/financial-express-hindi/media/media_files/c4AxjqBdQdMTyFrchToH.jpg)
Stock Market News : आज के कारोबार में सेंसेक्स में 902 अंकों की तेजी देखने को मिली है और यह 80378 के लेवल पर बंद हुआ. (Pixabay)
Stock Market Updates Today : शेयर बाजार में आज 6 नवंबर 2024 को जमकर खरीदारी देखने को मिली है. आज के कारोबार में सेंसेक्स और निफ्टी दोनों इंडेक्स में तेजी रही है. आज निफ्टी (Nifty) मजबूत होकर 24500 के करीब पहुच गया है. वहीं सेंसेक्स (Sensex) में आज करीब 900 अंकों की तेजी देखने को मिली है. आज निफ्टी पर बैंक, फाइनेंशियल, एफएमसीजी, ऑटो, मेटल, आईटी, फार्मा और रियल्टी इंडेक्स हरे निशान में बंद हुए हैं. फिलहाल आज के कारोबार में सेंसेक्स में 902 अंकों की तेजी देखने को मिली है और यह 80378 के लेवल पर बंद हुआ है. जबकि निफ्टी में 271 अंकों की बढ़त देखने को मिली है और यह 24484 के लेवल पर बंद हुआ है. आज के टॉप गेनर्स में TCS, INFY, HCLTECH, TECHM, ADANIPORTS शामिल हैं. जबकि टॉप लूजर्स में TITAN, INDUSINDBK, HINDUNILVR, AXISBANK शामिल हैं.
Swiggy IPO खुला
ऑनलाइन फूड डिलीवर करने वाली कंपनी स्विगी (Swiggy IPO) का आईपीओ बुधवार यानी 6 नवंबर 2024 को सब्सक्रिप्शन के लिए खुल गया है. यह आईपीओ निवेश के लिए 8 नवंबर 2024 तक खुला रहेगा. आईपीओ के लिए प्राइस बैंड 371 से 390 रुपये प्रति शेयर है. आईपीओ का साइज 11327 करोड़ रुपये है. आईपीओ को लेकर टॉप ब्रोकरेज हाउस पॉजिटिव हैं और ज्यादातर ने आईपीओ में निवेश की सलाह दी है. फिलहाल स्विगी के आईपीओ को लेकर ग्रे मार्केट में सुस्ती दिख रही है. 13 नवंबर को शेयर की लिस्टिंग होगी.
Swiggy IPO : ब्रोकरेज हाउस की रेटिंग
एसबीआई सिक्योरिटीज : लंबी अवधि के लिए सब्सक्राइब करें
केआर चौकसे : सब्सक्राइब
बजाज ब्रोकिंग : लंबी अवधि के लिए सब्सक्राइब करें
अरिहंत कैपिटल : सिर्फ एग्रेसिव इन्वेस्टर्स सब्सक्राइब करें
आदित्य बिरला कैपिटल : अवॉएड
देवेन चौकसे : सब्सक्राइब
Dow Jones 427 अंक बढ़कर बंद
यूएस इलेक्शन वाले दिन यानी मंगलवार को अमेरिकी बाजारों में शानदार तेजी देखने को मिली. मंगलवार को Dow Jones Industrial में 427 अंकों की तेजी देखने को मिली और यह 42221.88 के लेवल पर बंद हुआ. NASDAQ Composite में 259 अंकों की बढ़त देखने को मिली और यह 18439.17 के लेवल पर बंद हुआ. जबकि S&P 500 इंडेक्स करीब 70 अंक बढ़कर 5782.76 के लेवल पर बंद हुआ.
एशियाई बाजारों में मिक्स्ड ट्रेंड
आज के कारोबार में प्रमुख एशियाई बाजारों में मिक्स्ड ट्रेंड देखने को मिल रहा है. एशिया की बातकरें तो GIFT NIFTY में 0.04 फीसदी कमजोरी दिख रही है तो निक्केई 225 में 2.20 फीसदी बढ़त है. स्ट्रेट टाइम्स में फ्लैट ट्रेडिंग है तो हैंगसेंग करीब 1.74 फीसदी कमजोर हुआ है. ताइवान वेटेड में 0.83 फीसदी तेजी है तो कोस्पी करीब 0.19 फीसदी कमजोर हुआ है. जबकि शंघाई कंपोजिट में 0.56 फीसदी तेजी दिख रही है.
क्रूड 75 डॉलर प्रति बैरल के नीचे
ब्रेंट क्रूड की कीमतों में हल्की गिरावट देखने को मिली है. इंटरनेशनल मार्केट में क्रूड कमजोरहोकर 75 डॉलर प्रति बैरल के नीचे 74.86 डॉलर पर ट्रेड कर रहा है. वहीं WTI क्रूड भी हल्की गिरावट के साथ 71.33 डॉलर प्रति बैरल के आस-पास ट्रेड कर रहा है. अमेरिकी की 10 साल की बॉन्ड यील्ड हल्की तेजी के साथ 4.28 फीसदी के आस पास है. जबकि अमेरिकी डॉलर इंडेक्स 104 के लेवल के करीब बना हुआ है.
FII और DII डाटा
एनएसई पर उपलब्ध प्रोविजनल आंकड़ों के अनुसार 5 नवंबर 2024 को विदेशी पोर्टफोलियो निवेशक यानी FII नेट सेलर्स रहे और उन्होंने 2569.41 करोड़ रुपये के शेयर बेच दिए. वहीं घरेलू संस्थागत निवेशक इस दौरान नेट बायर्स रहे और उन्होंने 5 नवंबर 2024 को 3030.96 करोड़ रुपये के शेयर खरीदे.