scorecardresearch

Stock Market : बाजार में थमा गिरावट का सिलसिला, सेंसेक्स 239 अंक चढ़कर बंद, निफ्टी 23519 पर, M&M टॉप गेनर, RIL टॉप लूजर

Share Market Today : बेहतर ग्लोबल संकेतों के बीच शेयर बाजार में गिरावट का सिलसिला थम गया. आज बाजार में खरीदारी देखने को मिली है. कारोबार में सेंसेक्स और निफ्टी दोनों इंडेक्स में शानदार तेजी रही.

Share Market Today : बेहतर ग्लोबल संकेतों के बीच शेयर बाजार में गिरावट का सिलसिला थम गया. आज बाजार में खरीदारी देखने को मिली है. कारोबार में सेंसेक्स और निफ्टी दोनों इंडेक्स में शानदार तेजी रही.

author-image
Sushil Tripathi
New Update
stock market, BSE, NSE, Sensex, Nifty, share market full updates today

Stock Market News : आज के कारोबार में सेंसेक्स में 239 अंकों की बढ़त देखने को मिली और यह 77578 के लेवल पर बंद हुआ. (Pixabay)

Stock Market Updates Today : बेहतर ग्लोबल संकेतों के बीच शेयर बाजार में गिरावट का सिलसिला थम गया. आज बाजार में खरीदारी देखने को मिली है. कारोबार में सेंसेक्स और निफ्टी दोनों इंडेक्स में शानदार तेजी रही. आज निफ्टी (Nifty) मजबूत होकर 23500 के पार बंद हुआ है. वहीं सेंसेक्स (Sensex) में आज करीब 250 अंकों की मजबूती देखने को मिली है. आज निफ्टी पर बैंक, फाइनेंशियल, ऑटो, आईटी, फार्मा और रियल्टी इंडेक्स हरे निशान में बंद हुए हैं. जबकि एफएमसीजी और मेटल लाल निशान में बंद हुए हैं. फिलहाल आज के कारोबार में सेंसेक्स में 239 अंकों की बढ़त देखने को मिली और यह 77578 के लेवल पर बंद हुआ है. जबकि निफ्टी में 65 अंकों की बढ़त देखने को मिली और यह 23,519 के लेवल पर बंद हुआ है. आज के टॉप गेनर्स में M&M, TECHM, HDFCBANK, TITAN, SUNPHARMA शामिल हैं. जबकि टॉप लूजर्स में RELIANCE, SBI, BAJAJFINSV, MARUTI, TATASTEEL शामिल हैं.

SBI

सार्वजनिक क्षेत्र के सबसे बड़े बैंक भारतीय स्टेट बैंक (एसबीआई) ने सातवां अवसंरचना बॉन्ड जारी कर 10,000 करोड़ रुपये जुटाए हैं.  एसबीआई ने कहा कि को अपने सातवें अवसंरचना बॉन्ड के जरिये 7.23 फीसदी के कूपन रेट पर 10,000 करोड़ रुपये जुटाए है. वहीं वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने कहा कि भारतीय स्टेट बैंक चालू वित्त वर्ष में अपने कुल नेटवर्क को 23,000 तक पहुंचाने के लिए 500 और शाखाएं खोलेगा.

Advertisment

NTPC

सार्वजनिक क्षेत्र की कंपनी एनटीपीसी ने अपने शेयरधारकों को इंटरिम डिविडेंड के रूप में 2424 करोड़ रुपये का भुगतान किया है. एनटीपीसी ने कहा कि कंपनी ने 18 नवंबर को वित्त वर्ष 2024-25 के लिए 2424 करोड़ रुपये का पहला इंटरिम डिविडेंड दिया, जो कंपनी के पेड इक्विटी कैपिटल का 25 फीसदी है.   एनटीपीसी के निदेशक मंडल ने 24 अक्टूबर को वित्त वर्ष 2024-25 के लिए 10 रुपये अंकित मूल्य वाले प्रत्येक शेयर पर 2.50 रुपये का पहला इंटरिम डिविडेंड मंजूर किया था. 

MedPlus Health Services

प्रेमजी इन्वेस्ट और एसबीआई म्यूचुअल फंड ने खुले बाजार के लेनदेन के जरिये मेडप्लस हेल्थ सर्विसेज में 6.6 फीसदी हिस्सेदारी 552 करोड़ रुपये में बेच दी. मेडप्लस हेल्थ सर्विसेज भारत में एक खुदरा फार्मेसी और डायग्नोस्टिक्स सीरीज है. एनएसई पर उपलब्ध थोक सौदों के आंकड़ों के अनुसार, अरबपति अजीम प्रेमजी की पीई फर्म प्रेमजी इन्वेस्ट ने अपनी शाखा पीआई ऑपर्च्युनिटीज फंड-I के जरिये मेडप्लस हेल्थ सर्विसेज में 68.93 लाख शेयर या 5.77 फीसदी हिस्सेदारी बेची. 

Dow Jones 55 अंक टूटकर बंद

सोमवार को अमेरिकी बाजार मिले जुले बंद हुए थे. सोमवार को Dow Jones Industrial में 55 अंकों की गिरावट रही और यह 43389.60 के लेवल पर बंद हुआ. NASDAQ Composite में 112 अंकों की बढ़त रही और यह 18791.81 के लेवल पर बंद हुआ. जबकि S&P 500 इंडेक्‍स करीब 23 अंक बढ़कर 5893.62    के लेवल पर बंद हुआ है. 

एशियाई बाजारों में खरीदारी

आज के कारोबार में प्रमुख एशियाई बाजारों में खरीदारी देखने को मिल रही है. एशिया की बात करें तो GIFT NIFTY में 0.23 फीसदी तेजी है तो निक्‍केई 225 में 0.54 फीसदी की बढ़त नजर आ रही है. स्‍ट्रेट टाइम्‍स में 0.76 फीसदी बढ़त है तो हैंगसेंग करीब 0.29 फीसदी तेजी के साथ ट्रेड कर रहा है. ताइवान वेटेड में 0.85 फीसदी और कोस्‍पी में 0.32 फीसदी मजबूती नजर आ रही है. हालांकि शंघाई कंपोजिट में 0.05 फीसदी की मामूली गिरावट है.   

FII और DII डाटा

एनएसई पर उपलब्‍ध प्रोविजनल आंकड़ों के अनुसार 18 नवंबर 2024 को विदेशी पोर्टफोलियो निवेशक यानी FII नेट सेलर्स रहे और उन्‍होंने 1403.40 करोड़ रुपये के शेयर बेच दिए. वहीं घरेलू संस्‍थागत निवेशक इस दौरान नेट बायर्स रहे और उन्‍होंने 18 नवंबर 2024 को 2330.56 करोड़ रुपये के शेयर खरीदे.

 F&O बैन में स्‍टॉक

आज 19 नवंबर 2024 को एनएसई पर  F&O बैन के तहत स्‍टॉक में Bandhan Bank, Birlasoft, GNFC, Granules India, Hindustan Copper, IDFC FIRST Bank, Manappuram Finance, PNB और RBL Bank शामिल हैं. एनएसई के अनुसार इन सिक्‍योरिटीज में डेरिवेटिव कांट्रैक्‍ट मार्केट-वाइड पोजिशन लिमिट का 95 फीसदी पार कर गए हैं और उन्हें स्टॉक एक्सचेंज के बैन पीरियड में रखा गया है.

क्रूड 73.50 डॉलर के करीब

डॉलर में कमजोरी से ब्रेंट क्रूड में तेजी आई है. इंटरनेशनल मार्केट में क्रूड 3 फीसदी मजबूत होकर 73.50 डॉलर प्रति बैरल के आस पास ट्रेड कर रहा है. जबकि WTI क्रूड 70 डॉलर प्रति बैरल के करीब बना हुआ है. 

Stock Market Dow Jones Industrial Nifty Sensex