scorecardresearch

Stock Market: BJP की जीत से बाजार में जोश, सेंसेक्स 817 अंक चढ़ा, निफ्टी 16595 पर बंद, HUL-SBI टॉप गेनर्स में

आज के कारोबार में प्रमुख एशियाई बाजारों में जोरदार खरीदारी देखने को मिल रही है. वहीं बुधवार को अमेरिकी बाजारों में अच्छी तेजी के बाद स्टॉक फ्यूचर्स में हल्का बदलाव हुआ है.

आज के कारोबार में प्रमुख एशियाई बाजारों में जोरदार खरीदारी देखने को मिल रही है. वहीं बुधवार को अमेरिकी बाजारों में अच्छी तेजी के बाद स्टॉक फ्यूचर्स में हल्का बदलाव हुआ है.

author-image
FE Online
New Update
Stock Market: BJP की जीत से बाजार में जोश, सेंसेक्स 817 अंक चढ़ा, निफ्टी 16595 पर बंद, HUL-SBI टॉप गेनर्स में

घरेलू शेयर बाजार के लिए ग्लोबंल संकेत बेहतर नजर आ रहे हैं. (image: pixabay)

Stock Market Update Today: घरेलू शेयर बाजार में आज जोरदार खरीदारी देखने को मिली है. आज के कारोबार में सेंसेक्स और निफ्टी में जोरदार तेजी रही है. इंट्राडे में सेंसेक्स 1600 अंकों के करीब मजबूत हुआ, वहीं निफ्टी भी 16750 के पार निकल गया. हालांकि कारोबार के अंत में इंट्राडे हाई से कुछ कमजोरी आई है. फिलहाल सेंसेक्स में 817 अंकों की तेजी रही और यह 55,464.39 के स्तर पर बंद हुआ. वहीं निफ्टी 250 अंक मजबूत होकर 16595 के स्तर पर बंद हुआ. कारोबार में चौतरफा खरीदारी देखने को मिली है. आज उत्तर प्रदेश, उत्तराखंड, मणिपुर राज्य में फिर बीजेपी की सत्ता में वापसी हुई है. वहीं गोवा में भी पार्टी सरकार बनाती दिख रही है. रूस और यूक्रेन संकट अब कुछ कम होता दिख रहा है और क्रूड में भी नरमी आई. इन फैक्टर के चलते बाजार में तेजी रही.

आज के कारोबार में निफ्टी पर बैंक और फाइनेंशियल इंडेक्स करीब 2 फीसदी मजबूत हुआ है. आटो इंडेक्स में भी करीब 2 फीसदी तेजी रही है. रियल्टी और मेटल इंडेक्स 2 फीसदी से ज्यादा मजबूत हुए हें. सिर्फ आईटी इंडेक्स में गिरावट रही. एफएमसीजी इंडेक्स भी हरे निशान में बंद हुआ है. आज सेंसेक्स 30 के 27 शेयर हरे निशान में बंद हुए. HINDUNILVR, TATASTEEL, SBI, INDUSINDBK, AXISBANK, BAJAJFINSV, NESTLEIND और MARUTI टॉप गेनर्स में शामिल हैं.


Advertisment
  • 14:17 (IST) 10 Mar 2022
    बाजार ने गंवाई बढ़त

    बाजार ने दोपहर आते आते अपनी बढ़त गंवा दी है. सेंसेक्स अब कल के बंद भाव से 587 अंक मजबूत रहकर 55,234.28 के स्तर पर है. जबकि इंट्राडे में यह 56242 के लेवल तक पहुंचा था. वहीं निफ्टी 163 अंक बढ़कर 16508 के स्तर पर है. जबकि इंट्राडे में निफ्टी ने 16700 का लेवल पार किया था.


  • 12:18 (IST) 10 Mar 2022
    Tata Motors में तेजी

    शेयर बाजार में आज जोरदार तेजी के बीच ऑटो मोबाइल शेयरों में जोरदार तेजी देखने को मिल रही है. निफ्टी पर ऑटो इंडेक्स 3 फीसदी से ज्यादा मजबूत हुआ है. इस तेजी में आज लंबे समय से दबाव में चल रहे Tata Motors के शेयरों को भी पंख लग गए हैं. आज कंपनी का शेयर करीब 7 फीसदी मजबूत होकर 434 रुपये पर पहुंच गया. जबकि इसके पहले बुधवार को यह 406 रुपये पर बंद हुआ था.


  • 09:41 (IST) 10 Mar 2022
    Auto शेयरों में शानदार तेजी

    आज के कारोबार में आटो शेयरों में शानदार तेजी देखने को मिल रही है. निफ्टी पर इंडेक्स 3.5 फीसदी मजबूत हुआ है. TATAMOTORS में 6 फीसदी की तेजी है. MARUTI, EICHERMOT, BHARATFORG और ASHOKLEY में 3 फीसदी या इससे ज्यादा तेजी है.


  • 09:38 (IST) 10 Mar 2022
    बैंक शेयरों का हाल

    आज के कारोबार में निफ्टी पर बैंक इंडेक्स में 3 फीसदी या 1054 अंकों की तेजी है. AXISBANK में 5 फीसदी तेजी है. SBI, INDUSINDBK, ICICIBANK, RBLBANK और FEDERALBNK में 3 फीसदी या उससे ज्यादा तेजी है.


  • 09:36 (IST) 10 Mar 2022
    बैंक और फाइनेंशियल शेयरों में खीदारी

    बैंक और फाइनेंशियल शेयरों में जोरदार तेजी है. निफ्टी पर दोनों इंडेक्स 3 फीसदी से ज्यादा मजबूत हुए हैं. वहीं आटो इंडेक्स में भी 3 फीसदी की तेजी है. सिर्फ मेटल इंडेक्स लाल निशान में ट्रेड कर रहा है. आईटी इंडेक्स 1.5 फीसदी से ज्यादा मजबूत हुआ है. जबकि रियल्टी और एफएमसीजी इंडेक्स भी 2.5 फीसदी के करीब चढ़े हैं.


  • 07:53 (IST) 10 Mar 2022
    FII और DII डाटा

    बुधवार यानी 9 मार्च को फॉरेन इंस्टीट्यूशनल इन्वेस्टर्स (FIIs) ने बाजार से 4,818.71 करोड़ रुपये निकाल लिए. वहीं इस दौरान डोमेस्टिक इंस्टीट्यूशनल इन्वेस्टर्स ने 3,275.94 करोड़ का निवेश किया.


  • 07:51 (IST) 10 Mar 2022
    क्रूड 112 डॉलर के करीब

    क्रूड की कीमतें 112 डॉलर प्रति बैरल के आस पास आ गई हैं. इस हफ्ते क्रूड 138 डॉलर तक पहुंचा था. रूस और यूक्रेन के बीच बात चीत आगे बढ़ने के संकेत हैं. ऐसी खबरें आ रही हैं कि यूक्रेन के प्रेसिडेंट रूस की तटस्थ रहने की शर्त को मान सकते हैं. मीडिया हवाले से यह बयान आया था कि वह नाटो की सदस्यता पर जोर नहीं देंगे. इसके बाद बाजारों का मूड सही हुआ है.


  • 07:51 (IST) 10 Mar 2022
    एशियाई बाजारों में जोरदार खरीदारी

    आज के कारोबार में प्रमुख एशियाई बाजारों में जोरदार खरीदारी देखने को मिल रही है. SGX Nifty में 1 फीसदी से ज्यादा तेजी है. निक्केई 225 में करीब 4 फीसदी तेजी है. स्ट्रेट टाइम्स और हैंगसेंग 1.5 फीसदी और 2 फीसदी मजबूत हुए हैं. ताइवान वेटेड और कोस्पी दोनों में 2 फीसदी से ज्यादा तेजी है. शंघाई कंपोजिट 1.5 फीसदी से ज्यादा चढ़ा है.


  • 07:50 (IST) 10 Mar 2022
    अमेरिकी बाजारों में रही तेजी

    बुधवार को अमेरिकी बाजारों में अच्छी तेजी के बाद स्टॉक फ्यूचर्स में हल्का बदलाव हुआ है. बुधवार को Dow Jones में 653.61 अकंों की तेजी रही और यह 33,286.25 के स्तर पर बंद हुआ. S&P 500 में 2.6 फीसदी तेजी रही और यह 4,277.88 के स्तर पर बंद हुआ. जबकि नैस्डेक में 3.6 फीसदी तेजी रही और यह 13,255.55 के स्तर पर बंद हुआ.


Assembly Elections Stock Market Nse Nifty Bse Sensex Dow Jones Industrial