scorecardresearch

Stock Market : इजरायल-ईरान जंग की आशंका से दहला बाजार, सेंसेक्स 707 अंक टूटकर बंद, निफ्टी 25050 पर, टॉप लूजर्स में M&M;

Share Market Updates Today : इजरायल और ईरान के बीच जंग बढ़ने की आशंका की आशंका से शेयर बाजारों में आज भी गिरावट रही है. आज के कारोबार में सेंसेक्स और निफ्टी में बिकवाली रही है.

Share Market Updates Today : इजरायल और ईरान के बीच जंग बढ़ने की आशंका की आशंका से शेयर बाजारों में आज भी गिरावट रही है. आज के कारोबार में सेंसेक्स और निफ्टी में बिकवाली रही है.

author-image
Sushil Tripathi
New Update
stock market holiday, stock market shut today on Eid-ul-Fitr, Eid, BSE Holiday, NSE Holiday

Stock Market News : आज के कारोबार में सेंसेक्स में 707 अंकों की गिरावट रही है और यह 81,790 के लेवल पर बंद हुआ. (Pixabay)

Stock Market Updates Today : इजरायल और ईरान के बीच जंग बढ़ने की आशंका की आशंका से शेयर बाजारों में आज भी गिरावट रही है. आज के कारोबार में सेंसेक्स और निफ्टी में बिकवाली रही है. आज निफ्टी (Nifty) कमजोर होकर 25050 के करीब आ गया है. वहीं सेंसेक्स (Sensex) में करीब 700 अंकों की गिरावट देखने को मिली है. इसके पहले गुरूवार को बाजार की भारी बिकवाली में निवेशकों के करीब 9.5 लाख करोड़ रुपये से डूबे थे. गुरूवार को सेंसेक्स में 1769 और निफ्टी में 547 अंकों की गिरावट रही थी.

आज निफ्टी पर बैंक, फाइनेंशियल, आटो, मेटल, फार्मा, आईटी, एफएमसीजी और रियल्टी इंडेक्स लाल निशान में बंद हुए हैं. फिलहाल आज के कारोबार में सेंसेक्स में 707 अंकों की गिरावट रही है और यह 81,790 के लेवल पर बंद हुआ है. जबकि निफ्टी में 200 अंकों की गिरावट रही है और यह 25,050 के लेवल पर बंद हुआ है. आज के टॉप गेनर्स में INFY, TATAMOTORS, TECHM, AXISBANK, TCS शामिल हैं. जबकि टॉप लूजर्स में M&M, BAJFINANCE, ASIANPAINT, NESTLEIND, BHARTIARTL, ULTRACEMCO शामिल हैं.

Diffusion Engineers लिस्टिंग 

Advertisment

डिफ्यूजन इंजीनियर्स का इनीशियल पब्लिक ऑफरिंग (IPO) निवेशकों के लिए मुनाफे की डील साबित हुआ है. कंपनी का स्टॉक आज बीएसई पर 188 रुपये पर लिस्ट हुआ, जबकि आईपीओ प्राइस 168 रुपये था. वहीं इंट्राडे में यह मजबूत होकर 197 रुपये पर पहुंच गया. यानी आईपीओ में शेयर पाने वाले निवेशकों को 17 फीसदी मुनाफा हो चुका है. यह आईपीओ 26 सितंबर से 30 सितंबर तक खुला था और इसे 114.50 गुना सब्सक्रिप्शन मिला था.

HDFC Bank News

मॉर्गन स्टैनले और सिटीग्रुप ने निजी क्षेत्र के एचडीएफसी बैंक के 755 करोड़ रुपये से अधिक के शेयर खरीदे. ये शेयर खुले बाजार में सौदों के जरिए लिए गए. बीएसई पर उपलब्ध थोक सौदों के आंकड़ों के अनुसार, न्यूयॉर्क मुख्यालय वाली वित्तीय सेवा कंपनी मॉर्गन स्टैनले और सिटीग्रुप ने अपनी इकाइयों के जरिये एचडीएफसी बैंक के 43.75 लाख शेयर खरीदे. शेयर 1,726.29 रुपये प्रति शेयर के भाव पर लिए गए. 

Bank of Baroda News

सितंबर 2024 को समाप्त तिमाही में बैंक ने 25.06 लाख करोड़ रुपये का वैश्विक कारोबार दर्ज किया, जो पिछले वर्ष की समान अवधि की तुलना में 10.23 फीसदी की ग्रोथ दिखाता है. तिमाही के दौरान ग्‍लोबल डिपॉजिट सालाना आधार पर 9.11 फीसदी बढ़कर 13.63 लाख करोड़ रुपये हो गई, जबकि एडवांस 11.60 फीसदी बढ़कर 11.43 लाख करोड़ रुपये हो गया. घरेलू डिपॉजिट सालाना आधार पर 7.14 फीसदी बढ़कर 11.50 लाख करोड़ रुपये और एडवांस 12.51 फीसदी बढ़कर 9.39 लाख करोड़ रुपये हो गया.

Bajaj Finance News

सितंबर 2024 तिमाही में कस्‍टमर फ्रेंचाइजी तेजी से बढ़कर 92.09 मिलियन हो गया, जबकि सितंबर 2023 तिमाही में यह 76.56 मिलियन था. वित्त वर्ष 2025 की दूसरी तिमाही में एसेट अंडर मैनेजमेंट (एयूएम) 29 फीसदी बढ़कर 3,73,900 करोड़ रुपये हो गया, जबकि बुक किए गए नए लोन 14% बढ़कर 9.69 मिलियन हो गए. डिपॉजिट बुक 21% बढ़कर 66,100 करोड़ रुपये हो गई. सितंबर 2024 तक नेट लिक्विडिटी सरप्‍लस 20,100 करोड़ रुपये था.

Avenue Supermarts News

डीमार्ट के ऑपरेटर एवेन्‍यू सुपरमार्ट ने सितंबर 2024 तिमाही के लिए 14,050.32 करोड़ रुपये का स्टैंडअलोन रेवेन्‍यू दर्ज किया, जो पिछले साल की इसी अवधि में 12,307.72 करोड़ रुपये की तुलना में 14.2 फीसदी अधिक है. सितंबर 2024 तक कंपनी के कुल स्‍टोर्स की संख्या 377 थी.

ग्‍लोबल संकेत मिले जुले

घरेलू शेयर बाजार के लिए आज ग्‍लोबल संकेत मिले जुले नजर आ रहे हें. आज के कारोबार में प्रमुख एशियाई बाजारों में खरीदारी देखने को मिल रही है. वहीं इसके पहले गुरूवार को अमेरिकी बाजार गिरावट पर बंद हुए थे. गुरूवार को Dow Jones Industrial में 185 अंकों की गिरावट रही और यह 42011.59 के लेवल पर बंद हुआ. NASDAQ Composite में 7 अंकों की हल्‍की गिरावट रही और यह 17918.48 के लेवल पर बंद हुआ. जबकि S&P 500 इंडेक्‍स करीब 10 अंक टूटकर 5699.94 के लेवल पर बंद हुआ. 

एशियाई बाजारों की बात करें तो GIFT NIFTY में 0.35 फीसदी कमजोरी है तो निक्‍केई 225 में 0.47 फीसदी की तेजी नजर आ रही है. स्‍ट्रेट टाइम्‍स में 0.20 फीसदी की बढ़त है तो हैंगसेंग में करीब 1.56 फीसदी की तेजी दिख रही है. ताइवान वेटेड 0.10 फीसदी कमजोर दिख रहा है तो कोस्‍पी में 0.54 फीसदी की बढ़त नजर आ रही है. 

क्रूड 77 डॉलर प्रति बैरल के पार

इजरायल और ईरान के बीच बढ़ती टेंशन ने ब्रेंट क्रूड की कीमतों में तेजी ला दी है. इंटरनेशनल मार्केट में क्रूड 78 डॉलर प्रति बैरल के करीब ट्रेड कर रहा है. जबकि WTI क्रूड 73.80 डॉलर प्रति बैरल के आस पास ट्रेड कर रहा है. दोनों में ही 8 फीसदी की वीकली तेजी देखने को मिली है. डॉलर इंडेक्स 101.88 पर है, अमेरिका की 10 साल की बॉन्ड यील्ड भी हल्की मजबूत होकर 3.84% पर है.

F&O बैन के तहत स्‍टॉक

आज 4 अक्‍टूबर 2024 को एनएसई पर एफएंडओ बैन के तहत स्‍टॉक लिस्‍ट में Granules India, Manappuram Finance, Bandhan Bank, Birlasoft, Hindustan Copper और RBL Bank शामिल हैं.

FII और DII डाटा

एनएसई पर उपलब्‍ध प्रोविजनल डाटा के अनुसार 3 अक्‍टूबर 2024 को विदेशी पोर्टफोलियो निवेशक (FII) नेट सेलर्स रहे और उन्‍होंने 15243.27 करोड़ रुपये के शेयर बेच दिए. वहीं इस दौरान घरेलू संस्‍थागत निवेशक (DII) नेट बायर्स रहे और उन्‍होंने 3 अक्‍टूबर 2024 को 12913.96 करोड़ रुपये के शेयर खरीदे. 

Nifty Sensex Israel and Iran Tension Stock Market Crude Oil Prices