scorecardresearch

Stock Market: शेयर बाजार में बिकवाली, सेंसेक्स और निफ्टी लाल निशान में, ये हैं आज के टॉप गेनर्स और लूजर्स

Sensex and Nifty Today: आज प्रमुख एशियाई बाजारों में भारी बिकवाली देखने को मिल रही है. वहीं इसके पहले शुक्रवार को अमेरिकी बाजारों पर भी दबाव देखने को मिला था.

Sensex and Nifty Today: आज प्रमुख एशियाई बाजारों में भारी बिकवाली देखने को मिल रही है. वहीं इसके पहले शुक्रवार को अमेरिकी बाजारों पर भी दबाव देखने को मिला था.

author-image
FE Hindi Desk
एडिट
New Update
Share Market News Today

Stock Market News: घरेलू शेयर बाजार के लिए आज ग्लोबल संकेत कमजोर नजर आ रहे हैं. (pixabay)

Stock Market Update Today: इजरायल-फिलिस्तीन युद्ध के बीच घरेलू बाजार में आज कमजोरी देखने को मिल रही है. आज के कारोबार में सेंसेक्स और निफ्टी दोनों इंडेक्‍स में गिरावट है. सेंसेक्‍स में 200 अंकों से ज्यादा कमजोरी देखने को मिली है, जबकि निफ्टी भी 19700 के नीचे आ गया है. आज के कारोबार में तकरीबन हर सेक्‍टर में गिरावट दिख रही है. निफ्टी पर बैंक, फाइनेंशियल, एफएमसीजी, मेटल और फार्मा इंडेक्‍स लाल निशान में दिख रहे हैं. हालांकि ऑटो और आईटी इंडेक्स हरे निशान में हैं. फिलहाल सेंसेक्‍स में 231 अंकों की कमजोरी दिख रही है और यह 66052 के लेवल पर ट्रेड कर रहा है. जबकि निफ्टी 56 अंक टूटकर 19,695 के लेवल पर ट्रेड कर रहा है. हैवीवेट शेयरों में बिकवाली दिख रही है. सेंसेक्‍स 30 के 10 शेयर हरे और 20 लाल निशान में ट्रेड कर रहेहैं. आज के टॉप गेनर्स में HCLTECH, MARUTI, INFY, AXISBANK, M&M शामिल हैं. जबकि टॉप लूजर्स में ASIANPAINT, INDUSINDBK, HDFCBANK, BAJAJFINSV, SBI शामिल है.

एशियाई बाजारों में भारी बिकवाली

आज प्रमुख एशियाई बाजारों में भारी बिकवाली देखने को मिल रही है. एशिया की बात करें तो GIFT NIFTY 0.13 फीसदी की हल्की बढ़त है, जबकि निक्केई 225 में 1.66 फीसदी गिरावट है. स्ट्रेट टाइम्स में 0.66 फीसदी और हैंगसेंग में 0.42 फीसदी की कमजोरी नजर आ रही है. ताइवान वेटेड में 0.86 फीसदी, कोस्पी में 1.31 फीसदी और शंघाई कंपोजिट में 0.50 फीसदी गिरावट है.

क्रूड 91 डॉलर के करीब

Advertisment

इजराइल और हमास में जारी जंग के बीच ब्रेंट क्रूड की कीमतों में खासी तेजी देखने को मिली है. क्रूड का भाव 91 डॉलर प्रति बैरल के करीब पहुंच गया है. इंटरनेशनल मार्केट में क्रूड आज मामूली गिरावट के साथ 90.86 डॉलर प्रति बैरल पर है. जबकि अमेरिकी क्रूड यानी WTI भी हल्की गिरावट के साथ 87.57 डॉलर प्रति बैरल पर ट्रेड कर रहा है.

NSE पर F&O बैन लिस्‍ट में स्टॉक

एनएसई ने 16 अक्टूबर के लिए SAIL को अपनी F&O बैन लिस्‍ट में शामिल किया है, जबकि Balrampur Chini Mills, BHEL, Delta Corp, Hindustan Copper, Indiabulls Housing Finance, India Cements, L&T Finance Holdings, Manappuram Finance, Punjab National Bank और Sun TV Network को इस लिस्‍ट में बरकरार रखा है. एफएंडओ सेगमेंट के तहत बैन सिक्‍योरिटीज में वे कंपनियां शामिल होती हैं, जहां डेरिवेटिव कांट्रैक्‍ट मार्केट-वाइड पोजिशन लिमिट का 95 फीसदी पार कर जाते हैं.

अमेरिकी बाजारों पर रहा दबाव

शुक्रवार को अमेरिकी बाजारों पर दबाव देखने को मिला था. शुक्रवार को NASDAQ Composite में 167 अंकों की कमजोरी रही और यह 13,407.23 के लेवल पर बंद हुआ. S&P 500 इंडेक्स में 22 अंकों की गिरावट रही और यह 4327.78 के लेवल पर बंद हुआ. वहीं Dow Jones में 39 अंकों की बढ़त रही और यह 33,670.29 के लेवल पर बंद हुआ.

FII और DII डाटा

नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) के प्रोविजनल डाटा के अनुसार, विदेशी संस्थागत निवेशक (FII) 13 अक्‍टूबर 2023 को नट बायर्स रहे और उन्‍होंने 317.01 करोड़ रुपये के शेयर खरीदे. जबकि घरेलू संस्थागत निवेशक (DII) इस दौरान नेट सेलर्स रहे और उन्‍होंने 13 अक्टूबर को 102.88 करोड़ रुपये के शेयर बेचे.

HDFC Bank, JFSL

आज यानी 16 अक्‍टूबर को कुछ कंपनियां सितंबर तिमाही के लिए अपने नतीजे जारी करने जा रही हैं. इनमें HDFC Bank और जियो फाइनेंशियल सर्विसेज लिमिटेड- JFSL भी शामिल हैं. नतीजो से पहले आज इनके शेयरों में हलचल देखने को मिल सकती है.

D-Mart

रिटेल सीरीज डी-मार्ट की परिचालन करने वाली एवेन्यू सुपरमार्ट्स लिमिटेड का चालू वित्त वर्ष की दूसरी तिमाही का मुनाफा 9.09 फीसदी घटकर 623.35 करोड़ रुपये रहा. सामान्य माल और परिधान कारोबार से कम योगदान के कारण सकल मार्जिन प्रभावित हुआ. कंपनी ने बीते वित्त वर्ष की समान तिमाही में 685.71 करोड़ रुपये का मुनाफा कमाया था. इस दौरान परिचालन से आने वाला रेवेन्‍यू 18.66 फीसदी बढ़कर 12,624.37 करोड़ रुपये हो गया, जो पिछले वित्त वर्ष की समान अवधि में 10,638.33 करोड़ रुपये था.

HCL Tech

सूचना प्रौद्योगिकी सेवा कंपनी एचसीएल टेक्नोलॉजीज (एचसीएल टेक) ने अपने कर्मचारियों को हफ्ते में कम से कम तीन दिन ऑफिस आकर काम करने को कहा है. कंपनी मैनेजमेंट के अनुसार लगातार ऑफिस से दूर रहकर काम करना बिल्कुल भी अच्छा विचार नहीं है. उन्होंने कहा कि ये तीन दिन कौन से होंगे, इस पर कंपनी कर्मचारियों को कुछ लचीलापन दे रही है. मैनेजमेंट की यह टिप्पणी इसलिए महत्वपूर्ण है क्योंकि बड़ी आईटी कंपनियां ‘वर्क फ्रॉम होम’ (डब्ल्यूएफएच) की जगह ऑफिस आकर काम करने को प्रोत्साहन दे रही हैं.

Tata Motors

घरेलू वाहन विनिर्माता टाटा मोटर्स ने कहा कि वह सहयोगी कंपनी टाटा टेक्नोलॉजीज लिमिटेड (टीटीएल) में अपनी 9.9 फीसदी हिस्सेदारी 1,613.7 करोड़ रुपये में टीपीजी राइज क्लाइमेट को बेचने जा रही है. टाटा मोटर्स ने एक बयान में कहा कि उसने इस संबंध में एक शेयर खरीद समझौते पर हस्ताक्षर किए हैं. इस समझौते के तहत टीपीजी राइज क्लाइमेट को 1,613.7 करोड़ रुपये में टीटीएल की 9.9 फीसदी हिस्सेदारी बेची जाएगी. इस सौदे के तहत वाहन डिजाइन कंपनी टीटीएल का इक्विटी मूल्य 16,300 करोड़ रुपये आंका गया है.

Stock Market Nse Nifty Bse Sensex Ipo