scorecardresearch

Stock Market : निफ्टी 25,001 पर बंद, सेंसेक्स 455 अंक मजबूत, M&M; टॉप गेनर, ETERNAL में भारी गिरावट

Share Market : मिले जुले ग्लोबल संकेतों के बीच घरेलू शेयर बाजार में आज जोरदार खरीदारी रही है. सेंसेक्स (Sensex) आज करीब 450 अंकों की बढ़त देखने को मिली है. जबकि निफ्टी (Nifty) आज 25,000 के पार निकलकर बंद हुआ है.

Share Market : मिले जुले ग्लोबल संकेतों के बीच घरेलू शेयर बाजार में आज जोरदार खरीदारी रही है. सेंसेक्स (Sensex) आज करीब 450 अंकों की बढ़त देखने को मिली है. जबकि निफ्टी (Nifty) आज 25,000 के पार निकलकर बंद हुआ है.

author-image
Sushil Tripathi
एडिट
New Update
sebi, sebi news, stock market new rules, intraday trading, share market news, sensex, nifty, market regulator

Stock Market News : शेयर बाजार और इकोनॉमी से जुड़ी महत्वपूर्ण हर खबर का फुल अपडेट. (Pixabay)

Share Market Updates Today : मिले जुले ग्लोबल संकेतों के बीच घरेलू शेयर बाजार (Stock Market) में आज जोरदार खरीदारी रही है. आज की ट्रेडिंग में सेंसेक्‍स और निफ्टी दोनों इंडेक्‍स मजबूत होकर हरे निशान में बंद हुए हैं. सेंसेक्स (Sensex) आज करीब 450 अंकों की बढ़त देखने को मिली है. जबकि निफ्टी (Nifty) आज 25,000 के पार निकलकर बंद हुआ है. प्रमुख इंडेक्स की बात करें तो आज निफ्टी पर बैंक, फाइनेंशियल, मेटल, आटो, एफएमसीजी, आईटी, फार्मा और रियल्टी इंडेक्स हरे निशान में बंद हुए हैं.

फिलहाल सेंसेक्‍स में 455 अंकों की बढ़त देखने को मिली है और यह 82,176.45 के लेवल पर बंद हुआ है. जबकि निफ्टी में 148 अंकों की बढ़त देखने को मिली है और यह 25,001 के लेवल पर बंद हुआ है. आज सेंसेक्स 30 के 22 शेयर हरे निशान में हैं तो 8 लाल निशान में बंद हुए हैं. आज के टॉप गेनर्स में M&M, NESTLEIND, HCLTECH, TATAMOTORS, ITC शामिल हैं. जबकि ETERNAL, ULTRACEMCO, POWERGRID, SUNPHARMA टॉप लूजर्स में शामिल रहे हैं.

Stock Market News : लार्जकैप शेयरों में खरीदारी

Advertisment

publive-image

Stock Market News : क्रूड 65 डॉलर के करीब

ब्रेंट क्रूड में हल्‍की बढ़त देखने को मिल रही है. इंटरनेशनल मार्केट में क्रूड 0.09 फीसदी मजबूत होकर 64.84 डॉलर प्रति बैरल पर ट्रेड कर रहा है. जबकि WTI क्रूड भी मामूली बढ़त के साथ 61.58 डॉलर प्रति बैरल पर है. डॉलर इंडेक्स 99 डॉलर के नीचे फिसलकर 98.93 के लेवल पर ट्रेड कर रहा है. जबकि अमेरिका की 10 साल की बॉन्ड यील्ड फिसलकर 4.50 फीसदी के आस पास है. 

Stock Market News : F&O बैन में स्‍टॉक

आज 23 मई 2025 को एनएसई पर F&O बैन के तहत लिस्‍ट में Chambal Fertilisers and Chemicals, Hindustan Copper, Dixon Technologies, Manappuram Finance, RBL Bank, Titagarh Rail Systems शामिल हैं. एनएसई के अनुसार जिन सिक्‍योरिटीज में डेरिवेटिव कांट्रैक्‍ट मार्केट वाइड पोजिशन लिमिट का 95 फीसदी पार कर जाता है, उन्हें स्टॉक एक्सचेंज के बैन पीरियड में रखा जाता है.

Stock Market News : FII और DII डाटा

एनएसई पर उपलब्‍ध प्रोविजनल आंकड़ों के अनुसार 23 मई 2025 को विदेशी पोर्टफोलियो निवेशक यानी FII नेट बायर्स रहे थे और उन्‍होंने 1,794.59 करोड़ रुपये के शेयर खरीदे. वहीं घरेलू संस्‍थागत निवेशक इस दौरान नेट बायर्स रहे और उन्‍होंने 22 मई 2025 को 299.78 करोड़ रुपये के शेयर खरीदे थे.

Stock Market News : Dow Jones 256 अंक टूटकर बंद

शुक्रवार को अमेरिकी बाजार गिरारवट पर बंद हुए थे. हालांकि आज स्‍टॉक फ्यूचर्स में बढ़त दिख रही है. शुक्रवार को Dow Jones Industrial में 256 अंकों की गिरावट रही और यह 41,603.07 के लेवल पर बंद हुआ था. NASDAQ Composite में 189 अंकों की कमजोरी देखने को मिली और यह 18,737.21 के लेवल पर बंद हुआ था. जबकि S&P 500 इंडेक्‍स 39 अंक टूटकर 5,802.82 के लेवल पर बंद हुआ. 

Stock Market Live : एशियाई बाजारों में मिला जुला रुख

आज के कारोबार में प्रमुख एशियाई बाजारों में मिला जुला रुख देखने को मिल रहा है. एशिया की बात करें तो GIFT NIFTY में 0.22 फीसदी तेजी है तो निक्‍केई 225 में 0.45 फीसदी बढ़त नजर आ रही है. स्‍ट्रेट टाइम्‍स में 0.26 फीसदी गिरावट है तो हैंगसेंग करीब 0.34 फीसदी कमजोर हुआ है. ताइवान वेटेड में 0.08 फीसदी कमजोरी दिख रही है. कोस्‍पी में 1.52 फीसदी बढ़त है तो शंघाई कंपोजिट में 0.31 फीसदी तेजी दिख रही है.

Dow Jones Industrial Nifty Sensex Stock Market