/financial-express-hindi/media/media_files/ERTIuqt6QWC1UXsvU3kN.jpg)
Stock Market News : आज के कारोबार में सेंसेक्स में 984 अंकों की कमजोरी देखने को मिली है और यह 77,691 के लेवल पर बंद हुआ. (Pixabay)
Stock Market Updates Today : शेयर बाजार में आज 13 नवंबर 2024 को भारी बिकवाली देखने को मिली है. आज के कारोबार में सेंसेक्स और निफ्टी दोनों इंडेक्स बड़ी गिरावट के साथ बंद हुए हैं. आज निफ्टी (Nifty) कमजोर होकर 23550 के करीब बंद हुआ है. वहीं सेंसेक्स (Sensex) में आज करीब 1000 अंकों की गिरावट देखने को मिली है. आज निफ्टी पर बैंक, फाइनेंशियल, एफएमसीजी, ऑटो, मेटल, आईटी, फार्मा और रियल्टी इंडेक्स लाल निशान में बंद हुए हैं. फिलहाल आज के कारोबार में सेंसेक्स में 984 अंकों की कमजोरी देखने को मिली है और यह 77,691 के लेवल पर बंद हुआ है. जबकि निफ्टी में 324 अंकों की गिरावट देखने को मिली है और यह 23,569 के लेवल पर बंद हुआ है. आज के टॉप गेनर्स में TATAMOTORS, NTPC, ASIANPAINT, INFY शामिल हैं. जबकि टॉप लूजर्स में M&M, TATASTEEL, ADANIPORTS, JSWSTEEL, INDUSINDBK, RELIANCE शामिल हैं.
अमेरिकी बाजार गिरावट पर बंद
लगातार 5 दिनों की तेजी के बाद मंगलवार को अमेरिकी बाजार गिरावट पर बंद हुए. मंगलवार को Dow Jones Industrial में 382 अंकों की कमजोरी रही और यह 43,910.98 के लेवल पर बंद हुआ. NASDAQ Composite में 17 अंकों की गिरावट रही और यह 19,281.40 के लेवल पर बंद हुआ. जबकि S&P 500 इंडेक्स करीब 17 अंक टूटकर 5983.99 क लेवल पर बंद हुआ.
एशियाई बाजारों में बिकवाली
आज के कारोबार में प्रमुख एशियाई बाजारों में बिकवाली देखने को मिल रही है. एशिया की बात करें तो GIFT NIFTY में 0.14 फीसदी गिरावट है तो निक्केई 225 में 1.09 फीसदी कमजोरी देखने को मिल रही है. स्ट्रेट टाइम्स में 0.25 फीसदी बढ़त है तो हैंगसेंग करीब 0.89 फीसदी कमजोर हुआ है. ताइवान वेटेड में 0.44 फीसदी तो कोस्पी में 1.37 फीसदी गिरावट है. जबकि शंघाई कंपोजिट में 0.08 फीसदी की नरमी देखने को मिल रही है.
FII और DII डाटा
एनएसई पर उपलब्ध प्रोविजनल आंकड़ों के अनुसार 12 नवंबर 2024 को विदेशी पोर्टफोलियो निवेशक यानी FII नेट सेलर्स रहे और उन्होंने 3024.31 करोड़ रुपये के शेयर बेच दिए. वहीं घरेलू संस्थागत निवेशक इस दौरान नेट बायर्स रहे और उन्होंने 12 नवंबर 2024 को 1854.46 करोड़ रुपये के शेयर खरीदे.
F&O बैन में स्टॉक
आज 13 नवंबर 2024 को एनएसई पर F&O बैन के तहत स्टॉक में Aarti Industries, Aditya Birla Fashion & Retail, Granules India, Hindustan Copper और Manappuram Finance शामिल हैं.
क्रूड 72 डॉलर प्रति बैरल के करीब
ब्रेंट क्रूड में रेंजबाउंड कारोबार देखने को मिल रहा है. इंटरनेशनल मार्केट में क्रूड 72 डॉलर प्रति बैरल के करीब ट्रेड कर रहा है. वहीं WTI क्रूड 68 डॉलर प्रति बैरल के पार ट्रेड कर रहा है. अमेरिकी की 10 साल की बॉन्ड यील्ड 4.45 फीसदी के आस पास बनी गई है. जबकि अमेरिकी डॉलर इंडेक्स 106 के लेवल के पार निकलकर 4 महीने के हाई पर है.