scorecardresearch

Stock Market: सेंसेक्स 305 अंक बढ़कर बंद, निफ्टी 22194 पर, TATAMOTORS टॉप गेनर, BAJFINANCE टॉप लूजर

Stock Market Update: भारतीय बाजारों के लिए ग्लोबल मार्केट्स से संकेत कमजोर नजर आ रहे हैं. सोमवार को प्रमुख अमेरिकी बाजारों में कमजोरी देखने को मिली है. वहीं आज ज्यादातर एशियाई बाजार भी लाल निशान में दिख रहे हैं.

Stock Market Update: भारतीय बाजारों के लिए ग्लोबल मार्केट्स से संकेत कमजोर नजर आ रहे हैं. सोमवार को प्रमुख अमेरिकी बाजारों में कमजोरी देखने को मिली है. वहीं आज ज्यादातर एशियाई बाजार भी लाल निशान में दिख रहे हैं.

author-image
Sushil Tripathi
New Update
Stock Market News Today Updates

Stock Market News: सोमवार को Dow Jones Industrial में 62 अंकों की गिरारवट रही और यह 39,069.23 के लेवल पर बंद हुआ. (Pixabay)

Stock Market Update Today: कमजोर ग्‍लोबल संकेतों के बीच घरेलू शेयर बाजार में आज खरीदारी देखने को मिली है. आज के कारोबार में सेंसेक्स (Sensex) और निफ्टी (Nifty) दोनों इंडेक्स मजबूत होकर बंद हुए हैं. सेंसेक्स में 300 अंकों से ज्यादा बढ़त रही है, तो निफ्टी 22200 के करीब बंद हुआ है. आज ट्रेडिंग में ज्यादातर सेक्टर में खरीदारी देखने को मिली है. आज निफ्टी पर बैंक, आटो, आईटी, मेटल, फार्मा और रियल्टी इंडेक्‍स हरे निशान में बंद हुए हैं. जबकि फाइनेंशियल, एफएमसीजी इंडेक्स लाल निशान में बंद हुए हैं. फिलहाल सेंसेक्स में 305 अंकों की बढ़त रही है और यह 730953 के लेवल पर बंद हुआ है. जबकि निफ्टी 72 अंक बढ़कर 22194 के लेवल पर बंद हुआ है. आज के टॉप गेनर्स में TATAMOTORS, TCS, INDUSINDBK, SUNPHARMA, JSWSTEEL शामिल हैं. जबकि टॉप लूजर्स में BAJFINANCE, SBI, BAJAJFINSV, AXISBANK, NTPC, TECHM शामिल हैं.

FII और DII डाटा

एनएसई के प्रोविजनल आंकड़ों के अनुसार, विदेशी संस्थागत निवेशक (FIIs) 26 फरवरी 2024 को नेट सेलर्स रहे और उन्होंने 285.15 करोड़ रुपये के शेयर बेचे. जबकि घरेलू संस्थागत निवेशक (DIIs) भी नेट सेलर्स रहे और उन्होंने 26 फरवरी को 5.33 करोड़ रुपये के शेयर बेचे.

Advertisment

NSE पर F&O बैन के तहत स्टॉक

एनएसई ने 27 फरवरी के लिए एफएंडओ बैन लिस्ट में Aditya Birla Fashion & Retail, Balrampur Chini Mills, Canara Bank, SAIL और Zee Entertainment Enterprises को बरकरार रखा है. जबकि shok Leyland, Biocon, GMR Airports Infrastructure, GNFC, Hindustan Copper, Piramal Enterprises, PVR INOX और RBL Bank को इस लिस्ट से हटा दिया है. एफएंडओ सेगमेंट के तहत बैन सिक्योरिटीज में वे कंपनियां शामिल हैं, जहां डेरिवेटिव कांट्रैक्ट मार्केट-वाइड पोजिशन लिमिट का 95 फीसदी पार कर जाते हैं.

अमेरिकी बाजारों में गिरावट

सोमवार को अमेरिकी बाजारों में गिरावट देखने को मिली है. सोमवार को Dow Jones Industrial में 62 अंकों की गिरारवट रही और यह 39,069.23 के लेवल पर बंद हुआ.    NASDAQ Composite में 21 अंकों की कमजोरी रही और यह 15,976.25 के लेवल पर बंद हुआ. जबकि S&P 500 इंडेक्स करीब 19 अंक टूटकर 5,069.53 के लेवल पर बंद हुआ.

एशियाई बाजारों में बिकवाली

आज के कारोबार में ज्‍यादातर एशियाई बाजारों में गिरावट देखने को मिल रही है. GIFT निफ्टी में 0.19 फीसदी कमजोरी दिख रही है ते निक्‍केई 225 में 0.10 फीसदी गिरावट है. स्‍ट्रेट टाइम्‍स में 0.91 फीसदी और हैंगसेंग में 0.48 फीसदी कमजोरी नजर आ रही है. ताइवान वेटेड में 0.61 फीसदी तो कोस्‍पी में 0.35 फीसदी कमजोरी नजर आ रही है. वहीं शंघाई कंपोजिट में 0.51 फीसदी बढ़त है.

क्रूड 82 डॉलर के करीब

क्रूड  की कीमतों में एक बार फिर मजबूती लौटी है. इंटरनेशनल मार्केट में ब्रेंट क्रूड 82 डॉलर प्रति बैरल के पार ट्रेड कर रहा है. जबकि WTI क्रूड भी 77.50 डॉलर प्रति बैरल पर कारोबार कर रहा है. डॉलर इंडेक्स 104 के नीचे बना हुआ है, अमेरिका की 10 साल की बॉन्ड यील्ड भी 4.28 फीसदी के आस पास है.

Stock Market Dow Jones Industrial Nifty Sensex