scorecardresearch

Stock Market: बाजार बढ़त गंवाकर बंद, सेंसेक्स 237 अंक टूटा, निफ्टी 17476 पर, HDFC-Maruti टॉप लूजर्स

सेंसेक्स में 237 अंकों की कमजोरी रही है और यह 58,338.93 के स्तर पर बंद हुआ है. जबकि निफ्टी 55 अंक कमजोर होकर 17476 के स्तर पर बंद हुआ है.

सेंसेक्स में 237 अंकों की कमजोरी रही है और यह 58,338.93 के स्तर पर बंद हुआ है. जबकि निफ्टी 55 अंक कमजोर होकर 17476 के स्तर पर बंद हुआ है.

author-image
FE Online
New Update
Stock Market: बाजार बढ़त गंवाकर बंद, सेंसेक्स 237 अंक टूटा, निफ्टी 17476 पर, HDFC-Maruti टॉप लूजर्स

मिले जुले ग्लोबल संकेतों के बीच घरेलू शेयर बाजार में उतार चढ़ाव नजर आया है. (image: pixabay)

Stock Market Update Today: मिले जुले ग्लोबल संकेतों के बीच घरेलू शेयर बाजार में उतार चढ़ाव नजर आया है. आज बाजार की शुरूआत मजबूती के साथ हुई, लेकिन बाद में निवेशकों ने जमकर बिकवाली की. सेंसेक्स और निफ्टी दोनों इंडेक्स कमजोर होकर बंद हुए हैं. सेंसेक्स 200 अंकों से ज्यादा कमजोर होकर बंद हुआ है. वहीं निफ्टी भी 17500 के नीचे आकर बंद हुआ है. आज के कारोबार में बैंक, फाइनेंशियल और आटो शेयरों में सबसे ज्यादा दबाव देखने को मिला. निफ्टी पर बैंक इंडेक्स 0.80 फीसदी और फाइनेंशियल इंडेक्स करीब 1 फीसदी कमजोर हुआ है. आटो इंडेक्स में भी करीब 1 फीसदी गिरावट देखने को मिली है. आईटी और रियल्टी इंडेक्स भी लाल निशान में बंद हुए हैं. हालांकि मेटल, एफएमसीजी और फार्मा इंडेक्स हरे निशान में बंद हुए. फिलहाल सेंसेक्स में 237 अंकों की कमजोरी रही है और यह 58,338.93 के स्तर पर बंद हुआ है. जबकि निफ्टी 55 अंक कमजोर होकर 17476 के स्तर पर बंद हुआ है. हैवीवेट शेयरों में मिक्स्ड एक्शन देखने को मिला है. सेंसेक्स 30 के 11 शेयर हरे निशान में बंद हुए, जबकि 19 लाल निशान में. आज के टॉप लूजर्स में MARUTI, HDFC, HDFCBANK, DRREDDY, KOTAKBANK और TITAN शामिल हैं. जबकि टॉप गेनर्स में ITC, SUNPHARMA, SBIN और HINDUNILVR शामिल हैं.

ग्लोबल संकेतों की बात करें तो आज के कारोबार में प्रमुख एशियाई बाजारों में मिक्स्ड ट्रेंड रहा है तो इनफ्लेशन डाटा के बाद मंगलवार को अमेरिकी बाजार गिरावट के साथ बंद हुए थे. मार्च में कंज्यूमर प्राइसेज सालाना आधार पर 8.5 फीसदी बढ़ गया है. यह उम्मीद से भी ज्यादा है और 1981 के बाद सबसे ज्यादा है. यूएस में 10 साल की बॉन्ड यील्ड 2.72 फीसदी पर है जो कई साल का हाई है. ब्रेंट क्रूड का भाव तेज हुआ है और सह 105 डॉलर प्रति बैरल के करीब ट्रेड कर रहा है.

Advertisment

  • 14:45 (IST) 13 Apr 2022
    डॉली खन्ना ने खरीदा ये शेयर

    बाजार की दिग्गज निवेशक डॉली खन्ना ने अपने पोर्टफोलियो में Goa Carbon को शामिल किया है. वित्त वर्ष 2022 की मार्च तिमाही में उन्होंने कंपनी में 1.38 फीसदी की हिस्सेदारी खरीदी है. इस शेयर ने 2022 में अब तक 50 फीसदी से ज्यादा रिटर्न दिया है. वहीं 1 साल में इस स्टॉक ने करीब 90 फीसदी का रिटर्न दिया है.


  • 14:44 (IST) 13 Apr 2022
    Mrs Bectors Food में बड़ी गिरावट

    Mrs Bectors Food Specialities के शेयरों में आज इंट्राडे में 10 फीसदी तक गिरावट रही और यह 303 रुपये के भाव पर आ गया. जबकि मंगलवार को शेयर 337 रुपये पर बंद हुआ था. Mrs Bectors Food 'क्रेमिका' ब्रांड के तहत उत्तर भारत में प्रीमियम और मिड-प्रीमियम बिस्किट सेगमेंट में लीडिंग कंपनियों में शामिल है.


  • 12:12 (IST) 13 Apr 2022
    Infosys: रेवेन्यू ग्रोथ और प्रॉफिट का अनुमान

    ब्रोकरेज हाउस मोतीलाल ओसवाल के मुताबिक Infosys का रुपये के टर्म में रेवेन्यू सालाना आधार पर करीब 25 फीसदी बढ़कर 32900 करोड़ रुपये रह सकता है. यानी तिमाही आधार पर इसमें 3 फीसदी से कुछ ज्यादा ग्रोथ दिख सकती है. जबकि डॉलर के टर्म में रेवेन्यू सालाना आधार पर 21 फीसदी और तिमाही आधार पर 2.8 फीसदी बढ़कर 437 करोड़ डॉलर रह सकता है. ब्रोकरेज हाउस मोतीलाल ओसवाल के मुताबिक कंपनी का मुनाफा सालाना आधार पर 19.6 फीसदी बढ़कर 6080 करोड़ रुपये जा सकता है.


  • 12:11 (IST) 13 Apr 2022
    Infosys के शेयर में 1 फीसदी तेजी

    नतीजों से पहले आज Infosys के शेयरों में तेजी देखने को मिल रही है. आज शेयर बीएसई पर करीब 1 फीसदी मजबूत होकर 1758 रुपये पर पहुंच गया. जबकि मंगलवार को यह 1742 रुपये पर बंद हुआ था. इस साल शेयर में 8 फीसदी गिरावट रही है. जबकि 1 साल में यह शेयर 26 फीसदी चढ़ा है.


  • 10:01 (IST) 13 Apr 2022
    Hariom Pipe IPO Listing Today

    हैदराबाद बेस्ड कंपनी Hariom Pipe Industries की बाजार में बेहतर एंट्री हुई है. Hariom Pipe का शेयर 214 रुपये के भाव पर लिस्ट हुआ. जबकि इश्यू प्राइस 153 रुपये था. यानी इस IPO ने लिस्टिंग पर निवेशकों को 40 फीसदी रिटर्न दिया है. इस इश्यू को निवेशकों को बेहतर रिस्पांस मिला था और यह ओवरआल 8 गुना के करीब सब्सक्राइब हुआ था. इश्यू का साइज 130 करोड़ रुपये था और यह 30 मार्च से 5 अप्रैल तक सब्सक्रिप्सन के लिए खुला था.


  • 10:01 (IST) 13 Apr 2022
    Hariom Pipe IPO Listing Today

    हैदराबाद बेस्ड कंपनी Hariom Pipe Industries की बाजार में बेहतर एंट्री हुई है. Hariom Pipe का शेयर 214 रुपये के भाव पर लिस्ट हुआ. जबकि इश्यू प्राइस 153 रुपये था. यानी इस IPO ने लिस्टिंग पर निवेशकों को 40 फीसदी रिटर्न दिया है. इस इश्यू को निवेशकों को बेहतर रिस्पांस मिला था और यह ओवरआल 8 गुना के करीब सब्सक्राइब हुआ था. इश्यू का साइज 130 करोड़ रुपये था और यह 30 मार्च से 5 अप्रैल तक सब्सक्रिप्सन के लिए खुला था.


  • 09:03 (IST) 13 Apr 2022
    Infosys के नतीजे आज

    आज बुधवार यानी 13 अप्रैल को देश की दिग्गज आईटी कंपनी Infosys अपने तिमाही नतीजे जारी करने जा रही है. बाजार की नजर मैनेजमेंट की कमेंट्री पर होगा. डिमांड एन्वायरमेंट बेहतर होने के चलते बेहतर गाइडेंस की उम्मीद है. Den Networks और Lesha Industries के तिमाही नतीजे भी 13 अप्रैल को जारी किए जाएंगे.


  • 09:02 (IST) 13 Apr 2022
    Tata Steel

    टाटा ग्रुप कंपनी Tata Steel ने एस एंड टी माइनिंग कंपनी में स्टील अथॉरिटी आफ इंडिया की पूरी 50 फीसदी हिस्सेदारी का अधिग्रहण पूरा कर लिया है.


  • 09:02 (IST) 13 Apr 2022
    TVS Motor Company

    TVS Motor Company की सब्सिडियरी स्विस ई-मोबिलिटी ग्रुप (होल्डिंग) AG ने Alexand'Ro Edouard'O Passion Velo Sarl में 100 फीसदी शेयरहोल्डिंग का अधिग्रहण किया है. अक्वायर्ड कंपनी मुख्य रूप से TREK, Riese & Muller, Cannondale, Mustache जैसे प्रीमियम ई-बाइक ब्रॉन्ड की एक सीरीज में ई-बाइक के साथ-साथ ई-बाइक एक्सेसरीज की बिक्री करती है.


  • 09:02 (IST) 13 Apr 2022
    Hathway Cable & Datacom

    डिजिटल केबल टीवी और ब्रॉडबैंड इंटरनेट सर्विसेज प्रोवाइडर Hathway Cable & Datacom का मुनाफा मार्च 2022 को खत्म हुई तिमाही में 28.42 करोड़ रुपये रहा. यह सालाना आधार पर 60.6 फीसदी कम है. तिमाही के दौरान रेवेन्यू 2.3 फीसदी बढ़कर 448.8 करोड़ रुपये रहा.


  • 09:00 (IST) 13 Apr 2022
    NSE पर F&O के तहत बैन

    NSE पर F&O के तहत आज RBL Bank में ट्रेडिंग बैन रहेगी. इस कटेगिरी में उन शेयरों को डाला जाता है, जिसकी सिक्योरिटीज उसकी मार्केट वाइड पोजिशन की 95 फीसदी से ज्यादा हो जाती है.


  • 08:58 (IST) 13 Apr 2022
    FII और DII डाटा

    मंगलवार यानी 12 अप्रैल को फॉरेन इंस्टीट्यूशनल इन्वेस्टर्स (FIIs) ने बाजार में 3,128.39 करोड़ की बिकवाली की है. वहीं इस दौरान डोमेस्टिक इंस्टीट्यूशनल इन्वेस्टर्स (DIIs) ने 870.01 करोड़ रुपये का निवेश किया.


  • 08:12 (IST) 13 Apr 2022
    Brent Cruse हुआ महंगा

    ब्रेंट क्रूड का भाव तेज हुआ है और सह 105 डॉलर प्रति बैरल के करीब ट्रेड कर रहा है. यूएस में मार्च में कंज्यूमर प्राइसेज सालाना आधार पर 8.5 फीसदी बढ़ गया है. यह उम्मीद से भी ज्यादा है और 1981 के बाद सबसे ज्यादा है. यूएस में 10 साल की बॉन्ड यील्ड 2.72 फीसदी पर है जो कई साल का हाई है.


  • 08:11 (IST) 13 Apr 2022
    एशियाई बाजारों में मिक्स्ड ट्रेंड

    आज के कारोबार में प्रमुख एशियाई बाजारों में मिक्स्ड ट्रेंड है. SGX Nifty में फ्लैट ट्रेडिंग देखने को मिल रही है. निक्केई 225 में 1.54 फीसदी और स्ट्रेट टाइम्स में 0.64 फीसदी की बढ़त नजर आ रही है. हैंगसेंग में 0.33 फीसदी कमजोरी है. ताइवान वेटेड में 1.17 फीसदी की तेजी है तो कोस्पी भी 0.95 फीसदी मजबूत हुआ है. शंघाई कंपोजिट में 0.57 फीसदी की गिरावट नजर आ रही है.


  • 08:10 (IST) 13 Apr 2022
    अमेरिकी बाजारों में गिरावट

    मंगलवार को अमेरिकी बाजार गिरावट के साथ बंद हुए थे. मंगलवार को Dow Jones में 88 अंकों की कमजोरी रही और यह 34,220.36 के स्तर पर बंद हुआ. NASDAQ Composite में 40 अंकों की गिरावट देखने को मिली और यह 13,371.57 के स्तर पर बंद हुआ. जबकि S&P 500 इंडेक्स 0.34 फीसदी कमजोर होकर 4,397.45 के स्तर पर बंद हुआ.


Stock Market Nse Nifty Bse Sensex Rupee Vs Us Dollar Crude Oil