scorecardresearch

Stock Market : अडानी ग्रुप शेयरों में बिकवाली, सेंसेक्स 423 अंक टूटकर बंद, निफ्टी 23350 पर, ADANIPORTS-SBI टॉप लूजर्स

Share Market Updates : बेहतर ग्लोबल संकेतों के बीच शेयर बाजार में आज बिकवाली देखने को मिल रही है. आज के कारोबार में अडानी ग्रुप शेयरों में भारी बिकवाली ने ओवरआल बाजार का मूड खराब किया.

Share Market Updates : बेहतर ग्लोबल संकेतों के बीच शेयर बाजार में आज बिकवाली देखने को मिल रही है. आज के कारोबार में अडानी ग्रुप शेयरों में भारी बिकवाली ने ओवरआल बाजार का मूड खराब किया.

author-image
Sushil Tripathi
New Update
Stock Market, Share Market, Stock Market Updates Today, Sensex, Nifty, BSE, NSE

Stock Market News : आज के कारोबार में सेंसेक्स में 423 अंकों की गिरावट देखने को मिली और यह 77156 के लेवल पर बंद हुआ. (Pixabay)

Share Market Updates Today : बेहतर ग्लोबल संकेतों के बीच शेयर बाजार में आज बिकवाली देखने को मिल रही है. आज के कारोबार में अडानी ग्रुप शेयरों में भारी बिकवाली ने ओवरआल बाजार का मूड खराब किया. आज सेंसेक्स और निफ्टी दोनों इंडेक्स लाल निशान में ट्रेड कर रहे हैं. आज निफ्टी (Nifty) कमजोर होकर 23350 के लेवल पर आ गया है. वहीं सेंसेक्स (Sensex) में आज 400 अंकों से ज्यादा गिरावट देखने को मिली है. आज निफ्टी पर आईटी और रियल्टी इंडेक्स हरे निशान में बंद हुए हैं. जबकि बैंक, फाइनेंशियल, ऑटो, फार्मा, एफएमसीजी और मेटल लाल निशान में बंद हुए हैं. फिलहाल आज के कारोबार में सेंसेक्स में 423 अंकों की गिरावट देखने को मिली और यह 77156 के लेवल पर बंद हुआ है. जबकि निफ्टी में 169 अंकों की कमजोरी देखने को मिली है और यह 23,350 के लेवल पर बंद हुआ है. आज के टॉप गेनर्स में POWERGRID, ULTRACEMCO, HCLTECH, AXISBANK, TATASTEEL शामिल हैं. जबकि टॉप लूजर्स में ADANIPORTS, SBI, NTPC, ITC, ASIANPAINT शामिल हैं.

अडानी ग्रुप शेयरों में बिकवाली

Adani Enterprises : 10%
Adani Ports and Special Economic Zone : 10%
Adani Energy Solutions : 20%
Adani Total Gas : 13%
Adani Power : 12%
Adani Wilmar : 9%
Adani Green Energy : 18%
New Delhi Television : 13%
ACC Ltd : 13%
Ambuja Cements : 13%

Advertisment

आज के कारोबार में गौतम अडानी ग्रुप के शेयरों में भारी गिरावट देखने को मिल रही है. यूएस फेडरल प्रॉसेक्यूटर्स द्वारा अडानी ग्रुप के फाउंडर गौतम अदानी पर रिश्वतखोरी के आरोप दायर करने के बाद आज 21 नवंबर को अडानी ग्रुप शेयरों का हाल बुरा हो गया है.

ONGC से कॉरपोरेट इंफोटेक को मिला बड़ा कॉन्ट्रैक्ट

नोएडा की टेक्नोलॉजी सॉल्यूशन कंपनी कॉरपोरेट इंफोटेक प्राइवेट लिमिटेड को ऑयल एंड नेचुरल गैस कॉर्पोरेशन (ONGC) से 7 साल का कांट्रैक्ट मिला है. यह प्रोजेक्ट 98 करोड़ रुपये का है और इसमें ओएनजीसी का आईटी इंफ्रास्ट्रक्चर अपग्रेड किया जाएगा. इस काम को ‘पे-पर-यूज’ मॉडल पर किया जाएगा और यह सितंबर 2031 तक पूरा होगा. इस प्रोजेक्ट का मकसद ओएनजीसी के दिल्ली स्थित कॉर्पोरेट इंफोकॉम डेटा सेंटर और गुजरात के वडोदरा में डिजास्टर रिकवरी साइट पर आईटी हार्डवेयर सिस्टम को मजबूत करना है. CIPL का कहना है कि यह प्रोजेक्ट ओएनजीसी की डिजिटल क्षमताओं को बढ़ाने में मदद करेगा.

Dow Jones 140 अंक बढ़कर बंद 

बुधवार को अमेरिकी बाजार मिले जुले बंद हुए थे. बुधवार को Dow Jones Industrial में 140 अंकों की तेजी रही और यह 43408.47    के लेवल पर बंद हुआ. NASDAQ Composite में 21 अंकों की गिरावट रही और यह 18966.14 के लेवल पर बंद हुआ. जबकि S&P 500 इंडेक्‍स फ्लैट 5917.11 के लेवल पर बंद हुआ. 

एशियाई बाजारों में बिकवाली

आज के कारोबार में प्रमुख एशियाई बाजारों में बिकवाली है. एशिया की बात करें तो GIFT NIFTY में 0.82 फीसदी गिरावट है तो निक्‍केई 225 में 0.84 फीसदी कमजोरी दिख रही है. स्‍ट्रेट टाइम्‍स में 0.05 फीसदी बढ़त है तो हैंगसेंग में करीब 0.21 फीसदी और ताइवान वेटेड में 0.53 फीसदी कमजोरी नजर आ रही है. कोस्‍पी 0.21 फीसदी मजबूत हुआ है तो शंघाई कंपोजिट में 0.17 फीसदी कमजोरी दिख रही है.     

क्रूड 73.50 डॉलर के करीब

ब्रेंट क्रूड में हल्‍की रिकवरी दिख रही है. इंटरनेशनल मार्केट में क्रूड 0.30 फीसदी मजबूत होकर 73 डॉलर प्रति बैरल के आस पास ट्रेड कर रहा है. जबकि WTI क्रूड भी हल्‍की तेजी के साथ 69 डॉलर प्रति बैरल के करीब बना हुआ है. अमेरिकी डॉलर इंडेक्स 106.68 पर है तो अमेरिका में 10 साल की बॉन्ड यील्ड 4.40 फीसदी पर है. 

FII और DII डाटा

एनएसई पर उपलब्‍ध प्रोविजनल आंकड़ों के अनुसार 20 नवंबर 2024 को विदेशी पोर्टफोलियो निवेशक यानी FII नेट सेलर्स रहे और उन्‍होंने 3411.73 करोड़ रुपये के शेयर बेच दिए. वहीं घरेलू संस्‍थागत निवेशक इस दौरान नेट बायर्स रहे और उन्‍होंने 20 नवंबर 2024 को 2783.89 करोड़ रुपये के शेयर खरीदे.

F&O बैन में स्‍टॉक

आज 21 नवंबर 2024 को एनएसई पर  F&O बैन के तहत स्‍टॉक में Aarti Industries, Aditya Birla Fashion and Retail, GNFC, Granules India, Hindustan Copper और Indraprastha Gas शामिल हैं. एनएसई के अनुसार इन सिक्‍योरिटीज में डेरिवेटिव कांट्रैक्‍ट मार्केट-वाइड पोजिशन लिमिट का 95 फीसदी पार कर गए हैं और उन्हें स्टॉक एक्सचेंज के बैन पीरियड में रखा गया है.

Stock Market Dow Jones Industrial Nifty Sensex