scorecardresearch

Stock Market: बाजार ने गंवाई बढ़त, सेंसेक्स 115 अंक टूटा, निफ्टी 17465 पर बंद, RIL-Wipro टॉप लूजर्स

सेंसेक्स में 115 अंकों की कमजोरी रही है और यह 58,569 के स्तर पर बंद हुआ है. जबकि निफ्टी 34 अंक कमजोर होकर 17465 के स्तर पर बंद हुआ है.

सेंसेक्स में 115 अंकों की कमजोरी रही है और यह 58,569 के स्तर पर बंद हुआ है. जबकि निफ्टी 34 अंक कमजोर होकर 17465 के स्तर पर बंद हुआ है.

author-image
FE Online
New Update
Stock Market: बाजार ने गंवाई बढ़त, सेंसेक्स 115 अंक टूटा, निफ्टी 17465 पर बंद, RIL-Wipro टॉप लूजर्स

कमजोर ग्लोबल संकेत के बीच घरेलू शेयर बाजार में उतार चढ़ाव देखने को मिला है. (image: pixabay)

Stock Market Update Today: कमजोर ग्लोबल संकेत के बीच घरेलू शेयर बाजार में उतार चढ़ाव देखने को मिला है. बाजार में निवेशक सतर्क नजर आए हैं. कारोबार की शुरूआत मजबूती के साथ हुई लेकिन अंत में सेंसेक्स और निफ्टी कमजोर होकर बंद हुए हैं. सेंसेक्स में जहां 100 अंकों से कुछ ज्यादा गिरावट देखने को मिली. वहीं निफ्टी 17500 के नीचे आकर बंद हुआ है. आज के कारोबार में एफएमसीजी और रियल्टी शेयरों में तेजी रही है. निफ्टी पर दोनों इंडेक्स हरे निशान में बंद हुए. बैंक, आटो और रियल्टी इंडेक्स भी हरे निशान में बंद हुए. वहीं आईटी, फाइनेंशियल, मेटल और फार्मा इंडेक्स लाल निशान में बंद हुए हैं. फिलहाल सेंसेक्स में 115 अंकों की कमजोरी रही है और यह 58,569 के स्तर पर बंद हुआ है. जबकि निफ्टी 34 अंक कमजोर होकर 17465 के स्तर पर बंद हुआ है. हैवीवेट शेयरों में मिक्स्ड एक्शन रहा है.

सेंसेक्स 30 के 15 शेयर हरे निशान में बंद हुए हैं, जबकि 15 लाल निशान में. आज के टॉप गेनर्स में M&M, HINDUNILVR, AXISBANK, INDUSINDBK, BHARTIARTL और ITC शामिल हैं. जबकि RIL, WIPRO, DRREDDY और MARUTI टॉप लूजर्स में शामिल हैं. आज के कारोबार में एशियाई बाजारों पर दबाव देखने को मिला है. वहीं बुधवार को प्रमुख अमेरिकी बाजार भी कमजोर होकर बंद हुए. निवेशकों की नजर रूस और यूक्रेन संकट पर है. हालांकि क्रूड की कीमतों में नरमी देखने को मिली है. ब्रेंट क्रूड 109 डॉलर प्रति बैरल के आस पास सेटल हुआ है.

Advertisment

  • 14:34 (IST) 31 Mar 2022
    Bank Nifty 10% मजबूत

    फाइनेंशियल ईयर 2022 में बैंक निफ्टी में करीब 10 फीसदी या 3135 अंकों की बढ़त रही है. निफ्टी IT इंडेक्स इस दौरान 41 फीसदी या 3925 अंक मजबूत हुआ. BSE IT इंडेक्स भी 38 फीसदी मजबूत हुआ है. रियल्टी इंडेक्स में 37 फीसदी, पावर इंडेक्स में 63 फीसदी, यूटिलिटीज इंडेक्स में 60 फीसदी और एनर्जी इंडेक्स में 42 फीसदी तेजी रही.


  • 14:33 (IST) 31 Mar 2022
    FY22: निफ्टी 19% मजबूत

    वित्त वर्ष के आखिरी कारोबारी दिन 31 मार्च के दोपहर 2 बजे तक की बात करें तो सेंसेक्स ने 1 साल में 18.50 फीसदी रिटर्न दिया है. इस दौरान इंडेक्स में 9150 अंकों की तेजी आई है. वहीं निफ्टी ने इस दौरान 19 फीसदी का रिटर्न दिया और इंडेक्स 2800 अंक मजबूत हुआ है. मिडकैप इंडेक्स 19.5 फीसदी या 3925 अंक मजबूत हुआ तो स्मालकैप इंडेक्स 37 फीसदी या 7630 अंक मजबूत हुआ है.


  • 13:21 (IST) 31 Mar 2022
    FMCG शेयरों में खरीदारी

    आज के कारोबार में FMCG शेयरों में खरीदारी देखने को मिल रही है. निफ्टी पर इंडेक्स 1 फीसदी से ज्यादा मजबूत हुआ है. MARICO और GODREJCP में 2 फीसदी से ज्यादा तेजी है. जबकि PGHH, BRITANNIA, UBL, DABUR, HINDUNILVR, TATACONSUM और ITC भी 1 फीसदी से ज्यादा मजबूत हुए हैं.


  • 13:19 (IST) 31 Mar 2022
    फार्मा शेयरों में कमजोरी

    आज के कारोबार में फार्मा शेयरों में कमजोरी देखने को मिल रही है. निफ्टी पर फार्मा इंडेक्स 0.8 फीसदी कमजोर हुआ है. CIPLA और BIOCON में 1 फीसदी से ज्यादा कमजोरी है. इंडेक्स पर GLENMARK, AUROPHARMA, LUPIN और SUNPHARMA भी कमजेार दिख रहे हैं.


  • 10:24 (IST) 31 Mar 2022
    Tata Steel

    Tata Steel ने टाटा स्टील स्पेशल इकोनॉमिक जोन लिमिटेड में अपनी पूरी हिस्सेदारी टाटा स्टील यूटिलिटीज एंड इंफ्रास्ट्रक्चर सर्विसेज को कैश के अलावा अन्य विचार के लिए ट्रांसफर कर दी है. कंपनी ने फेरो एलॉय के उत्पादन के लिए स्टॉर्क फेरो और मिनरल इंडस्ट्रीज प्राइवेट लिमिटेड से आइटेमाइज्ड एसेट्स के अधिग्रहण के लिए एसेट ट्रांसफर एग्रीमेंट को एग्जीक्यूट किया है.


  • 10:23 (IST) 31 Mar 2022
    ONGC

    ONGC के 2 दिनों का आफर फॉर सेल इश्यू आज यानी 31 मार्च को बंद हो जाएगा. भारत सरकार ने कंपनी के 9.4 करोड़ इक्विटी शेयरों के अलावा अतिरिक्त 9.4 करोड़ इक्विटी शेयरों की सीमा तक ओवरसब्सक्रिप्शन विकल्प का प्रयोग करने का निर्णय लिया है. बिक्री के लिए कुल आफर साइज 18.8 करोड़ शेयरों तक या कुल पेड अप इक्विटी का 1.5 फीसदी होगा. अबतक ONGC की बिक्री के प्रस्ताव को 84.92 मिलियन शेयरों के बेस आफर साइज के मुकाबले 303.53 मिलियन शेयरों के लिए बोलियां मिली हैं.


  • 10:21 (IST) 31 Mar 2022
    Axis Bank Stock Price

    निजी सेक्टर के Axis Bank के शेयरों में आज तेजी देखने को मिल रही है. शेयर करीब 2 फीसदी मजबूत होकर 763 रुपये के भाव पर पहुंच गया जो बुधवार को 750 रुपये पर बंद हुआ था. असल में Axis Bank 1.6 बिलियन डॉलर में Citigroup के इंडिया रिटेल बैंकिंग बिजनेस का अधिग्रहण करेगा. सिटीग्रुप ने 30 मार्च को इस बात की जानकारी दी है. इस खबर के बाद से शेयर को लेकर सेंटीमेंट बेहतर हुए हैं.


  • 09:07 (IST) 31 Mar 2022
    Petrol Diesel Prices Hike Today

    सरकारी तेल कंपनियों ने आज यानी 31 मार्च को फिर पेट्रोल और डीजल (Petrol Diesel Prices Hike) की कीमतों में इजाफा कर दिया है. बीते 10 दिनों में 9वीं बार पेट्रोल और डीजल के भाव बढ़े हैं. फिलहाल आज गुरूवार को दिल्ली में पेट्रोल और डीजल के दाम में 80 पैसे और 80 पैसे प्रति लीटर बढ़ोतरी हुई है. इस बढ़ोतरी के बाद दिल्ली में पेट्रोल 101.81 रुपये प्रति लीटर और डीजल 93.07 रुपये प्रति लीटर हो गया है.


  • 09:07 (IST) 31 Mar 2022
    NSE पर F&O बैन में आने वाले शेयर

    31 मार्च को NSE पर सिर्फ 1 स्टॉक Vodafone Idea F&O बैन में है. F&O सेगमेंट में शामिल स्टॉक्स को उस स्थिति में बैन कैटेगरी में डाल दिया जाता है, जिसमें सिक्योरिटीज की पोजिशन उनकी मार्केट वाइड पोजीशन लिमिट से ज्यादा हो जाती है.


  • 09:06 (IST) 31 Mar 2022
    FII और DII आंकड़े

    बुधवार 30 मार्च को भारतीय बाजारों में फॉरेन इंस्टीट्यूशनन इन्वेस्टर्स यानी FII ने 1357.47 करोड़ रुपए की खरीदारी की. वहीं, इस दौरान डोमेस्टिक इंस्टीट्यूशनन इन्वेस्टर्स यानी DII ने 1216 करोड़ रुपए की खरीदारी की.


  • 09:04 (IST) 31 Mar 2022
    Brent Crude Price: 110 डॉलर के नीचे

    निवेशकों की नजर रूस और यूक्रेन संकट पर है. हालांकि क्रूड की कीमतों में नरमी देखने को मिली है. ब्रेंट क्रूड 109 डॉलर प्रति बैरल के आस पास सेटल हुआ है. बता दें कि इस महीने क्रूड ने 139 डॉलर प्रति बैरल का लेवल भी टच किया था.


  • 09:03 (IST) 31 Mar 2022
    एशियाई बाजारों में बिकवाली

    आज के कारोबार में SGX Nifty में हल्की मजबूती है, लेकिन अन्य एशियाई बाजारों में बिकवाली देखने को मिल रही है. SGX Nifty में 0.20 फीसदी तेजी देखने को मिल रही है. हालांकि निक्केई 225 में 0.10 फीसदी और स्ट्रेट टाइम्स में 0.07 फीसदी की कमजोरी नजर आ रही है. हैंगसेंग में 1.04 फीसदी की कमजोरी है तो ताइवान वेटेड में भी 0.22 फीसदी गिरावट है. कोस्पी में 0.52 फीसदी बढ़त है तो शंघाई कंपोजिट 0.25 फीसदी कमजोर हुआ है.


  • 08:55 (IST) 31 Mar 2022
    अमेरिकी बाजारों में रही कमजोरी

    बुधवार को प्रमुख अमेरिकी बाजार भी कमजोर होकर बंद हुए. बुधवार को Dow Jones में 65 अंकों की कमजोरी रही और यह 35,228.81 के स्तर पर बंद हुआ. S&P 500 में 0.63 फीसदी गिरावट रही और यह 4,602.45 के स्तर पर बंद हुआ. जबकि Nasdaq Composite में 1.21 फीसदी कमजोरी रही और यह 14,442.27 के स्तर पर बंद हुआ.


Stock Market Nse Nifty Bse Sensex Rupee Vs Us Dollar Crude Oil