scorecardresearch

सेंसेक्स 308 अंक मजबूत होकर बंद, निफ्टी 11835 पर; IT शेयरों में जेारदार तेजी, TCS टॉप गेनर

Stock Market LIVE Update: शेयर बाजार की खबरों का अपडेट

Stock Market LIVE Update: शेयर बाजार की खबरों का अपडेट

author-image
FE Online
New Update
Share Market Today, Share Market Live

Nifty PSU Bank index jumped over 3 per cent, followed by Nifty Financial Services and Nifty IT indices

Stock Market News Update: मजबूत ग्लोबल संकेतों के बीच घरेलू शेयर बाजार में जोरदार तेजी देखने को मिली है. आज के कारोबार में निफ्टी 11850 के पार निकल गया है. हालांकि बाद में 11835 के स्तर पर बंद हुआ. अमेरिका में एक और राहत पैकेज मिलने की उम्मीद बढ़ी है, जिसके बाद वहां के बाजारों में बुधवार को अच्छी खरीददारी रही. बेहतर सेंटीमेंट से आज भी दुनियाभर के बाजारों में बढ़त रही है. आज के कारोबार में सेंसेक्स में 308 अंकों की तेजी है और यह 40187 के स्तर पर बंद हुआ. वहीं निफ्टी में 96 अंकों की तेजी है और यह 11835 के स्तर पर बंद हुआ. कारोबार में आईटी शेयरों में जमकर खरीददारी दिखी है. टीसीएस में करीब 3 फीसदी तेजी रही है. ग्लोबल संकेतों की बात करें तो आज एशियाई बाजारों में बढ़त देखने को मिली है.

आज के कारोबार में सेंसेक्स 30 के 16 शेयरों में तेजी देखने को मिली है. अल्ट्राटेक सीमेंट, TCS, HCL टेक, इंफोसिस, एचडीएफसी बैंक और सनफार्मा आज के टॉप गेनर्स रहे हैं. वहीं, , ONGC, आईटीसी, एलएंडटी, आरआईएल, पावरग्रिड और एशियन पेंट्स आज के टॉप लूजर्स हैं. निफ्टी के प्रमुख 11 इंडेक्स में से 9 में तेजी देखी गई है. आईटी इंडेक्स में 3 फीसदी से ज्यादा तेजी है. फार्मा इंडेक्स में करीब 2.5 फीसदी तेजी है. बैंक और फाइनेंशियल इंडेक्स में करीब 1 फीसदी की तेजी रही है. आटो, मेटल और रियल्टी इंडेक्स भी मजबूत बंद हुए हैं. एफएमसीजी में हल्की गिरावट रही.

Advertisment

मिडकैप में भी खरीददारी

बीएसई का मिडकैप इंडेक्स 0.29 फीसदी की तेजी के साथ 14,827.36 के स्तर पर बंद हुआ. स्मॉलकैप शेयरों में गिरावट नजर आई. बीएसई का स्मॉलकैप इंडेक्स 0.26 फीसदी की कमजोरी के साथ 15,010.38 के स्तर पर बंद हुआ.

म्यूचुअल फंड डाटा

सितंबर में महीने दर महीने आधार पर ईटीएफ इनफ्लो 1,722 करोड़ से बढ़कर 3,515 करोड़ रहा है. सितंबर में कुल AUM पिछले महीने के 27.50 लाख करोड़ से घटकर 26.86 लाख करोड़ रहा है. क्रेडिट रिस्क आउटफ्लो पिछले महीने के 554 करोड़ से घटकर 539.5 करोड़ रुपए रहा. लिक्विड फंड आउटफ्लो पिछले महीने के 15,814 करोड़ से बढ़कर 65,952 करोड़ रहा है.

विप्रो भी करेगी शेयर बायबैक

TCS के बाद विप्रो की भी शेयर बायबैक की तैयारी है. नतीजों के साथ 13 अक्टूबर को कंपनी का बोर्ड बायबैक पर विचार करेगा. विप्रो का ADR 4% से ज्यादा चढ़ा है.

TCS का शेयर बायबैक

देश की सबसे बड़ी आईटी कंपनी टाटा कंसल्टेंसी ने बुधवार को नतीजे घोषित करने के साथ ही शेयर बायबैक का एलान किया है. टीसीएस प्रति शेयर 3,000 रुपये के भाव पर 5,33,33,333 शेयर बायबैक करेगी. इस तरह से टीसीएस अपने बायबैक प्रोग्राम पर करीब 16 हजार करोड़ रुपये खर्च करेगी. बुधवार को कंपनी का बाजार पूंजीकरण 10,27,177.79 करोड़ रुपये था. इस तरह कंपनी बायबैक पर अपने बाजार पूंजीकरण का करीब 1.55 फीसदी खर्च करेगी.

एशियाई बाजार

आज सुबह 9 बजे एशियाई बाजारों की भी बढ़त के साथ शुरूआत हुई. एसजीएक्स निफ्टी में 0.28 फीसदी और निक्केई 225 में 1.02 फीसदी की तेजी दिखी. स्ट्रेट टाइम्स में 0.17 फीसदी और हैंगसेंग में 0.70 फीसदी गिरावट. ताइवान वेटेड में 0.96 फीसदी की बढ़त तो कोस्पी में 0.43 फीसदी की तेजी देखने को मिली. शंघाई कंपोजिट आज भी बंद है.

अमेरिकी बाजारों में रही तेजी

राहत पैकेज की उम्मीद बढ़ने से अमेरिकी बाजारों में तेजी देखने को मिली है. हालांकि मॉनेटरी पॉलिसी को लेकर US फेड में मतभेद है. कल के कारोबर में डाउ जोंस में 530.70 अंकों यानी 1.91 फीसदी की तेजी रही और यह 28303 के स्तर पर बंद हुआ. नैसडेक में 210 अंकों यानी 1.88 फीसदी की तेजी रही और यह 11,365 के स्तर पर बंद हुआ. S&P 500 इंडेक्स में 58.50 अंकों यानी 1.74 फीसदी की तेजी रही और यह 3,419 के स्तर पर बंद हुआ.

Nse Nifty Bse Sensex