/financial-express-hindi/media/media_files/ERTIuqt6QWC1UXsvU3kN.jpg)
Stock Market News : शेयर बाजार और बिजनेस व इकोनॉमी की हर जरूरी खबर का फुल अपडेट. (Pixabay)
Share Market Updates Today : ब्लैक मंडे के बाद आज 8 अप्रैल 2025 को शेयर बाजार में जोरदार रिकवरी देखने को मिली है. आज के कारोबार में सेंसेक्स और निफ्टी दोनों प्रमुख इंडेक्स में रैली रही है. आज की ट्रेडिंग में सेंसेक्स (Sensex) करीब 1100 अंक मजबूत होकर बंद हुआ है. जबकि निफ्टी (Nifty) भी 22550 के करीब पहुंचकर बंद हुआ है. आज निफ्टी पर बैंक, फाइनेंशियल, आटो, आईटी, मेटल, फार्मा और रियल्टी समेत सभी प्रमुख इंडेक्स हरे निशान में बंद हुए हैं. घरेलू बाजार को चीन सहित दूसरे ग्लोबल बाजारों में रिकवरी से भी कुछ सपोर्ट मिला है.
फिलहाल सेंसेक्स में 1089 अंकों की तेजी देखने को मिली है और यह 74,227 के लेवल पर बंद हुआ है. जबकि निफ्टी में 374 अंकों की बढ़त देखने को मिली है और यह 22,536 के लेवल पर बंद हुआ है. आज के टॉप गेनर्स में TITAN, BAJFINANCE, LT, SBI, AXISBANK, BAJAJFINSV शामिल हैं. सेंसेक्स 30 के 29 शेयर हरे निशान में बंद हुए हैं. सिर्फ POWERGRID लाल निशान में रहा.
आज कैसे रहे ग्लोबल संकेत
घरेलू शेयर बाजार (Stock Market) के लिए आज भी ग्लोबल संकेत बेहतर रहे हैं. आज के कारोबार में कुछ प्रमुख एशियाई बाजारों में तेज रिकवरी देखने को मिली है. वहीं इसके पहले सोमवार को अमेरिकी बाजारों में भारी उतार चढ़ाव रहा है. सोमवार को Dow Jones Industrial में 349 अंकों की गिरावट देखने को मिली और यह 37,965.60 के लेवल पर बंद हुआ. NASDAQ Composite में 15 अंकों की बढ़त रही और यह 15,603.26 के लेवल पर बंद हुआ. जबकि S&P 500 इंडेक्स करीब 12 अंक टूटकर 5,062 के लेवल पर बंद हुआ है.
एशिया की बात करें तो GIFT NIFTY में 1.60 फीसदी तेजी है तो निक्केई 225 में 5.73 फीसदी की जोरदार तेजी रही है. हालांकि स्ट्रेट टाइम्स में 2.31 फीसदी गिरावट तो हैंगसेंग करीब 2.81 फीसदी मजबूत हुआ है. कोस्पी में 1.25 फीसदी बढ़त तो शंघाई कंपोजिट में 0.60 फीसदी की तेजी रही है. ताइवान वेटेड 4.81 फीसदी कमजोर हुआ है.
चीन में क्यों आई रिकवरी
सोमवार को बाजार में भारी गिरावट के बाद पीपुल्स बैंक ऑफ चाइना ने बाजार खुलने से पहले एक बयान में संकेत भेजा, जिसमें सॉवरेन फंड को शेयर खरीदने में मदद करने के लिए और अधिक फंड मुहैया कराने का वादा किया गया. वहीं चीन में नेशनल टीम के रूप में जाने जाने वाले स्टेट से जुड़े फंड्स के एक ग्रुप ने एसेट्स खरीदा.
टैरिफ पर बना हुआ है टेरर
टैरिफ को लेकर टेरर बना हुआ है. जिसके चलते सोमवार को अमेरिकी बाजारों में जबरदस्त उतार चढ़ाव देखने को मिला. सोमवार के कारोबार में पहले ऐसी खबरें आईं कि ट्रम्प टैरिफ को लेकर एक बार फिर दूसरे देशों से चर्चा कर सकते हैं और टैरिफ कुछ दिन टल सकता है. लेकिन बाद में फिर खबर आई कि ऐसा कुछ नहीं है. वहीं यूएस और चीन के बीच टैरिफ वार और बढ़ने का डर भी बढ़ता जा रहा है. इन सब खबरों के बीच सोमवार को अमेरिकी बाजारों में उतार चढ़ाव बना रहा.
क्रूड में तेज रिकवरी
ब्रेंट क्रूड में भी तेज रिकवरी देखने को मिल रही है. इंटरनेशनल मार्केट में क्रूड 1.44 फीसदी की बढ़त के साथ 65.14 डॉलर प्रति बैरल पर ट्रेड कर रहा है. जबकि WTI क्रूड 1.63 फीसदी की तेजी के साथ 61.69 डॉलर प्रति बैरल पर ट्रेड कर रहा है.
FII और DII डाटा
एनएसई पर उपलब्ध प्रोविजनल आंकड़ों के अनुसार 7 अप्रैल 2025 को विदेशी पोर्टफोलियो निवेशक यानी FII नेट सेलर्स रहे थे और उन्होंने 9,040.01 करोड़ रुपये के शेयर बेचे. वहीं घरेलू संस्थागत निवेशक इस दौरान नेट बायर्स रहे और उन्होंने 7 अप्रैल 2025 को 12,122.45 करोड़ रुपये के शेयर खरीदे थे.
F&O बैन में स्टॉक
आज 8 अप्रैल 2025 को एनएसई पर F&O बैन के तहत लिस्ट में Birlasoft, Hindustan Copper और Manappuram Finance शामिल है. एनएसई के अनुसार जिन सिक्योरिटीज में डेरिवेटिव कांट्रैक्ट मार्केट-वाइड पोजिशन लिमिट का 95 फीसदी पार कर जाता है, उन्हें स्टॉक एक्सचेंज के बैन पीरियड में रखा जाता है.
सोमवार को कैसा था बाजार का हाल
सोमवार 7 अप्रैल 2025 को घरेलू शेयर बाजार में भारी गिरावट देखने को मिली. सेंसेक्स (Sensex) में 2227 अंकों की गिरावट देखने को मिली और यह 72,138 के लेवल पर बंद हुआ. जबकि निफ्टी (Nifty) में 662 अंकों की गिरावट देखने को मिली और यह 22,242 के लेवल पर बंद हुआ. कारोबार में निफ्टी पर बैंक, फाइनेंशियल, आटो, आईटी, मेटल, फार्मा और रियल्टी समेत सभी प्रमुख इंडेक्स लाल निशान में बंद हुए. सोमवार के टॉप लूजर्स में TATASTEEL, TATAMOTORS, LT, KOTAKBANK, AXISBANK और M&M शामिल रहे हैं.
/financial-express-hindi/media/agency_attachments/PJD59wtzyQ2B4fdzFqpn.png)
Follow Us