/financial-express-hindi/media/media_files/UdvEM7gq170HbaATQG7J.jpg)
Stock Market News : आज के कारोबार में सेंसेक्स में 111 अंकों की कमजोरी देखने को मिली है और यह 77,580 के लेवल पर बंद हुआ. (Pixabay)
Stock Market Updates Today : शेयर बाजार में आज भी गिरावट देखने को मिली है. आज 14 नवंबर 2024 के कारोबार में सेंसेक्स और निफ्टी दोनों इंडेक्स लाल निशान में बंद हुए हैं. आज निफ्टी (Nifty) हल्की गिरावट के साथ 23550 के नीचे बंद हुआ है. वहीं सेंसेक्स (Sensex) में आज 100 अंकों से ज्यादा कमजोरी देखने को मिली है. आज निफ्टी पर बैंक, फाइनेंशियल, ऑटो, आईटी और रियल्टी इंडेक्स हरे निशान में ट्रेड कर रहे हैं. जबकि एफएमसीजी, मेटल और फार्मा इंडेक्स लाल निशान में बंद हुए है. फिलहाल आज के कारोबार में सेंसेक्स में 111 अंकों की कमजोरी देखने को मिली है और यह 77,580 के लेवल पर बंद हुआ है. जबकि निफ्टी में 26 अंकों की गिरावट देखने को मिली है और यह 23,533 के लेवल पर बंद हुआ है. आज के टॉप गेनर्स में KOTAKBANK, RELIANCE, TECHM, M&M, ASIANPAINT शामिल हैं. जबकि टॉप लूजर्स में HINDUNILVR, NESTLEIND, NTPC, ADANIPORTS, POWERGRID शामिल हैं.
Niva Bupa Stock Market Listing
प्राइवेट हेल्थ इंश्योरेंस कंपनी निवा बूपा हेल्थ इंश्योरेंस कंपनी (Niva Bupa Health) का स्टॉक आज 14 नवंबर 2024 को स्टॉक मार्केट में लिस्ट हो गया है. कंपनी की शेयर बाजार में एंट्री पॉजिटिव रही है. निवा बूपा का शेयर बीएसई पर रुपये पर 78.50 रुपये लिस्ट हुआ, जबकि आईपीओ प्राइस 74 रुपये प्रति शेयर था. इस लिहाज से शेयर ने लिस्टिंग पर 6 फीसदी रिटर्न दिया है.
45 नई कंपनियां F&O ट्रेडिंग में शामिल
अडानी एनर्जी सॉल्यूशंस, अडानी ग्रीन, एंजल वन, APL अपोलो ट्यूब्स, अडानी टोटल गैस, बैंक ऑफ इंडिया, BSE, CAMS, CDSL, CESC, CG पावर एंड इंडस्ट्रियल सॉल्यूशंस, सायंट, डेल्हिवरी, DMART, HFCL, HUDCO, इंडियन बैंक, IRB इंफ्रा डेवलपर्स, IRFC, जियो फाइनेंशियल, जिंदल स्टेनलेस, JSW एनर्जी, कल्याण ज्वेलर्स, KEI इंडस्ट्रीज, KPIT टेक्नोलॉजीज, LIC, मैक्रोटैक डेवलपर्स, मैक्स हेल्थकेयर इंस्टीट्यूट, NCC, NHPC, NYKAA, OIL, पेटीएम, PB फिनटेक, SJVN, सुप्रीम इंडस्ट्रीज, टाटा एलेक्सी, यूनियन बैंक, वरुण बेवरेजेज, येस बैंक, जोमैटो
Dow Jones 47 अंक बढ़कर बंद
बुधवार को अमेरिकी बाजार मिले जुले बंद हुए थे. बुधवार को Dow Jones Industrial में 47 अंकों की तेजी रही और यह 43958.19 के लेवल पर बंद हुआ. NASDAQ Composite में 51 अंकों की गिरावट रही और यह 19230.73 के लेवल पर बंद हुआ. जबकि S&P 500 इंडेक्स करीब 1 अंक बढ़कर 5985.38 के लेवल पर बंद हुआ.
एशियाई बाजारों में बिकवाली
आज के कारोबार में प्रमुख एशियाई बाजारों में बिकवारली देखने को मिल रही है. एशिया की बात करें तो GIFT NIFTY में 0.19 फीसदी कमजोरी है तो निक्केई 225 में 0.10 फीसदी बढ़त दिख रही है. स्ट्रेट टाइम्स में 0.17 फीसदी गिरावट है तो हैंगसेंग करीब 0.96 फीसदी कमजोर हुआ है. ताइवान वेटेड में 0.74 फीसदी कमजोरी है तो कोस्पी करीब 0.18 फीसदी बढ़त दिखा रहा है. जबकि शघाई कंपोजिट में 0.55 फीसदी गिरावट दिख रही है.
FII और DII डाटा
एनएसई पर उपलब्ध प्रोविजनल आंकड़ों के अनुसार 13 नवंबर 2024 को विदेशी पोर्टफोलियो निवेशक यानी FII नेट सेलर्स रहे और उन्होंने 2502.58 करोड़ रुपये के शेयर बेच दिए. वहीं घरेलू संस्थागत निवेशक इस दौरान नेट बायर्स रहे और उन्होंने 12 नवंबर 2024 को 6145.24 करोड़ रुपये के शेयर खरीदे.
F&O बैन में स्टॉक
आज 14 नवंबर 2024 को एनएसई पर F&O बैन के तहत स्टॉक में Aarti Industries, Aditya Birla Fashion and Retail, GNFC, Granules India और Hindustan Copper शामिल हैं. एनएसई के अनुसार इन सिक्योरिटीज में डेरिवेटिव कांट्रैक्ट मार्केट-वाइड पोजिशन लिमिट का 95 फीसदी पार कर गए हैं और उन्हें स्टॉक एक्सचेंज के बैन पीरियड में रखा गया है.
क्रूड 72 डॉलर प्रति बैरल के करीब
ब्रेंट क्रूड में रेंजबाउंड कारोबार देखने को मिल रहा है. इंटरनेशनल मार्केट में क्रूड 72 डॉलर प्रति बैरल के पार निकलकर ट्रेड कर रहा है. वहीं WTI क्रूड 68 डॉलर प्रति बैरल के पार ट्रेड कर रहा है. अमेरिका की 10 साल की बॉन्ड यील्ड मजबूत होकर 4.46 फीसदी पर पहुंच चुकी है. जबकि डॉलर इंडेक्स 106.50 के लेवल के आस पास है.