scorecardresearch

Stock Market : बाजार में मची भगदड़ से निवेशकों के डूबे 9.5 लाख करोड़, सेंसेक्स 1769 अंक टूटकर बंद, निफ्टी 25250 पर

Share Market Today : इजरायल और ईरान के बीच जंग बढ़ने की आशंका की आशंका से शेयर बाजारों में भारी गिरावट रही है. आज के कारोबार में सेंसेक्स और निफ्टी में भारी बिकवाली देखने को मिली है.

Share Market Today : इजरायल और ईरान के बीच जंग बढ़ने की आशंका की आशंका से शेयर बाजारों में भारी गिरावट रही है. आज के कारोबार में सेंसेक्स और निफ्टी में भारी बिकवाली देखने को मिली है.

author-image
Sushil Tripathi
New Update
stock market, BSE, NSE, Sensex, Nifty, share market full updates today

stock Market News : आज के कारोबार में सेंसेक्स में 1769 अंकों की गिरावट दिखी है और यह 82,497 के लेवल पर बंद हुआ. (Pixabay)

Stock Market Updates Today : इजरायल और ईरान के बीच जंग बढ़ने की आशंका की आशंका से शेयर बाजारों में भारी गिरावट रही है. आज के कारोबार में सेंसेक्स और निफ्टी में भारी बिकवाली देखने को मिली है. आज निफ्टी (Nifty) करीब 550 अंक कमजोर होकर 25250 के करीब बंद हुआ है. वहीं सेंसेक्स (Sensex) में 1750 अंकों से ज्यादा कमजोरी देखने को मिली है. इन सबके बीच निवेशकों के आज 9.5 लाख करोड़ रुपये से ज्यादा डूब गए. आज बीएसई लिस्टेड कंपनियों की मार्केट कैप 4,65,25,830.96 करोड़ रुपये पर बंद हुआ. जबकि 1 अक्टूबर को यह 4,74,86,463.65 करोड़ रुपये पर बंद हुआ था. 

आज निफ्टी पर बैंक, फाइनेंशियल, आटो, आईटी, एफएमसीजी, मेटल, फार्मा और रियल्टी इंडेक्स लाल निशान में बंद हुए हैं. फिलहाल आज के कारोबार में सेंसेक्स में 1769 अंकों की गिरावट दिखी है और यह 82,497 के लेवल पर बंद हुआ है. जबकि निफ्टी में 547 अंकों की गिरावट रही है और यह 25,250 के लेवल पर बंद हुआ है. आज के टॉप गेनर्स में JSWSTEEL, TATASTEEL शामिल हैं. जबकि टॉप लूजर्स में LT, RELIANCE, AXISBANK, ASIANPAINT, TATAMOTORS, BAJFINANCE शामिल हैं.

Advertisment

KRN Heat Exchanger Listing

केआरएन हीट एक्सचेंजर का आईपीओ निवेशकों के लिए रिटर्न मशीन साबित हुआ है. आज कंपनी का स्टॉक बीएसई पर 470 रुपये के भाव पर लिस्ट हुआ है, जबकि आईपीओ प्राइस 220 रुपये था. इस लिहाज से शेयर ने अपने डेब्यू पर निवेशकों को 114 फीसदी या प्रति शेयर 250 रुपये का रिटर्न दे दिया है.

Dabur India News

कंपनी ने अपनी तिमाही अपडेट में कहा है कि देश भर में बाढ़ और बारिश की वजह से दूसरी तिमाही में उपभोक्ता खरीद पर निगेटिव असर दिख सकता है. इसमें भी खासतौर पर बेवरेज कैटेगरी ज्यादा प्रभावित होगी. कंपनी को कंसोलिडेटेड रेवेन्यू में गिरावट की आशंका है.

Marico News

कंपनी के घरेलू कारोबार ने सितंबर तिमाही में सुधार दिखाते हुए मिड सिंगल डिजिट की वॉल्यूम ग्रोथ दर्ज की है. इंटरनेशनल बिजनेस में कॉन्सटैंट करेंसी टर्म में लो-टीन ग्रोथ देखने को मिली है.

Mankind Pharma News

भारतीय प्रतिस्पर्धा आयोग (सीसीआई) ने मैनकाइंड फार्मा द्वारा 13,630 करोड़ रुपये में भारत सीरम एंड वैक्सीन के प्रस्तावित अधिग्रहण को मंजूरी दे दी. मैनकाइंड अपनी सहायक कंपनियों के जरिये सक्रिय फार्मास्युटिकल सामग्री (एपीआई), फार्मास्युटिकल इंटरमीडिएरीज और फार्मास्युटिकल उत्पादों के निर्माण और बिक्री में भी शामिल है.

ग्‍लोबल संकेत कमजोर

घरेलू शेयर बाजार के लिए आज ग्‍लोबल संकेत कमजोर नजर आ रहे हैं. आज के कारोबार में प्रमुख एशियाई बाजारों में बिकवाली देखने को मिल रही है. वहीं इसके पहले बुधवार को अमेरिकी बाजार बढ़त पर बंद हुए थे. बुधवार को Dow Jones Industrial में 40 अंकों की बढ़त रही और यह 42196.52 के लेवल पर बंद हुआ. NASDAQ Composite में 15 अंकों की तेजी रही और यह 17925.12 के लेवल पर बंद हुआ. जबकि S&P 500 इंडेक्‍स करीब 1 अंक की मामूली बढ़त के साथ 5709.54 के लेवल पर बंद हुआ. आज अमेरिकी फ्यचूर्स में सुस्ती दिख रही है.

एशिया की बात करें तो GIFT NIFTY करीब 0.25 फीसदी टूट गया है, जबकि निक्‍केई 225 में 2.19 फीसदी गिरावट है. स्‍ट्रेट टाइम्‍स में 0.08 फीसदीर और हैंगसेंग में 3.75 फीसदी कमजोरी नजर आ रही है. सेट कंपोजिट में 0.56 फीसदी कमजोरी जनर आ रही है तो जकार्ता कंपोजिट में 0.62 फीसदी कमजोरी नजर आ रही है. 

क्रूड 75 डॉलर प्रति बैरल के करीब

मिडिल ईस्‍ट में तनाव बढ़ने से ब्रेंट क्रूड में तेजी देखने को मिली है. इंटरनेशनल मार्केट में क्रूड 75 डॉलर प्रति बैरल के करीब ट्रेड कर रहा है. जबकि WTI क्रूड भी 71 डॉलर प्रति बैरल के पार ट्रेड कर रहा है.

FII और DII डाटा

एनएसई पर उपलब्‍ध प्रोविजनल आंकड़ों के अनुसार 1 अक्‍टूबर 2024 को विदेशी पोर्टफोलियो निवेशक यानी FII नेट सेलर्स रहे. उन्‍होंने मंगलवार को 5579.35 करोड़ रुपये के शेयर बेच दिए. जबकि इस दौरान घरेलू संस्‍थागत निवेशक यानी DII नेट बायर्स रहे और उन्‍होंने 4609.55 करोड़ रुपये के शेयर खरीदे. 

F&O बैन लिस्‍ट

आज 3 अक्‍टूबर 2024 को एनएसई पर एफएंडओ बैन लिस्‍ट के तहत स्‍टॉक में Birlasoft, Bandhan Bank, Hindustan Copper और RBL Bank शामिल हैं.

Stock Market Dow Jones Industrial Nifty Sensex