60 फीसदी गिरकर 61,560.64 पर बंद हुआ. सेक्टोरल इंडेक्स में, बैंक निफ्टी 205 अंक या 0.47 फीसदी गिरकर 43,698.70 पर, निफ्टी आईटी 273.05 अंक या 0.97 फीसदी गिरकर 27,942.95 पर और निफ्टी रियल्टी 6.30 अंक या 1.33 फीसदी गिरकर 465.80 पर आ गया.

Advertisment

  • 13:56 (IST) 18 May 2023
    22 मई को होगी Vedanta की बोर्ड मीटिंग


    वेदान्ता की बोर्ड मीटिंग इस बार 22 मई को होगी. इस मीटिंग में अंतरिम डिविडेंड पर चर्चा हो सकती है.


  • 12:33 (IST) 18 May 2023
    WHIRLPOOL का मुनाफा घटा

    वित्त वर्ष 2023 के चौथी तिमाही में WHIRLPOOL का मुनाफा 25 फीसदी घटकर 64 करोड़ रूपये पर पहुंच चुका है. इस दौरान कंपनी के आय में भी कमी देखी गई है.


  • 11:36 (IST) 18 May 2023
    REC और सनोफी इंडिया के शेयर ने दिए सबसे ज्यादा डिविडेंड

    एक्सिस सिक्योरिटीज (Axis Securities) ने एक रिपोर्ट जारी किया है, जिसमें सबसे ज्यादा डिविडेंड देने वाले मिड कैप शेयरों के बारे में बताया गया है. रिपोर्ट के अनुसार, REC और सनोफी इंडिया (Sanofi India) के शेयर पिछले वित्त वर्ष में 2022-23 में 10 फीसदी और 9 फीसदी की यील्ड के साथ सबसे ज्यादा डिविडेंड देने वाले मिडकैप शेयरों में से थे. टॉप 15 शेयरों में सबसे कम मार्केट कैपिटलाइजेशन होने के बावजूद सनोफी इंडिया ने अपने शेयरधारकों को 570 रुपये प्रति इक्विटी शेयर पर हाईएस्ट डिविडेंड का भुगतान किया.


  • 10:49 (IST) 18 May 2023
    ITC के शेयर में करीब 1% का उछाल

    Q4 परिणामों की घोषणा से पहले ITC शेयर की कीमत 0.78% उछलकर 431 रुपये हो गई.


  • 10:08 (IST) 18 May 2023
    NHPC के शेयर में 1% का उछाल


    मार्केट खुलने के साथ ही आज NHPC के शेयर में उछाल देखने को मिला. NHPC का शेयर 1% उछलकर 44.79 रुपये हो गया है.


  • 09:24 (IST) 18 May 2023
    शेयर बाजार पॉजिटीव नोट पर खुले

    मजबूत वैश्विक संकेतों के बीच आज यानी गुरुवार को शेयर बाजार पॉजिटीव नोट पर खुले. फिलहाल NSE निफ्टी 90 अंक बढ़कर 18263 पर और BSE सेंसेक्स 270 अंक बढ़कर 61840 पर कारोबार कर रहा है


  • 08:34 (IST) 18 May 2023
    अमेरिकी बाजार भी बढ़त के साथ बंद

    अमेरिकी बाजार ने ओवरनाइट सत्र को मोटे तौर पर हरे रंग में समाप्त किया. डॉव जोन्स इंडस्ट्रियल एवरेज (डीजेआईए) 1.24 फीसदी, एसएंडपी 500 1.19 फीसदी और टेक-हैवी नैस्डैक 1.28 फीसदी उछल गया.


  • 08:32 (IST) 18 May 2023
    एशियाई बाजार में भी बढ़त

    एशियाई बाजार भी पॉजिटिव नोट पर कारोबार कर रहे थे. हांगकांग का हैंग सेंग 0.78 फीसदी, चीन का शंघाई कंपोजिट सूचकांक 0.58 फीसदी चढ़ गया, दक्षिण कोरिया का KOSPI 0.47 फीसदी और जापान का निक्केई 225 1.24 फीसदी उछल गया.


  • 08:31 (IST) 18 May 2023
    पॉजिटिव नोट पर खुल सकता है शेयर बाजार

    पॉजिटिव वैश्विक संकेतों के बीच आज भारतीय स्टॉक मार्केट आज हरे रंग में खुल सकता है. सिंगापुर एक्सचेंज (SGX) पर निफ्टी वायदा आज सुबह के कारोबार में 33 अंक या 0.18 फीसदी बढ़कर 18,265 पर कारोबार कर रहा था


Stock Market Nifty Sensex