/financial-express-hindi/media/post_banners/bVIA19MqlWHodW63lEQl.jpg)
Insurance space could also be he helped by the pandemic which is expected to drive up the opportunity in protection.
Stock Market Top Gainers 2020: साल 2020 शेयर बाजार के लिए भारी उतार चढ़ाव वाला रहा है. इस साल के शुरू में जहां शेयर बाजार ने अपना आलटाइम हाई बनाया, वहीं कोविड 19 महामारी के दौर में लॉकडाउन के चलते निचले स्तरों पर आ गया. हालांकि लॉकडाउन खुलने के बाद से शेयर बाजार एक बार फिर प्री कोविड लेवल की ओर बढ़ रहा है. लेकिन अभी भी इस साल बाजार का रिटर्न निगेटिव में है. इस साल की बात करें तो सेंसेक्स में अभी 1.47 फीसदी और निफ्टी में 2.10 फीसदी निगेटिव रिटर्न दिख रहा है. हालांकि इस दौरान कई शेयर मल्टी बैगर साबित हुए हैं और उन्होंने निवेशकों को 1 जनवरी से अबतक 600 फीसदी तक रिटर्न दिया है.
BSE 500: 280 शेयरों में गिरावट
इस साल की बात करें तो बाजार से निवेशकों को निगेटिव रिटर्न मिला है. ब्रॉडर मार्केट यानी बीएसई 500 के करीब 280 शेयर लाल निशान में हैं, जबकि 220 शेयर हरे निशान में हैं. इंडेक्स 1 फीसदी अभी भी कमजोर है. सेंसेक्स 30 के 18 शेयर इस साल लाल निशान में हैं. वहीं निफ्टी 50 के 29 शेयरों में गिरावट है. बीएसई मिडकैप के 60 फीसदी शेयरों में अभी भी गिरावट दिख रही है. हालांकि स्मालकैप इंडेक्स में हल्की तेजी है.
किस सेक्टर का सबसे बुरा हाल
इस साल अबतक बैंकिंग इंडेक्स में सबसे ज्यादा 23 फीसदी गिरावट रही है. मेटल इंडेक्स में 17 फीसदी गिरावट रही है. आयल एंड गैस में भी करीब 18 फीसदी और पावर इंडेक्स में 15 फीसदी कमजोरी देखने को मिल रही है. रियल्टी इंडेक्स में भी 18 फीसदी से ज्यादा कमजोरी आई है.
आईटी और फार्मा शेयरों में रही तेजी
इस साल आईटी और फार्मा शेयरों में शानदार तेजी रही है. बीएसई का फार्मा इंडेक्स 41 फीसदी मजबूत हुआ है, वहीं आईटी इंडेक्स में 38 फीसदी तेजी रही है. बीएसई एनर्जी इंडेक्स में भी 17 फीसदी तेजी है.
इन 13 शेयरों ने 6 गुना तक बढ़ाया पैसा
आलोक इंडस्ट्रीज
रिटर्न: 617%
शेयर में तेजी: 18.76 रुपये
शेयर का मौजूदा भाव: 21.80 रुपये
1 साल का हाई: 61.40 रुपये
1 साल का लो: 1.38 रुपये
लॉरस लैब
रिटर्न: 357%
शेयर में तेजी: 257 रुपये
शेयर का मौजूदा भाव: 329 रुपये
1 साल का हाई: 1459.80 रुपये
1 साल का लो: 61.90 रुपये
अडानी ग्रीन एनर्जी
रिटर्न: 315%
शेयर में तेजी: 524 रुपये
शेयर का मौजूदा भाव: 690 रुपये
1 साल का हाई: 772 रुपये
1 साल का लो: 83 रुपये
ग्रेनुअल्स इंडिया
रिटर्न: 212%
शेयर में तेजी: 261 रुपये
शेयर का मौजूदा भाव: 384 रुपये
1 साल का हाई: 407 रुपये
1 साल का लो: 103 रुपये
अल्काइल एमीन्स केमिकल
रिटर्न: 182%
शेयर में तेजी: 1973 रुपये
शेयर का मौजूदा भाव: 3060 रुपये
1 साल का हाई: 3600 रुपये
1 साल का लो: 853 रुपये
बिरला साफ्ट
रिटर्न: 179%
शेयर में तेजी: 127 रुपये
शेयर का मौजूदा भाव: 197 रुपये
1 साल का हाई: 211 रुपये
1 साल का लो: 48 रुपये
डिक्सॉन टेक्नोलॉजी
रिटर्न: 146%
शेयर में तेजी: 5564 रुपये
शेयर का मौजूदा भाव: 9366 रुपये
1 साल का हाई: 10281 रुपये
1 साल का लो: 2671 रुपये
जेबी केमिकल & फार्मा
रिटर्न: 139%
शेयर में तेजी: 591 रुपये
शेयर का मौजूदा भाव: 1017 रुपये
1 साल का हाई: 1150 रुपये
1 साल का लो: 322 रुपये
इंडियामार्ट इंटरमहेश
रिटर्न: 137%
शेयर में तेजी: 2836 रुपये
शेयर का मौजूदा भाव: 4902 रुपये
1 साल का हाई: 5485 रुपये
1 साल का लो: 1641 रुपये
टाटा कम्युनिकेशंस
रिटर्न: 135%
शेयर में तेजी: 534 रुपये
शेयर का मौजूदा भाव: 930 रुपये
1 साल का हाई: 965 रुपये
1 साल का लो: 206 रुपये
वैभव गोयल
रिटर्न: 131%
शेयर में तेजी: 1090 रुपये
शेयर का मौजूदा भाव: 1920 रुपये
1 साल का हाई: 1999 रुपये
1 साल का लो: 490 रुपये
अंबर इंटरप्राइजेज
रिटर्न: 106%
शेयर में तेजी: 1184 रुपये
शेयर का मौजूदा भाव: 2301 रुपये
1 साल का हाई: 2545 रुपये
1 साल का लो: 922 रुपये
नवीन फ्लोरीन
रिटर्न: 106%
शेयर में तेजी: 1064 रुपये
शेयर का मौजूदा भाव: 2070 रुपये
1 साल का हाई: 2248 रुपये
1 साल का लो: 752 रुपये
(नोट: हमने यहां जानकारी अलग अलग इंडेक्स और शेयरों के प्रदर्शन के आधार पर दी है. यह निवेश की सलाह नहीं है. शेयर का प्रदर्शन 22 अक्टूबर 2020 को सुबह 10:30 बजे तक के आधार पर है.)