scorecardresearch

Stock Market : US इलेक्शन के चलते बाजार अलर्ट, सेंसेक्स और निफ्टी में फ्लैट ट्रेडिंग, Tata Steel टॉप गेनर, Airtel टॉप लूजर

Share Market Today : शेयर बाजार में आज 5 नवंबर 2024 को फ्लैट ट्रेडिंग देखने को मिल रही है. अमेरिका में आज राष्ट्रपति चुनावों के लिए वोटिंग होनी है, उसके पहले दुनिया भर के बाजार सतर्क नजर आ रहे हैं.

Share Market Today : शेयर बाजार में आज 5 नवंबर 2024 को फ्लैट ट्रेडिंग देखने को मिल रही है. अमेरिका में आज राष्ट्रपति चुनावों के लिए वोटिंग होनी है, उसके पहले दुनिया भर के बाजार सतर्क नजर आ रहे हैं.

author-image
Sushil Tripathi
New Update
stock market holiday, stock market shut today on Eid-ul-Fitr, Eid, BSE Holiday, NSE Holiday

Stock Market News : आज कारोबार में सेंसेक्स में 85 अंकों की गिरावट देखने को मिल रही है और यह 78698 के लेवल पर ट्रेड कर रहा है. (Pixabay)

Stock Market Updates Today : शेयर बाजार में आज 5 नवंबर 2024 को फ्लैट ट्रेडिंग देखने को मिल रही है. अमेरिका में आज राष्ट्रपति चुनावों के लिए वोटिंग होनी है, उसके पहले दुनिया भर के बाजार सतर्क नजर आ रहे हैं. आज निफ्टी (Nifty) अप डाउन के बीच 24000 के करीब है. वहीं सेंसेक्स (Sensex) में आज करीब 100 अंकों की गिरावट देखने को मिल रही है. आज निफ्टी पर बैंक, फाइनेंशियल और रियल्टी इंडेक्स लाल निशान में ट्रेड कर रहे हैं. जबकि एफएमसीजी, ऑटो, आईटी, फार्मा और मेटल इंडेक्स हरे निशान में हैं. आज के कारोबार में सेंसेक्स में 85 अंकों की गिरावट देखने को मिल रही है और यह 78,698 के लेवल पर ट्रेड कर रहा है. जबकि निफ्टी में 2 अंकों की बढ़त देखने को मिल रही है और यह 23997 के लेवल पर ट्रेड कर रहा है. आज के टॉप गेनर्स में TATASTEEL, JSWSTEEL, NTPC, HCLTECH शामिल हैं. जबकि टॉप लूजर्स में BHARTIARTL, RELIANCE, HDFCBANK, TITAN शामिल हैं.

Afcons Infrastructure

गोल्डमैन सैक्स फंड्स, ज्यूपिटर इंडिया फंड्स ने 25 लाख शेयर खरीदे, नोमुरा फंड्स आयरलैंड नोमुरा फंड्स आयरलैंड इंडिया इक्विटी फंड ने 18.44 लाख शेयर और नोमुरा इंडिया इन्वेस्टमेंट फंड मदर फंड ने 31 लाख शेयर खरीदे हैं.

Advertisment

रेमंड का मुनाफा घटकर 59 करोड़

रेमंड लिमिटेड का चालू वित्त वर्ष की सितंबर में समाप्त दूसरी तिमाही का मुनाफा 63 फीसदी घटकर 59.01 करोड़ रुपये रह गया है. एक साल पहले इसी अवधि में कंपनी का शुद्ध लाभ 161.16 करोड़ रुपये रहा था. कंपनी की कुल आय बढ़कर 1,100.70 करोड़ रुपये हो गई. पिछले साल की इसी अवधि में यह आंकड़ा 512.35 करोड़ रुपये था. 

Dow Jones 258 अंक टूटकर बंद

सोमवार को अमेरिकी बाजार बड़ी गिरावट पर बंद हुए. सोमवार को Dow Jones Industrial में 258 अंकों की गिरावट देखने को मिली और यह 41794.60 के लेवल पर बंद हुआ. NASDAQ Composite में 60 अंकों की गिरावट रही और यह 18179.98 के लेवल पर बंद हुआ. जबकि S&P 500 इंडेक्‍स करीब 16 अंक टूटकर 5712.69 के लेवल पर बंद हुआ. अमेरिका में आज राष्ट्रपति चुनावों के लिए वोटिंग होनी है, उसके पहले दुनिया भर के बाजार सतर्क नजर आ रहे हैं.

एशियाई बाजारों में खरीदारी

आज के कारोबार में प्रमुख एशियाई बाजारों में खरीदारी देखने को मिल रही है. एशिया की बात करें तो GIFT NIFTY में 0.19 फीसदी बढ़त नजर आ रही है तो निक्‍केई 225 में 1.09 फीसदी की तेजी है. स्‍ट्रेट टाइम्‍स में 0.19 फीसदी गिरावट है तो हैंगसेंग करीब 0.56 फीसदी मजबूत हुआ है.  ताइवान वेटेड में 0.27 फीसदी बढ़त है तो कोस्‍पी करीब 0.24 फीसदी कमजोर हुआ है. जबकि शंघाई कंपोजिट में 1.34 फीसदी बढ़त है. 

क्रूड 75 डॉलर प्रति बैरल के पार

ब्रेंट क्रूड की कीमतों में तेजी है. इंटरनेशनल मार्केट में क्रूड मजबूत होकर 75 डॉलर प्रति बैरल के पार ट्रेड कर रहा है.  वहीं WTI क्रूड 71.54 डॉलर प्रति बैरल के आस-पास ट्रेड कर रहा है. अमेरिकी की 10 साल की बॉन्ड यील्ड हल्‍की गिरावट के साथ 4.30 फीसदी के आस पास है. जबकि अमेरिकी डॉलर इंडेक्स 104 के लेवल के नीचे बना हुआ है. 

FII और DII डाटा

एनएसई पर उपलब्‍ध प्रोविजनल आंकड़ों के अनुसार 4 नवंबर 2024 को विदेशी पोर्टफोलियो निवेशक यानी FII नेट सेलर्स रहे और उन्‍होंने 4329.79 करोड़ रुपये के शेयर बेच दिए. वहीं घरेलू संस्‍थागत निवेशक इस दौरान नेट बायर्स रहे और उन्‍होंने 4 नवंबर 2024 को 2936.08 करोड़ रुपये के शेयर खरीदे.

4 नवंबर को रही थी भारी गिरावट 

सोमवार यानी 4 नवंबर को शेयर बाजार में भारी गिरावट रही थी. सोमवार के कारोबार में सेंसेक्स में 942 अंकों की गिरावट देखने को मिली और यह 78,782 के लेवल पर बंद हुआ. जबकि निफ्टी में 309 अंकों की कमजोरी देखने को मिली और यह 23995 के लेवल पर बंद हुआ. निफ्टी पर बैंक, फाइनेंशियल, एफएमसीजी, ऑटो, आईटी, फार्मा, मेटल और रियल्टी इंडेक्स लाल निशान में बंद हुए थे. टॉप गेनर्स में M&M, TECHM, SBI, HCLTECH शामिल रहे. जबकि टॉप लूजर्स में ADANIPORTS, RELIANCE, SUNPHARMA, BAJAJFINSV, NTPC, TATAMOTORS शामिल रहे.

Stock Market Dow Jones Industrial Nifty Sensex