scorecardresearch

Stock Market: सेंसेक्स 152 अंक मजबूत होकर बंद, निफ्टी 19575 पर, SUNPHARMA-ITC टॉप गेनर्स, टॉप लूजर्स में MARUTI

Stock Market News: सेंसेक्‍स में 152 अंकों की तेजी देखने को मिली है और यह 65,780 के लेवल पर बंद हुआ है. जबकि निफ्टी 46 अंक बढ़कर 19,575 के लेवल पर बंद हुआ है.

Stock Market News: सेंसेक्‍स में 152 अंकों की तेजी देखने को मिली है और यह 65,780 के लेवल पर बंद हुआ है. जबकि निफ्टी 46 अंक बढ़कर 19,575 के लेवल पर बंद हुआ है.

author-image
FE Hindi Desk
New Update
Share Market News

Stock Market: घरेलू शेयर बाजार के लिए आज ग्‍लोबल संकेत कमजोर रहे हैं. (pixabay)

Stock Market Update Today: कमजोर ग्‍लोबल संकेतों के बीच घरेलू शेयर बाजार में बढ़त देखने को मिली है. आज के कारोबार में सेंसेक्‍स और निफ्टी दोनों इंडेक्‍स मजबूत होकर बंद हुए हैं. सेंसेक्‍स में करीब 150 अंकों की तेजी रही है तो निफ्टी भी 19550 के पार निकलकर बंद हुआ है. आज के कारोबार में निफ्टी पर बैंक, फाइनेंशियल और आटो इंडेक्स लाल निशान में बंद हुए हैं. जबकि निफ्टी पर आईटी, मेटल, फार्मा, एफएमसीजी और रियल्‍टी समेत ज्‍यादातर इंडेक्‍स हरे निशान में बंद हुए हैं. फिलहाल सेंसेक्‍स में 152 अंकों की तेजी देखने को मिली है और यह 65,780 के लेवल पर बंद हुआ है. जबकि निफ्टी 46 अंक बढ़कर 19,575 के लेवल पर बंद हुआ है. आज हैवीवेट शेयरों में मिक्‍स्‍ड ट्रेंड दिखा है. सेंसेक्‍स 30 के 18 शेयर हरे निशान में बंद हुए हैं. आज के टॉप गेनर्स में SUNPHARMA, ITC, TITAN, BAJFINANCE, NESTLEIND, INFY शामिल हैं. जबकि टॉप लूजर्स में ULTRACEMCO, MARUTI, HDFCBANK, WIPRO, SBI, NTPC शामिल हैं.


  • 14:21 (IST) 05 Sep 2023
    सर्विसेज सेक्टर ग्रोथ

    भारत के सेवा क्षेत्र की गतिविधियों में अगस्त में नरमी आई, जबकि नए आर्डर मिलने से वृद्धि दर ऊंच बनी हुई है. एसएंडपी ग्लोबल भारत सेवा पीएमआई कारोबारी गतिविधि सूचकांक जुलाई के 62.3 से गिरकर अगस्त में 60.1 पर पहुंच गया. पीएमआई सूचकांक लगातार 25वें महीने 50 से ऊपर बना हुआ है.


  • 14:20 (IST) 05 Sep 2023
    टाटा स्टील बोनस

    निजी इस्पात कंपनी टाटा स्टील ने टाटा वर्कर्स यूनियन (टीडब्ल्यू) के साथ समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर करने के बाद वर्ष 2022-2023 के लिए कर्मचारियों को वार्षिक बोनस के रूप में 314.70 करोड़ रुपये का कुल भुगतान करने की घोषणा की. वर्ष 2022-23 के लिए देय न्यूनतम तथा अधिकतम वार्षिक बोनस 42,561 रुपये और 4,61,019 रुपये होगा.


  • 10:29 (IST) 05 Sep 2023
    Vishnu Prakash Stock Listing

    इंफ्रा प्रोजेक्ट्स के कंस्ट्रक्शन और डिजाइन से जुड़े कारोबार वाली कंपनी विष्णु प्रकाश आर पुंगलिया लिमिटेड (Vishnu Prakash R Punglia Limited -VPRP) की आज शेयर बाजार में दमदार एंट्री हुई है. कंपनी का शेयर बीएसई पर 163 रुपये पर लिस्‍ट हुआ, जबकि आईपीओ के तहत अपर प्राइस बैंड 99 रुपये था. इस लिहाज से शेयर डेब्‍यू पर ही 65 फीसदी का रिटर्न दे दिया. बता दें कि आईपीओ को निवेशकों का मजबूत रिस्‍पासं था था और यह इश्‍यू ओवरआल 88 गुना के करीब सब्‍सक्राइब हुआ था.


  • 10:27 (IST) 05 Sep 2023
    Kotak Bank News

    कोटक महिंद्रा बैंक के प्रबंध निदेशक (एमडी) एवं मुख्य कार्यपालक अधिकारी (सीईओ) पद से संस्थापक उदय कोटक के अलग होने के बाद कंपनी के दो पूर्णकालिक निदेशक के वी एस मणियन एवं शांति एकंबरम इस शीर्ष पद की दौड़ में शामिल हैं. कोटक ने अपना कार्यकाल समाप्त होने से चार महीने पहले ही एक सितंबर को कोटक महिंद्रा बैंक के एमडी एवं सीईओ का पद छोड़ दिया है.


  • 10:27 (IST) 05 Sep 2023
    SBI News

    वित्तीय सेवा संस्थान ब्यूरो ने एसबीआई के प्रबंध निदेशक के रूप में विनय एम टोंस के नाम की सिफारिश की है.


  • 10:27 (IST) 05 Sep 2023
    Hero MotoCorp News

    दुनिया की सबसे बड़ी दोपहिया वाहन निर्माता कंपनी को सहयोगी कंपनी एथर एनर्जी के राइट्स इश्यू में 550 रुपये तक के निवेश के लिए निदेशक मंडल से मंजूरी मिल गई है. निवेश के बाद एथर में इसकी हिस्सेदारी बढ़ जाएगी. वर्तमान में, एथर में हीरो की 33.1 फीसदी हिस्सेदारी है.


  • 10:26 (IST) 05 Sep 2023
    Shree Cement News

    श्री सीमेंट लिमिटेड की पश्चिम बंगाल के पुरुलिया जिले में स्थित ग्राइंडिंग इकाई का उद्घाटन मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने किया. इस संयंत्र की स्थापना 550 करोड़ रुपये के निवेश से हुई है. यह राज्य में कंपनी की ऐसी पहली इकाई है और इसकी क्षमता 30 लाख टन प्रति वर्ष है. श्री सीमेंट लिमिटेड के एक अधिकारी ने कहा कि इससे 1,000 लोगों को प्रत्यक्ष रूप से रोजगार मिलेगा.


  • 10:26 (IST) 05 Sep 2023
    Cipla News

    सहायक कंपनी सिप्ला साउथ अफ्रीका ने एक्टर में 100 फीसदी हिस्सेदारी हासिल करने के लिए एक्टर होल्डिंग्स (पीटीवाई) के साथ एक बाध्यकारी टर्म शीट पर हस्ताक्षर किए हैं, जो इसके ओवर-द-काउंटर उत्पाद पोर्टफोलियो को मजबूत करने जा रहा है. 2009 में स्थापित, एक्टर दक्षिण अफ़्रीकी निजी बाजार में 5वां सबसे बड़ा ओटीसी खिलाड़ी है. शेयर खरीद समझौते पर हस्ताक्षर करने की तारीख से 4 महीने के भीतर लेनदेन पूरा होने की उम्मीद है.


  • 10:25 (IST) 05 Sep 2023
    Airtel News

    दूरसंचार कंपनी भारती एयरटेल ने कहा है कि वह अपनी डाटा सेंटर कंपनी नेक्सट्रा के लिए चालू वित्त वर्ष की मार्च तिमाही तक 23,000 मेगावाट नवीकरणीय ऊर्जा खरीदेगी. एयरटेल कार्बन उत्सर्जन कम करने की अपनी प्रतिबद्धता के तहत एयरटेल कॉन्टिनम ग्रीन इंडिया प्राइवेट लिमिटेड और वाइब्रेंट एनर्जी होल्डिंग्स पीटीई लिमिटेड की नवीकरणीय ऊर्जा परियोजना में हिस्सेदारी हासिल करेगी. इनसे नेक्सट्रा के छह डेटा सेंटर संयंत्रों को बिजली आपूर्ति की जाएगी.


  • 09:07 (IST) 05 Sep 2023
    कूड 89 डॉलर के करीब

    ब्रेंट क्रूड में तेजी जारी है. इंटरनेशनल मार्केट में क्रूड 17 सेंट बढ़कर 88.72 डॉलर प्रति बैरल पर ट्रेड कर रहा था. जबकि अमेरिकी क्रूड यानी WTI करीब 25 सेंट बढ़कर 85.80 डॉलर प्रति बैरल पर ट्रेड कर रहा था.


  • 09:05 (IST) 05 Sep 2023
    NSE पर F&O के तहत बैन

    एनएसई ने 5 सितंबर के लिए अपनी एफएंडओ बैन लिस्ट में बलरामपुर चीनी मिल्स, बीएचईएल, हिंदुस्तान कॉपर और इंडिया सीमेंट्स को शामिल किया है, जबकि इंडियाबुल्स हाउसिंग फाइनेंस को लिस्ट में बरकरार रखा है. एफएंडओ सेगमेंट के तहत बैन सिक्योरिटीज में वे कंपनियां शामिल हैं जिनके डेरिवेटिव अनुबंध मार्केट वाइड पोजिशन लिमिट के 95 फीसदी को पार कर गए हैं.


  • 09:03 (IST) 05 Sep 2023
    FII और DII डाटा

    सोमवार यानी 4 सितंबर 2023 के कारोबार में फॉरेन इंस्‍टीट्यूशनल इन्‍वेस्‍टर्स (FIIs) नेट सेलर्स रहे. नेशनल स्टॉक एक्सचेंज के प्रोविजनल डाटा के अनुसार FIIs ने सोमवार को 3367.67 करोड़ रुपये के शेयर बेचे हैं. जबकि इस दौरान डोमेस्टिक इंस्‍टीट्यूशनल इन्‍वेस्‍टर्स (DIIs) नेट बायर्स रहे. उन्‍होंने 4 सितंबर को 2563.48 करोड़ रुपये के शेयर खरीदे.


  • 09:00 (IST) 05 Sep 2023
    एशियाई बाजारों में बिकवाली

    आज के कारोबार में प्रमुख एशियाई बाजारों में बिकवाली देखने को मिल रही है. एशिया की बात करें तो GIFT NIFTY में फ्लैट ट्रेडिंग है तो निक्‍केई 225 में 0.21 फीसदी गिरावट है. स्‍ट्रेट टाइम्‍स में 0.48 फीसदी तो हैंगसेंग में 1.49 फीसदी कमजोरी नजर आ रही है. ताइवान वेटेड 0.16 फीसदी टूटा है तो कोस्‍पी में 0.16 फीसदी कमजोरी दिख रही है. शंघाई कंपोजिट में 0.63 फीसदी कमजोरी नजर आ रही है.


  • 09:00 (IST) 05 Sep 2023
    अमेरिकी बाजार टूटकर बंद

    सोमवार को अमेरिकी बाजार टूटकर बंद हुए थे. सोमवार को Dow Jones में 18 अंकों की गिरावट रही और यह 34,762.64 के लेवल पर बंद हुआ. S&P 500 इंडेक्‍स में 8 अंकों की तेजी रही और यह 4,515.77 के लेवल पर बंद हुआ. जबकि Nasdaq करीब 3 अंक कमजोर होकर 14,031.82 के लेवल पर बंद हुआ है.


Stock Market Nse Nifty Bse Sensex Ipo