scorecardresearch

Stock Market: हैवीवेट शेयरों में खरीदारी, सेंसेक्स 1047 अंक चढ़ा, निफ्टी 17287 पर बंद, HDFC-Titan टॉप गेनर्स

सेंसेक्स में 1047 अंकों की तेजी रही है और यह 57,863.93 के स्तर पर बंद हुआ है. जबकि निफ्टी 312 अंक बढ़कर 17287 के लेवल पर बंद हुआ है.

सेंसेक्स में 1047 अंकों की तेजी रही है और यह 57,863.93 के स्तर पर बंद हुआ है. जबकि निफ्टी 312 अंक बढ़कर 17287 के लेवल पर बंद हुआ है.

author-image
FE Online
New Update
Stock Market: हैवीवेट शेयरों में खरीदारी, सेंसेक्स 1047 अंक चढ़ा, निफ्टी 17287 पर बंद, HDFC-Titan टॉप गेनर्स

मजबूत ग्लोबल संकेतों के बीच सेंसेक्स और निफ्टी में शानदार तेती देखने को मिली है. (image: pixabay)

Stock Market Update Today: घरेलू बाजार के लिए ग्लोबल संकेत बेहतर रहे हैं. मजबूत ग्लोबल संकेतों के बीच सेंसेक्स और निफ्टी में शानदार तेती देखने को मिली है. आज सेंसेक्स 1000 अंकों से ज्यादा मजबूत हुआ है. जबकि निफ्टी भी 17300 के करीब पहुंचकर बंद हुआ. बुधवार को यूएस फेड ने साल 2018 के बाद पहली बार ब्याज दरों में 0.25 फीसदी का इजाफा किया है. हालांकि ये बात बाजार के लिए पहले से डिस्काउंटेड थी. अनुमान के मुताबिक ही ब्याज दरें बढ़ाए जाने से बाजारों में तेजी आई. फिलहाल सेंसेक्स में 1047 अंकों की तेजी रही है और यह 57,863.93 के स्तर पर बंद हुआ है. जबकि निफ्टी 312 अंक बढ़कर 17287 के लेवल पर बंद हुआ है. निफ्टी पर बैंक और फाइनेंशियल इंडेक्स में 2 फीसदी और 2.5 फीसदी के करीब मजबूती रही है. जबकि आटो इंडेक्स 2 फीसदी से ज्यादा मजबूत हुआ है. रियल्टी इंडेक्स में 3 फीसदी से ज्यादा तेजी रही. आईटी इंडेक्स लाल निशान में बंद हुआ है. फार्मा और एफएमसीजी शेयरों में भी खरीदारी रही है. सेंसेक्स 30 के 28 शेयर हरे निशान में ट्रेड कर रहे हैं. HDFC, TITAN, RELIANCE, KOTAKBANK, SUNPHARMA, TATASTEEL और MARUTI आज के टॉप गेनर्स में शामिल रहे हैं.


  • 13:35 (IST) 17 Mar 2022
    Gold में तेजी

    अमेरिका में ब्याज दरें बढ़ाए जाने के बाद सोने में तेजी है. इंटरनेशनल मार्केट में सोना 1935 डॉलर के पार चला गया है. यूएस फेड ने कहा है कि ब्याज दरें 2022 में 6 बार बढ़ सकती हैं. MCX पर भी सोना 51500 रुपए प्रति 10 ग्राम के पार निकल गया है. COMEX पर चांदी का भाव भी 25.50 डॉलर के करीब है. जबकि MCX पर चांदी का भाव 68300 रुपए प्रति किलो के पार दिख रहा है.


  • 13:33 (IST) 17 Mar 2022
    Coal India में निवेश की सलाह

    ब्रोकरेज हाउस जेपी मॉर्गन ने Coal India पर ओवरवेट रेटिंग दी है और शेयर का लक्ष्य 238 रुपये प्रति शेयर से बढ़ाकर 265 रुपये प्रति शेयर तय किया है. ब्रोकरेज का कहना है कि आने वाली तिमाहियों में कारोबार में मजबूती आने का अनुमान है. वहीं FY23-24 में 40-50% प्रीमियम पर ई-ऑक्शन भी संभव है. ब्रोकरेज ने कंपनी का EPS का अनुमान 7 फीसदी बढ़ाया है


  • 13:28 (IST) 17 Mar 2022
    लार्जकैप शेयरों में खरीदारी

    आज के कारोबार में लार्जकैप शेयरों में अच्छी खरीदारी देखने को मिल रही है. सेंसेक्स 30 के सभी शेयर मजबूत हुए हैं. HDFC ट्विंस के अलावा TITAN, ASIANPAINT, TATASTEEL, KOTAKBANK, MARUTI और HDFCBANK आज के टॉप गेनर्स में शामिल हैं.


  • 13:23 (IST) 17 Mar 2022
    Titan के शेयर में रिकॉर्ड तेजी

    राकेश झुनझुनवाला के पोर्टफोलियो में शामिल Titan Company के शेयरों में आज रिकॉर्ड तोड़ तेजी देखने को मिली है. कंपनी का शेयर इंट्राडे में 5 फीसदी के करीब मजबूत होकर 2720 रुपये के भाव पर पहुंच गया. यह आल टाइम हाई है. जबकि बुधवार को यह शेयर 2587 रुपये के भाव पर बंद हुआ था. इस साल अबतक की बात करें तो जहां बाजार की गिरावट में बहुत से शेयरों में कमजोरी आई है, Titan Company का शेयर मजबूती से डटा रहा है.


  • 11:48 (IST) 17 Mar 2022
    Star Health में निवेश की सलाह

    ब्रोकरेज हाउस मोतीलाल ओसवाल ने Star Health खरीदारी की सलाह देते हुए 750 रुपये का टारगेट दिया है. शेयर का करंट प्राइस 609 रुपये है, इस लिहाज से इसमें 23 फीसदी रिटर्न संभव है. राकेश झुनझुनवाला के पास कंपनी में 17.5 फीसदी हिस्सेदारी है. उनके पोर्टफोलियो में कंपनी के 100,753,935 शेयर हैं.


  • 10:48 (IST) 17 Mar 2022
    Paytm का टारगेट प्राइस घटा

    मैक्वायरी के एनालिस्ट सुरेश गणपति ने Paytm के शेयर पर टारगेट प्राइस में बड़ी कटौती करते हुए 450 रुपये कर दिया है. इसके पहले मैक्वायरी ने शेयर के लिए 900 रुपये से टारगेट घटाकर 700 रुपये किया था. जबकि उसके पहले भी ब्रोकरेज ने शेयर के लिए 1200 रुपये का टारगेट दिया था. ब्रोकरेज ने शेयर के लिए अंडरपरफॉर्म की रेटिंग बरकरार रखी है. और रेवेन्यू के अनुमान में किसी तरह का बदलाव नहीं किया है.


  • 09:33 (IST) 17 Mar 2022
    Voltas

    कंपनी आगे हाईली इंटरनेशनल (हांगकांग) के साथ एक ज्वॉइंट वेंचर बनाएगी, जो शंघाई हाईली (ग्रुप) कंपनी की पूर्ण स्वामित्व वाली सहायक कंपनी है. इस ज्वॉइंट वेंचर के साथ, कंपनी रूम एयर कंडीशनर के लिए इन्वर्टर कम्प्रेसर के डिजाइन, डेवलपमेंट, मैन्युफैक्चरिंग, मार्केटिंग, बिक्री और सेवा के व्यवसाय में एंगेज होगी.


  • 09:33 (IST) 17 Mar 2022
    SAIL

    SAIL कंपनी के बोर्ड आफ डायरेक्टर्स ने फाइनेंशियल ईयर 2022 के लिए 2.5 रुपए प्रति शेयर डिविडेंड को मंजूरी दे दी है. बोड्र मीटिंग 16 मार्च को हुई थी, जिसमें इस फाइनेंशियल के लिए दूसरा इंटरिम डिविडेंड मंजूर हुआ है. इसके पेमेंट के लिए कंपनी ने 29 मार्च को रिकॉर्ड डेट तय किया है.


  • 08:03 (IST) 17 Mar 2022
    NSE पर F&O के तहत बैन

    NSE पर F&O के तहत आज एक शेयर में ट्रेडिंग बैन रहेगी. आज के कारोबार में Balrampur Chini Mills में ट्रेडिंग नहीं होगी. जब किसी कंपनी के मार्केट वाइड पोजिशन लिमिट की 95 फीसदी सिक्योरिटीज क्रॉस हो जाती है तो उसके शेयर इस कटेगिरी में डाल दिए जाते हैं.


  • 08:01 (IST) 17 Mar 2022
    FII और DII डाटा

    बुधवार यानी 16 मार्च के कारोबार में फॉरेन इंस्टीट्यूशनल इन्वेस्टर्स (FIIs) ने 11 फरवरी के बाद पहली बार खरीदारी की है. FIIs ने बुधवार को बाजार में करीब 312 करोड़ रुपये निवेश किया. जबकि इस दौरान डोमेस्टिक इंस्टीट्यूशनल इन्वेस्टर्स (DIIs) ने भी बाजार में 772.55 करोड़ रुपये लगाए.


  • 07:59 (IST) 17 Mar 2022
    Crude 100 डॉलर के नीचे

    क्रूड 100 डॉलर के नीचे आया है जो बड़ी राहत है. इस महीने क्रूड का भाव 138 डॉलर प्रति बैरल तक पहुंच गया था. यूएस में 10 साल का बॉन्ड यील्ड 2019 के बाद सबसे ज्यादा है. निवेशकों की नजर रूस और यूक्रेन संकट और महंगाई पर भी टिकी हैं.


  • 07:57 (IST) 17 Mar 2022
    एशियाई बाजारों में खरीदारी

    आज एशियाई बाजारों में खरीदारी देखने को मिल रही है. SGX Nifty में आज 1.5 फीसदी तेजी देखने को मिल रही है. निक्केई 225 में 3 फीसदी और स्ट्रेट टाइम्स में 1.31 फीसदी की तेजी है. वहीं हेंगसेंग में 4.11 फीसदी की बढ़त नजर आ रही है. ताइवान वेटेड 2.44 फीसदी तो कोस्पी 1.69 फीसदी मजबूत दिख रहे हैं. शंघाई कंपोजिट में 1.34 फीसदी की तेजी है.


  • 07:57 (IST) 17 Mar 2022
    अमेरिकी बाजारों में तेजी

    ब्याज दरों में इजाफे के बाद भी प्रमुख अमेरिकी बाजारों में तेजी रही. बुधवार को Dow Jones में 519 अंकों की तेजी रही और यह 34,063 के स्तर पर बंद हुआ. S&P 500 इंडेक्स में 2.2 फीसदी बढ़त रही और यह 4357.86 के स्तर पर बंद हुआ. जबकि Nasdaq 3.7 फीसदी मजबूत होकर 13,436.55 के स्तर पर बंद हुआ.


  • 07:56 (IST) 17 Mar 2022
    US Federal Reserve ने बढ़ाई ब्याज दरें

    अमेरिकी फेडरल रिजर्व (US Federal Reserve) ने ब्याज दरों में 0.25 फीसदी की बढ़ोतरी की है. वहीं इस साल 6 बार और बढ़ोतरी का संकेत भी दिए हैं. अमेरिकी केंद्रीय बैंक ने 2018 के बाद पहली बार अपनी दर बढ़ाई हैं. फेडरल ओपन मार्केट कमेटी (एफओएमसी) की बैठक में लिए गए इस नए फैसले से साल के अंत तक यूएस फेड की नीति दर 1.75 फीसदी और 2 फीसदी के बीच होगी. चार दशकों में सबसे तेज इनफ्लेशन से निपटने के लिए फेड ने अभियान शुरू किया है, भले ही आर्थिक विकास के लिए जोखिम बढ़ गया हो. अनुमान है कि साल 2023 में मुख्य दरें 2.8 फीसदी तक पहुंच सकती हैं.


Us Fed Stock Market Nse Nifty Bse Sensex Bond Market