scorecardresearch

Stock Market : दिवाली के पहले बाजार में खरीदारी, सेंसेक्स 364 अंक बढ़कर बंद, निफ्टी 24456 पर, SBI टॉप गेनर, SBI टॉप गेनर

Share Market Updates : दिवाली के पहले धनतेरस के दिन घरेलू शेयर बाजार में आज बिकवाली देखने को मिल रही है. आज के कारोबार में सेंसेक्स और निफ्टी दोनों इंडेक्स लाल निशान में ट्रेड कर रहे हैं.

Share Market Updates : दिवाली के पहले धनतेरस के दिन घरेलू शेयर बाजार में आज बिकवाली देखने को मिल रही है. आज के कारोबार में सेंसेक्स और निफ्टी दोनों इंडेक्स लाल निशान में ट्रेड कर रहे हैं.

author-image
Sushil Tripathi
New Update
stock market, BSE, NSE, Sensex, Nifty, share market full updates today

Stock Market News : आज के कारोबार में सेंसेक्स में 226 अंकों की कमजोरी है और यह 79779 के लेवल पर ट्रेड कर रहा है. (Pixabay)

Stock Market Updates Today : दिवाली के पहले धनतेरस के दिन घरेलू शेयर बाजार में आज खरीदारी देखने को मिली है. आज के कारोबार में सेंसेक्स और निफ्टी दोनों इंडेक्स हरे निशान में बंद हुए हैं. आज निफ्टी (Nifty) मजबूत होकर 24450 के पार निकलकर बंद हुआ है. वहीं सेंसेक्स (Sensex) में आज 350 अंकों से ज्यादा की बढ़त देखने को मिली है. आज निफ्टी पर बैंक, फाइनेंशियल, मेटल और रियल्टी इंडेक्स हरे निशान में बंद हुए हैं. जबकि आटो, एफएमसीजी, आईटी, फार्मा इंडेक्स लाल निशान में बंद हुए हैं. आज के कारोबार में सेंसेक्स में 364 अंकों की मजबूती देखने को मिली है और यह 80369 के लेवल पर बंद हुआ है. जबकि निफ्टी में 117 अंकों की बढ़त देखने को मिली और यह 24456 के लेवल पर बंद हुआ है. आज के टॉप गेनर्स में SBI, ICICIBANK, NTPC, BAJAJFINSV, ADANIPORTS शामिल हैं. जबकि टॉप लूजर्स में MARUTI, TATAMOTORS, SUNPHARMA, INDUSINDBK, BHARTIARTL शामिल हैं.

मारुति सुजुकी का मुनाफा घटा

देश की प्रमुख कार कंपनी मारुति सुजुकी इंडिया (एमएसआई) का चालू वित्त वर्ष 2024-25 की सितंबर में समाप्त दूसरी तिमाही का मुनाफा सालाना आधार पर 18 फीसदी घटकर 3,102 करोड़ रुपये रह गया है. कंपनी ने पिछले वित्त वर्ष 2023-24 की दूसरी तिमाही में 3,786 करोड़ रुपये का मुनाफा कमाया था. शेयर बाजारों को भेजी सूचना में कंपनी ने कहा कि तिमाही के दौरान उसकी परिचालन आय बढ़कर 37,449 करोड़ रुपये हो गई, जो इससे पिछले वित्त वर्ष की इसी तिमाही में 37,339 करोड़ रुपये थी.

Advertisment

अडानी पोर्ट्स का मुनाफा 2413.54 करोड़ रुपये

अडानी पोर्ट्स एंड स्पेशल इकनॉमिक जोन (एपीएसईजेड) का मुनाफा चालू वित्त वर्ष की जुलाई-सितंबर की दूसरी तिमाही में 37 फीसदी बढ़कर 2,413.54 करोड़ रुपये रहा है. मुख्य रूप से आमदनी बढ़ने से कंपनी का लाभ बढ़ा है. पिछले वित्त वर्ष 2023-24 की इसी तिमाही में कंपनी को 1762 करोड़ रुपये का मुनाफा हुआ था. अडानी पोर्ट्स की कुल आय सितंबर, 2024 को समाप्त तिमाही में बढ़कर 7,372.37 करोड़ रुपये रही जो एक साल पहले इसी तिमाही में 6,951.86 करोड़ रुपये थी.

केनरा बैंक का मुनाफा 11% बढ़ा

सार्वजनिक क्षेत्र के लेंडर केनरा बैंक का चालू वित्त वर्ष 2024-25 की दूसरी तिमाही में मुनाफा 11 फीसदी बढ़कर 4,015 करोड़ रुपये रहा. बेंगलुरु स्थित बैंक का पिछले वित्त वर्ष 2023-24 की दूसरी तिमाही में मुनाफा 3,606 करोड़ रुपये रहा था. केनरा बैंक ने शेयर बाजार को दी सूचना में कहा, समीक्षाधीन तिमाही में उसकी कुल आय बढ़कर 34,721 करोड़ रुपये हो गई, जबकि पिछले वर्ष इसी तिमाही में यह 31,472 करोड़ रुपये थी.

Swiggy IPO 

ऑनलाइन फूड डिलीवर करने वाली कंपनी स्विगी का आईपीओ  6 नवंबर 2024 से 8 नवंबर 2024 के बीच खुला रहेगा. कंपनी ने आईपीओ के लिए प्राइस बैंड 371 से 390 रुपये प्रति शेयर तय किया है. रिपोर्ट के अनुसार स्विगी का टारगेट आईपीओ के जरिए 1.35 बिलियन डॉलर (लगभग 11,700 करोड़ रुपये) तक जुटाना है. एंकर निवेशकों के लिए यह IPO एक दिन पहले 5 नवंबर को खुलेगा. बता दें कि स्विगी में प्रॉसस (Prosus) और सॉफ्टबैंक (Softbank) जैसी दिग्‍गज इन्‍वेस्‍टमेंट फर्म्‍स ने निवेश कर रखा है, जो इस IPO में अपनी हिस्‍सेदारी बेच सकती है.

क्रूड 72 डॉलर के नीचे

ब्रेंट क्रूड में गिरावट देखने को मिली है. इंटरनेशनल मार्केट में क्रूड 72 डॉलर प्रति बैरल के नीचे फिसल गया है. जबकि WTI क्रूड 68 डॉलर प्रति बैरल नीचे ट्रेड कर रहा है. ईरान और इजरायल के बीच चल रहे तनाव के बावजूद क्रूड में नरमी आई है. डॉलर इंडेक्स 104.25 के ऊपर बना हुआ है. वहीं अमेरिका की 10 साल की बॉन्ड यील्ड 4.25 फीसदी के आस पास है.

FII और DII डाटा

एनएसई पर उपलब्‍ध प्रोविजनल आंकड़ों के अनुसार 28 अक्‍टूबर 2024 को विदेशी पोर्टफोलियो निवेशक यानी FII नेट सेलर्स रहे और उन्‍होंने 3228.08 करोड़ रुपये के शेयर बेच दिए. वहीं घरेलू संस्‍थागत निवेशक इस दौरान नेट बायर्स रहे और उन्‍होंने 28 अक्‍टूबर 2024 को 1400.85 करोड़ रुपये के शेयर खरीदे.

एनएसई पर F&O बैन लिस्‍ट

आज 29 अक्‍टूबर 2024 को एनएसई पर F&O बैन के तहत स्‍टॉक लिस्‍ट में Dixon Technologies, Escorts Kubota, IDFC First Bank, Indiamart Intermesh, L&T Finance, Manappuram Finance, Punjab National Bank और RBL Bank शामिल हैं.

Dow Jones 273 अंक बढ़कर बंद 

सोमवार को अमेरिकी बाजार बढ़त पर बंद हुए. सोमवार को Dow Jones Industrial में 273 अंकों की तेजी रही और यह 42387.57 के लेवल पर बंद हुआ. NASDAQ Composite में 49 अंकों की तेजी रही और यह 18,567.19 के लेवल पर बंद हुआ. जबकि S&P 500 इंडेक्‍स 15 अंक बढ़कर 5823.52 के लेवल पर बंद हुआ. 

एशियाई बाजारों में मिक्‍स्‍ड ट्रेंड

आज के कारोबार में प्रमुख एशियाई बाजारों में मिक्‍स्‍ड ट्रेंड देखने को मिल रहा है. एशिया की बात करें तो GIFT NIFTY में -0.16 फीसदी गिरावट है तो निक्‍केई 225 में 0.55 फीसदी बढ़त है. स्‍ट्रेट टाइम्‍स में 0.28 फीसदी कमजोरी नजर आ रही है तो हैंगसेंग करीब 0.98 फीसदी मजबूत हुआ है. ताइवान वेटेड में 1.89 फीसदी गिरावट है, जबकि कोस्‍पी करीब 0.25 फीसदी और शंघाई कंपोजिट 0.04 फीसदी कमजोर दिख रहा है. 

Stock Market Dow Jones Industrial Nifty Sensex