/financial-express-hindi/media/post_banners/IwGBFXFNbX7b8UXWRLcI.jpg)
घरेलू शेयर बाजार में आज यानी 5 मई के कारोबार में जोरदार उतार चढ़ाव देखने को मिला. (image: pixabay)
Stock Market Update Today: घरेलू शेयर बाजार में आज यानी 5 मई के कारोबार में जोरदार उतार चढ़ाव देखने को मिला. बाजार अपनी पूरी बढ़त गंवाकर बंद हुआ है. आज के शुरूआती कारोबार में सेंसेक्स और निफ्टी दोनों इंडेक्स मजबूत खुले. पूरे दिन बढ़त के साथ ट्रेड करने के बाद दोनों इंडेक्स तकरीबन फ्लैट बंद हुए. फिलहाल सेंसेक्स में 33 अंकों की तेजी रही और यह 55702 के स्तर पर बंद हुआ. जबकि इंट्राडे में यह 56,566.80 के स्तर तक मजबूत हुआ था. वहीं निफ्टी 5 अंक बढ़कर 16683 के स्तर पर बंद हुआ. निफ्टी पर आईटी इंडेक्स में 2 फीसदी तेजी रही. बैंक इंडेक्स लाल निशान में बंद हुआ. एफएमसीजी इंडेक्स में आधे फीसदी से ज्यादा और फार्मा इंडेक्स में 1 फीसदी कमजोरी रही. जबकि रियल्टी इंडेक्स 2 फीसदी कमजोर होकर बंद हुआ. आटो इंडेक्स हरे निशान में और फइनेंशियल इंडेक्स फ्लैट बंद हुआ. हैवीवेट शेयरों में मिक्स्ड एक्शन रहा है. सेंसेक्स 30 के 16 शेयर लाल निशान में बंद हुए हैं. आज के टॉप गेनर्स में TECHM, INFY और HCLTECH हैं. जबकि टॉप लूजर्स में INDUSINDBK, SUNPHARMA, NESTLEIND और RELIANCE शामिल हैं.
ग्लोबल संकेतों की बात करें तो आज प्रमुख एशियाई बाजारों में खरीदारी देखने को मिली है. वहीं इसके पहले बुधवार को प्रमुख अमेरिकी बाजार तेजी के साथ बंद हुए थे. यूएस फेड ने महंगाई को काबू में करने के लिए ब्याज दरों में 0.50 फीसदी की बढ़ोतरी की है. यूएस में 10 साल की बॉन्ड यील्ड 2.95 फीसदी के लेवल पर है. ब्रेंट क्रूड की कीमतों में फिर उछाल देखने को मिला है. क्रूड 110 डॉलर प्रति बैरल पर पहुंच गया है. जबकि अमेरिकी क्रूड 108 डॉलर प्रति बैरल पर है.
- 14:40 (IST) 05 May 2022Adani Wilmar में क्यों आ रही गिरावट?
IIFL सिक्योरिटीज के VP-रिसर्च अनुज गुप्ता का कहना है कि कंपनी के फंडामेंटल देखें तो कमजोर नहीं हैं. शेयर में अच्छी खासी तेजी आ चुकी थी, जिससे यह ओवरवैल्यूड हो चुका था. वहीं एडिबल आयल की कीमतें घटने का भी सेंटीमेंट पर असर पड़ा है. कंपनी का मुनाफा भी मार्च तिमाही में 26 फीसदी घटकर 234.29 करोड़ रहा है. इन वजहों से शेयर में मुनाफा वसूली आई है.
- 14:40 (IST) 05 May 2022Adani Wilmar: रिकॉर्ड हाई से 22% फिसला
Adani Wilmar Stock Price: अडानी ग्रुप कंपनी अडानी विल्मर (Adani Wilmar) के शेयर में आज लगातार चौथे ट्रेडिंग सेशन में गिरावट देखने को मिल रही है. पिछले 4 दिनों में शेयर 22 फीसदी टूट चुका है. जबकि उसके पहले कंपनी के शेयर में महज 3 महीने से कम समय में इश्यू प्राइस की तुलना में 282 फीसदी रिटर्न मिल चुका था. Adani Wilmar का मार्केट कैप भी 90 हजार करोड़ के नीचे आ गया है.
- 13:17 (IST) 05 May 2022LIC IPO Subscription Status
देश की सबसे जीवन बीमा कंपनी एलआईसी का आईपीओ अब तक महज 82 फीसदी सब्सक्राइब हुआ है. सबसे अधिक पॉलिसीधारकों और कर्मियों के लिए आरक्षित हिस्सा सब्सक्राइब हुआ है. ये दोनों ही हिस्से ओवरसब्सक्राइब हुए हैं. वहीं बीएसई पर मौजूद आंकड़ों के मुताबिक सबसे कम बोली नॉन-इंस्टीट्यूशनल इंवेस्टर्स (NII) के हिस्से के लिए मिली है.
- 13:16 (IST) 05 May 2022LIC IPO का GMP Rate
ग्रे मार्केट में LIC के शेयर का भाव 65 रु से 70 रु के बीच है. पिछले हफ्ते इसका भाव ग्रे माकेट में 90 रुपये पर पहुंच गया था. जबकि आईपीओ के पहले दिन यह कुछ देर के लिए 100 रुपये के पार चला गया था. लेकिन रिजर्व बेंक द्वारा रेट हाइक के बाद से इसमें गिरावट आई है. हालांकि एक्सपर्ट माने रहे हैं कि आगे ग्रे मार्केट में LIC का क्रेज बढ़ेगा.
- 10:23 (IST) 05 May 2022Kotak Mahindra Bank पर ब्रोकरेज
ब्रोकरेज हाउस मोतीलाल ओसवाल ने शेयर के लिए टारगेट 2000 रुपये का दिया है और रेटिंग न्यूट्रल दी है. करंट प्राइस 1777 रुपये के लिहाज से इसमें 13 फीसदी तेजी आ सकती है. ब्रोकरेज हाउस जेफरीज ने Kotak Mahindra Bank के शेयर में निवेश की सलाह देते हुए टारगेट 2600 रुपये का दिया है. यानी करंट प्राइस से इसमें 46 फीसदी रिटर्न की उम्मीद जताई है. ब्रोकरेज हाउस CLSA ने भी शेयर में निवेश की सलाह दी है और 2200 रुपये का टारगेट दिया है.
- 10:23 (IST) 05 May 2022Kotak Mahindra Bank में तेजी
निजी सेक्टर के Kotak Mahindra Bank के शेयरों में आज अच्छी तेजी देखने को मिल रही है. शेयर आज 2 फीसदी मजबूती के साथ 1814 रुपये के भाव पर पहुंच गया है. जबकि बुधवार को यह 1776 रुपये पर बंद हुआ था. बैंक ने बुधवार को मार्च तिमाही के लिए नतीजे जारी किए हैं जो दमदार रहे हैं. बैंक का मुनाफा सालाना आधार पर 65 फीसदी बढ़ गया है. नेट इंटरेस्ट इनकम में 18 फीसदी ग्रोथ हासिल हुई है.
- 08:58 (IST) 05 May 2022Adani Power, Dabur, Marico के नतीजे आज
आज यानी 5 मई को कुछ कंपनियां अपने तिमाही नतीजे जारी करने जा रही हैं. इनमें Adani Power, Adani Transmission, Dabur India, Marico और TVS Motor Company शामिल हैं. इनके अलावा Exide Industries, Happiest Minds, Indus Towers, Voltas, Blue Star, CEAT, Cholamandalam, Firstsource Solutions और Jindal Stainless (Hisar) के भी आज लतीजे आंएगे.
- 08:57 (IST) 05 May 2022ABB India Q4FY22 Results
ABB India का मुनाफा मार्च तिमाही में सालाना आधार पर 145 फीसदी बढ़कर 370 करोड़ रुपये रहा है. इस दौरान रेवेन्यू में 21 फीसदी ग्रोथ रही और यह 1,968 करोड़ रुपय रहा. कंपनी ने मार्च तिमाही में 2291 करोड़ रुपये के आर्डर हासिल किए जो सालाना आधार पर 25.5 फीसदी ज्यादा है.
- 08:57 (IST) 05 May 2022Havells India Q4FY22 Results
कंपनी का मुनाफा मार्च तिमाही में सालाना आधार पर 16 फीसदी बढ़कर 352.48 करोड़ रुपये रहा है. लोअर टैक्स कास्ट और हायर टॉपलाइन के चलते मुनाफा बढ़ा. कंपनी का रेवेन्यू 33 फीसदी बढ़कर 4426.3 करोड़ रुपये रहा.
- 08:57 (IST) 05 May 2022CarTrade Tech Q4FY22 Results
कंपनी को मार्च तिमाही में 21.39 करोड़ का घाटा हुआ है. जबकि एक साल पहले की समान अवधि में कंपनी को 15.95 करोड़ का मुनाफा हुआ था. कंपनी को लेवल पर 25.94 करोड़ का घाटा हुआ है. रेवेन्यू इस दौरान 13.4 फीसदी बढ़कर 93.1 करोड़ रुपये रहा.
- 08:56 (IST) 05 May 2022Adani Total Gas Q4FY22 Results
Adani Total Gas का कंसो मुनाफा मार्च तिमाही में सालाना आधार पर 44 फीसदी घटकर 81 करोड़ रुपये रहा. नुचेरल गैस की कीमतों में इजाफे के चलते ऐसा हुआ. कंपनी का रेवन्यू मार्च तिमाही में 73 फीसदी बढ़कर 1065.5 करोड़ रुपये रहा है.
- 08:56 (IST) 05 May 2022Tata Consumer Products Q4FY22 Results
Tata Consumer Products का मुनाफा मार्च तिमाही में सालाना आधार पर 304 फीसदी बढ़कर 217.54 करोड़ रुपये रहा है. रेवेन्यू 4.5 फीसदी बढ़कर 3,175.4 करोड़ रुपये रहा.
- 08:56 (IST) 05 May 2022Kotak Mahindra Bank Q4FY22 Results
Kotak Mahindra Bank का मुनाफा मार्च तिमाही में सालाना आधार पर 65 फीसदी बढ़कर 2767 करोड़ रुपये हो गया है. वहीं नेट इंटरेस्ट इनकम भी सालाना आधार पर 18 फीसदी बढ़कर 4,521 करोड़ रुपये हो गया. नेट इंटरेसट मार्जिन (NIM) 4.78 फीसदी रही.
- 08:55 (IST) 05 May 2022SBI
SBI की कार्यकारी समिति की बैठक 10 मई को होगी जिसमें वित्त वर्ष 2023 के लिए सिंगल या मल्टीपल चरणों में 200 करोड़ डॉलर तक जुटाने पर विचार किया जाएगा.
- 08:15 (IST) 05 May 2022Brent Crude Prices
ब्रेंट क्रूड की कीमतों में फिर उछाल देखने को मिला है. क्रूड 110 डॉलर प्रति बैरल पर पहुंच गया है. जबकि अमेरिकी क्रूड 108 डॉलर प्रति बैरल पर है. यूएस में 10 साल की बॉन्ड यील्ड 2.95 फीसदी के लेवल पर है.
- 08:15 (IST) 05 May 2022US Fed ने बढ़ाई दरें
यूएस फेड ने महंगाई को काबू में करने के लिए ब्याज दरों में 0.50 फीसदी की बढ़ोतरी की है. यह 2 दशक की सबसे बड़ी बढ़ोतरी है. इसके बाद ब्याज दरें 1 फीसदी की रेंज में आ गई हैं.
- 08:14 (IST) 05 May 2022एशियाई बाजारों में खरीदारी
आज के कारोबार में प्रमुख एशियाई बाजारों में खरीदारी देखने को मिल रही है. SGX Nifty में 0.93 फीसदी तेजी है. स्ट्रेट टाइम्स में 0.16 फीसदी और हैंगसेंग में 1.08 फीसदी बढ़त देखने को मिल रही है. ताइवान वेटेड भी 1.01 फीसदी बढ़त के साथ कारोबार कर रहा है. जबकि शंघाई कंपोजिट में 0.61 फीसदी तेजी है.
- 08:13 (IST) 05 May 2022अमेरिकी बाजारों में रही तेजी
यूएस फेड द्वारा रेट हाइक के बाद स्टॉक फ्यूचर्स में कमजोरी देखने को मिली है. हालांकि इसके पहले बुधवार को प्रमुख अमेरिकी बाजार जोरदार तेजी के साथ बंद हुए. बुधवार को Dow Jones में 932 points या 2.81 फीसदी तेजी रही और यह 34,061.06 के स्तर पर बंद हुआ. S&P 500 इंडेक्स में 2.99 फीसदी बढ़त रही और यह 4,300.17 के स्तर पर बंद हुआ. जबकि Nasdaq Composite में 3.19 फीसदी बढ़त रही और यह 12,964.86 के स्तर पर बंद हुआ.