scorecardresearch

Stock Market : मिडिल ईस्ट का टेंशन बाजार पर भारी, सेंसेक्स 638 अंक टूटकर बंद, निफ्टी 24796 पर, ADANIPORTS टॉप लूजर

Share Market Today Updates : शेयर बाजार में आज लगातार छठें दिन गिरावट देखने को मिली है. आज के कारोबार में सेंसेक्स और निफ्टी दोनों इंडेक्स में खासी गिरावट देखने को मिली है. हालांकि आज बाजार की शुरूआत पॉजिटिव हुई थी.

Share Market Today Updates : शेयर बाजार में आज लगातार छठें दिन गिरावट देखने को मिली है. आज के कारोबार में सेंसेक्स और निफ्टी दोनों इंडेक्स में खासी गिरावट देखने को मिली है. हालांकि आज बाजार की शुरूआत पॉजिटिव हुई थी.

author-image
Sushil Tripathi
एडिट
New Update
stock market, BSE, NSE, Sensex, Nifty, share market full updates today

Stock Market News : आज के कारोबार में सेंसेक्स में 638 अंकों की गिरावट रही है और यह 81,050 के लेवल पर बंद हुआ. (Pixabay)

Stock Market Updates Today : शेयर बाजार में आज लगातार छठें दिन गिरावट देखने को मिली है. आज के कारोबार में सेंसेक्स और निफ्टी दोनों इंडेक्स में खासी गिरावट देखने को मिली है. आज निफ्टी (Nifty) कमजोर होकर 24800 के करीब बंद हुआ है. वहीं सेंसेक्स (Sensex) में करीब 650 अंकों की गिरावट देखने को मिली है. हालांकि आज बाजार की शुरूआत पॉजिटिव हुई थी.  इसके पहले शुक्रवार को बाजार में भारी बिकवाली दिखी थी. सेंसेक्स में 700 अंकों से ज्यादा गिरावट रही तो निफ्टी भी 200 अंक अूट गया था. 

आज निफ्टी पर बैंक, फाइनेंशियल, आटो, फार्मा, मेटल, एफएमसीजी और रियल्टी इंडेक्स लाल निशान में बंद हुए हैं. जबकि आईटी इंडेक्स हरे निशान में बंद हुआ है. फिलहाल आज के कारोबार में सेंसेक्स में 638 अंकों की गिरावट रही है और यह 81,050 के लेवल पर बंद हुआ है. जबकि निफ्टी में 219 अंकों की कमजोरी देखने को मिली है और यह 24796 के लेवल पर बंद हुआ है. आज के टॉप गेनर्स में ITC, BHARTIARTL, M&M, BAJFINANCE, INFY शामिल हैं. जबकि टॉप लूजर्स में ADANIPORTS, NTPC, SBI, POWERGRID, AXISBANK, TITAN शामिल हैं.

Advertisment

Gold, Silver Prices Outlook

बीते हफ्ते रिकॉर्ड हाई बनाने के बाद सोना इस हफ्ते भी चमक सकता है. वहीं चांदी की कीमतों में भी तेजी आने की उम्मीद है. फेस्टिव डिमांड के अलावा मिडिल ईस्ट में बढ़ रहे जियोपॉलिटिकल टेंशन के चलते इन कीमती धातुओं को सपोर्ट मिलने की उम्मीद है. जानकारों का मानना है कि इस हफ्ते यानी 7 अक्टूबर से 11 अक्टूबर 2024 के दौरान सोने की कीमतों 73000 रुपये से 78000 रुपये प्रति 10 ग्राम के रेंज में रह सकती हैं. वहीं चांदी के भी 91000 रुपये से 96000 रुपये प्रति किलो की रेंज में रहने की उम्मीद है.

Titan Company News

टाइटन कंपनी के ज्‍वैलरी बिजनेस में 26 फीसदी की ग्रोथ रही. गोल्‍ड इंपोर्ट पर कस्‍टम ड्यूटी में कटौती के बाद कंज्‍यूमर डिमांड में बढ़ोतरी के कारण ज्‍वैलरी बिजनेस में सुधार देखा गया. सभी ब्रांड में एनालॉग और प्रीमियमाइजेशन में 25 फीसदी की ग्रोथ से घड़ियों और पहनने योग्य वस्तुओं के रेवेन्‍यू में 19 फीसदी की बढ़ोतरी हुई. आईकेयर बिजनेस का प्रदर्शन नरम बना हुआ है. उभरते बिजनेस में 14 फीसदी की ग्रोथ हुई, तनीरा और सुगंध और फैशन सेग्‍मेंट में 11 फीसदी और 17 फीसदी की ग्रोथ हुई.  

AU SFB News 

एयू स्मॉल फाइनेंस बैंक ने इस साल का अपना सबसे बड़ा शॉपिंग फेस्टिवल ‘एयू हार्ट टू कार्ट’ लॉन्च किया है. 3 नवंबर, 2024 तक चलने वाला यह फेस्टिव कैंपेन बैंकिंग सेवाओं और शॉपिंग कैटेगरीज में खास डील दे रहा है. इस फेस्टिव सीजन में ग्राहक क्रेडिट और डेबिट कार्ड पर विशेष छूट, गिफ्ट वाउचर, फिक्स्ड रिवॉर्ड और मर्चेंट ईएमआई ऑफर का लाभ ले सकते हैं. साथ ही, चालू खाते, लॉकर और फिक्स्ड डिपॉजिट (एफडी) जैसी अतिरिक्त बैंकिंग सर्विसेज का लाभ उठा सकते हैं. कार्डधारक इलेक्ट्रॉनिक्स, ट्रैवेल (यात्रा), खरीदारी, डाइनिंग, मनोरंजन सहित कई अन्य श्रेणियों पर एक लाख रुपये तक की बचत का लाभ उठा सकते हैं.

अमेरिकी बाजारों में रही थी तेजी

शुक्रवार को अमेरिकी बाजारों में मजबूती देखने को मिली थी. शुक्रवार को Dow Jones Industrial में 341 अंकों की तेजी रही और यह 42352.75 के लेवल पर बंद हुआ. NASDAQ Composite में 219 अंकों की बढ़त रही और यह 18137.85 के लेवल पर बंद हुआ. जबकि S&P 500 इंडेक्स करीब 51 अंक बढ़कर 5751.07 के लेवल पर बंद हुआ. 

एशियाई बाजारों में खरीदारी

आज के कारोबार में प्रमुख एशियाई बाजारों में खरीदारी देखने को मिल रही है. आज GIFT NIFTY में 0.26 फीसदी तेजी है तो निक्केई 225 में 2.14 फीसदी की बढ़त नजर आ रही है. स्ट्रेट टाइम्स में 0.21 फीसदी तेजी है तो हैंगसेंग करीब 1.06 फीसदी मजबूत हुआ है. ताइवान वेटेड में 1.24 फीसदी की बढ़त नजर आ रही है तो शंघाई कंपोजिट करीब 1.07 फीसदी मजबूत हुआ है.

क्रूड 78 डॉलर के नीचे

ब्रेंट क्रूड में कुछ नरमी देखने को मिली है. इंटरनेशनल मार्केट में क्रूड 78 डॉलर प्रति बैरल के नीचे फिसलकर 77.80 डॉलर प्रति बैरल के आस-पास ट्रेड कर रहा है. जबकि WTI क्रूड भी 74 डॉलर प्रति बैरल पर ट्रेड कर रहा है. अमेरिका की 10 साल की बॉन्ड यील्ड 2 महीने की ऊंचाई पर पर पहुंच गई है, ये 4% के करीब है. जबकि डॉलर इंडेक्स 7 महीने की ऊंचाई 102.49 पर पहुंच गया है.

FII और DII डाटा

एनएसई पर उपलब्ध प्रोविजनल डाटा के अनुसार 4 अक्टूबर 2024 को विदेशी पोर्टफोलियो निवेश यानी FII नेट सेलर्स रहे और उन्होंने शुक्रवार को 9896.95 करोड़ रुपये के शेयर बेचे थे. जबकि इस दौरान घरेलू संस्थागत निवेशक यानी DII नेट बायर्स रहे और उन्होंने 4 अक्टूबर को 8905.08 करोड़ रुपये के शेयर खरीदे थे.

F&O बैन के तहत स्टॉक

आज 7 अक्टूबर 2024 को एनएसई पर एफएंडओ के तहत बैन स्टॉक की लिस्ट में GNFC, Bandhan Bank, Birlasoft, Granules India, Hindustan Copper, Manappuram Finance और RBL Bank शामिल हैं. 

Stock Market Dow Jones Industrial Nifty Sensex