/financial-express-hindi/media/post_banners/uBCTuOW4mUaWUqWK5D6L.jpg)
Muhurat Trading: दिवाली का त्योहार शेयर बाजार और निवेशकों के लिए बेहद खास होता है.
Diwali Muhurat Trading 2022: दिवाली के दिन मुहूर्त ट्रेडिंग पर शेयर बाजार में रौनक रही है. आज के कारोबार में सेंसेक्स और निफ्टी में जोरदार खरीदारी देखने को मिल है. सेंसेक्स 500 अंकों से ज्यादा मजबूत हुआ है. जबकि निफ्टी 17750 के करीब बंद हुआ है. ट्रेडिंग में हर सेक्टर में खरीदारी देखने को मिली है. निफ्टी पर बैंक और फाइनेंशियल इंडेक्स करीब 1.5 फीसदी मजबूत हुए हैं. आईटी इंडेक्स भी 1 फीसदी के करीब चढ़ा है. जबकि ऑटो, मेटल और फार्मा इंडेक्स में करीब 1 फीसदी तेजी रही है. रियल्टी और अन्य इंडेक्स भी हरे निशान में बंद हुए हैं. सिर्फ एफएमसीजी इंडेक्स लाल निशान में बुद हुआ.
फिलहाल सेंसेक्स में 525 अंकों की तेजी रही है और यह 59,831.66 के लेवल पर बंद हुआ है. जबकि निफ्टी 154 अंक बढ़कर 17731 के लेवल पर बंद हुआ है. हैवीवेट शेयरों में खरीदारी है. सेंसेक्स 30 के 28 शेयर हरे निशान में बंद हुए हैं. आज के टॉप गेनर्स में ICICIBANK, SBI, LT, HDFC, HDFCBANK, DRREDDY, INFY, NTPC, M&M शामिल हैं.
पिछले साल मुहूर्त ट्रेडिंग पर कैसा था बाजार
पिछले साल दिवाली पर मुहूर्त ट्रेडिंग के दौरान शेयर बाजार में मजबूती देखने को मिली थी. सेंसेक्स में 300 अंकों से ज्यादा तेजी रही तो निफ्टी भी 17900 के पार निकलकर बंद हुआ था. सेंसेक्स में 307 अंकों की तेजी रही और यह 60079 के स्तर पर बंद हुआ. वहीं निफ्टी भी 88 अंकों की तेजी के साथ 17917 के स्तर पर बंद हुआ. बैंक, आटो , फाइनेंशियल, एफएमसीजी, आईटी और रियल्टी शेयरों में अच्छी खरीदारी रही थी. मुहूर्त ट्रेडिंग पर M&M, ITC, BAJAJ-AUTO, LT, KOTAKBANK में सबसे ज्यादा तेजी रही.
- 18:29 (IST) 24 Oct 2022आईटी शेयरों में तेजी
- 18:28 (IST) 24 Oct 2022बैंक शेयरों में तेजी
- 17:31 (IST) 24 Oct 2022मुहूर्त ट्रेडिंग: आनंद राठी Top Picks
अरविंद फैशंस, कम्प्यूटर एज मैनेजमेंट सर्विसेज, उदीपक नाइट्रेट, ईजी ट्रिप प्लानर्स, फेडरल बैंक, गोदरेज प्रॉपर्टीज, मैक्स हेल्थकेयर, जाइडस लाइफ सांइसेज
- 17:30 (IST) 24 Oct 2022मुहूर्त ट्रेडिंग: येस सिक्योरिटीज Top Picks
श्री सीमेंट, ग्रीनप्लाई इंडस्ट्रीज, ICICI Prudential Life Insurance, प्रेस्टिज एस्टेट प्रोजेक्ट्स, V‐Guard Industries, SBI, HCL टेक
- 17:30 (IST) 24 Oct 2022मुहूर्त ट्रेडिंग: कोटक सिक्योरिटीज Top Picks
Aegis Logistics, Axis Bank, Cipla, DLF, Infosys, M&M, Reliance Industries, SRF , HCL Tech, IRCTC, ITC, Max Health, MNM Finance
- 17:29 (IST) 24 Oct 2022मुहूर्त ट्रेडिंग: आईसीआईसीआई सिक्योरिटीज Top Picks
Axis Bank, सिटी यूनियन बैंक, अपोलो टायर्स, आयशर मोटर्स, Coforge, Lemon Tree Hotels, हेल्थकेयर ग्लोबल, Lauras Lab, कंटेनर कॉर्प, Havells India
- 17:27 (IST) 24 Oct 2022अगली दिवाली तक निफ्टी, सेंसेक्स का टारगेट
ब्रोकरेज हाउस आईसीआईसीआई सिक्योरिटीज ने अगली दिवाली तक निफ्टी के लिए टारगेट 19425 का रखा है. वहीं ब्रोकरेज हाउस कोटक सिक्योरिटीज का मानना है कि संवत 2079 के अंत तक बाजार अपने नए हाई पर पहुंच सकता है. निफ्टी 20 हजार और सेंसेक्स 66 हजार के लेवल तक जा सकते हैं.
- 17:27 (IST) 24 Oct 2022संवत 2079 मजबूत रहने की उम्मीद
ब्रोकरेज हाउस कोटक सिक्योरिटीज का कहना है कि भारतीय बाजार के लिए ओवरआल लॉन्ग टर्म सेंटीमेंट बेहतर नजर आ रहे हैं. कंजम्पशन मजबूत है, GST कलेक्शन भी लगातार 1.5 लाख करोड़ मंथली के आस पास बना हुआ है. हाउसिंगल सेल्स में भी ग्रोथ है. मैन्युफैक्चरिंग PMI 55.2 पर है. मैक्रो कंडीशंस में धीरे धीरे सुधार हो रहा है. सप्लाई चेन में सुधार हो रहा है, यूटिलाइजेशन कैपेसिटी बेहतर हुई है.
- 17:27 (IST) 24 Oct 2022आज बाजार में कब क्या होगा
ब्लॉक डील सेशन: शाम 5.45 से 6.00
प्री ओपन ट्रेडिंग सेशन: शाम 6.00 से 6.08
नॉर्मल मार्केट: शाम 6.15 से 7.15
कॉल ऑक्शन सेशन: शाम 6.20 से 7.05
क्लोजिंग सेशन: शाम 7.15 से 7.25
- 17:26 (IST) 24 Oct 2022वोलेटाइल रहा संवत 2078
संवत 2078 की बात करें तो शेयर बाजार में बहुत कुछ देखने को मिला. इस दौरान सेंसेक्स और निफ्टी 60,000 और 18,000 के पार निकल गए. बाजार में तेजी आई तो बिकवाली भी आ गई. हालांकि इस दौरान निफ्टी के कई बार 18000 का लेवल टच किया या पार किया. ओवरआल पूरे साल बाजार पर दबाव देखने को मिला. संवत के शुरू में कोविड 19 का असर, रूस और यूक्रेन युद्ध के चलते जियो पॉलिटिकल टेंशन, महंगाई, मंदी की आशंका, रेट हाइक, FPI द्वारा बिकवाली के चलते पूरे साल बाजार में अनिश्चितताएं हावी रहीं.
- 17:26 (IST) 24 Oct 2022पिछले साल मुहूर्त ट्रेडिंग पर कैसा था बाजार
पिछले साल दिवाली पर मुहूर्त ट्रेडिंग के दौरान शेयर बाजार में मजबूती देखने को मिली थी. सेंसेक्स में 300 अंकों से ज्यादा तेजी रही तो निफ्टी भी 17900 के पार निकलकर बंद हुआ था. सेंसेक्स में 307 अंकों की तेजी रही और यह 60079 के स्तर पर बंद हुआ. वहीं निफ्टी भी 88 अंकों की तेजी के साथ 17917 के स्तर पर बंद हुआ. बैंक, आटो , फाइनेंशियल, एफएमसीजी, आईटी और रियल्टी शेयरों में अच्छी खरीदारी रही थी. मुहूर्त ट्रेडिंग पर M&M, ITC, BAJAJ-AUTO, LT, KOTAKBANK में सबसे ज्यादा तेजी रही.