/financial-express-hindi/media/post_banners/v2YdBXOuuxgihIv0ItFo.jpg)
Stock Market News Update: गुरुवार 8 अप्रैल सुबह SGX Nifty ग्रीन के चलते उम्मीद बनी कि डोमेस्टिक इक्विटीज तेजी के साथ खुलेगा और बाजार ने निराश भी नहीं किया. बीएसई सेंसेक्स और निफ्टी 50 ग्रीन सिग्नल के साथ खुले और शुरुआती कारोबार में ही सेंसेक्स 50 हजार और निफ्टी 14900 के पार चले गए. हालांकि बाजार अपनी बढ़त संभाल नहीं पाए और सेंसेक्स 50 हजार के नीचे और निफ्टी 14900 के नीचे बंद हुए.
सेंसेक्स एक कारोबारी दिन पहले के मुकाबले 84.45 प्वाइंट गिरकर 49,746.21 पर बंद हुए और निफ्टी एक दिन पहले के मुकाबले 54.75 प्वाइंट गिरकर 14,873.80 पर बंद हुए. सेंसेक्स पर लिस्टेड 30 स्टॉक्स में 15 में तेजी रही और 15 गिरावट के साथ बंद हुए. निफ्टी जेएसडब्ल्यू में 9.59 फीसदी की तेजी रही और इसके भाव 616.20 रुपये प्रति शेयर पहुंच गए. जनवरी-मार्च 2021 तिमाही में जिंदल स्टील के आउटपुट यानी उत्पादन में सालाना आधार पर 6 फीसदी की बढ़ोतरी के चलते निवेशकों के लिए निवेश आकर्षक हुआ. जिंदल स्टील का आउटपुट बढ़कर जनवरी-मार्च 2021 तिमाही में 41.9 लाख टन रहा.
सेंसेक्स पर इन शेयरों में रही तेजी और गिरावट
दिन भर के कारोबार में आज सेंसेक्स पर 15 स्टॉक्स में तेजी रही. इसमें सबसे अधिक तेजी ULTRACEMCO में करीब 4.24 फीसदी की तेजी आई और इसके भाव प्रति शेयर 7042.95 रुपये पर पहुंच गए. इसके बाद सबसे अधिक तेजी टाइटन (3.95 फीसदी ) और टेकएम (2.52 फीसदी) में रही. टाइटन के शेयर 1573.75 रुपये और टेकएम 1028.30 रुपये प्रति शेयर के भाव पर बंद हुए.
सेंसेक्स पर इंडसइंड के शेयरों में सबसे अधिक गिरावट रही और 1.07 फीसदी की गिरावट के साथ 935.35 रुपये प्रति शेयर के भाव पर बंद हुए. इसके बाद सबसे अधिक गिरावट ओएनजीसी और सनफार्मा में रही. ओएनजीसी 1.05 फीसदी की गिरावट के साथ 103.55 रुपये और सनफार्मा 1.05 फीसदी की गिरावट के साथ 614.30 रुपये प्रति शेयर के भाव पर बंद हुए.
निफ्टी पर इन शेयरों में रही तेजी और गिरावट
दिन भर के कारोबार में आज निफ्टी पर सबसे अधिक तेजी जेएसडब्ल्यू में रही. जेएसडब्ल्यू में 9.59 फीसदी की तेजी रही और इसके भाव 616.20 रुपये प्रति शेयर पहुंच गए. निफ्टी पर टाटा स्टील के शेयर 5.39 फीसदी की तेजी के साथ 922 रुपये और श्री सीमेंट के शेयर 4.79 फीसदी की तेजी के साथ 31,680 रुपये के भाव पर बंद हुए.
गिरावट वाले शेयरों की बात करें तो निफ्टी पर सनफार्मा में सबसे अधिक गिरावट रही और इसके शेयर 1.14 फीसदी की गिरावट के साथ 614 रुपये के भाव पर बंद हुए. इसके बाद सबसे अधिक गिरावट इंडसइंड बैंक और एसबीआई लाइफ में रही. इंडसइंड के शेयर 1.12 फीसदी की गिरावट के साथ 935 रुपये और एसबीआई लाइफ के शेयर 1.01 फीसदी की गिरावट के साथ 909.20 रुपये के भाव पर बंद हुए.